Current Affairs Quiz in Hindi 20 March 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 20 मार्च 2020 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके नॉलेज को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Current Affairs Quiz in Hindi 20 March 2020
Q.1- भारत के अगले जनगणना संपन्न होगी :
- 2020 में
- 2021 में
- 2022 में
- 2023 में
सही उत्तर देखें
उत्तर :b-2021 में- भारत में अगली जनगणना 2021 के 2 चरणों में संपन्न होगी, पहले चरण में 1 अप्रैल से लेकर 30 सितंबर 2020 तक चलेगा और दूसरे चरण में 9 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2021 तक पूरे देश में एक साथ चलेगा, पहले चरण में आवास से संबंधित लोगों की जानकारी जुटा एगी जाएगी एवं दूसरे चरण में जनसंख्या का , आपको बता दें की सन 2021 में होने वाली जनगणना पारंपरिक तरीके से पेपर और पेन के माध्यम से नहीं बल्कि मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी जिसमें गणनाकार डायरेक्ट डाटा को सर्वर पर अपलोड कर पाएगा
Q.2- हाल ही में किस राज्य ने अंगदान तथा प्रत्यारोपण में तमिलनाडु और तेलंगाना को पीछे छोड़ दिया है ?
- पंजाब
- महाराष्ट्र
- बिहार
- झारखंड
सही उत्तर देखें
उत्तर : उत्तर :b-महाराष्ट्र-हाल ही में महाराष्ट्र ने अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण के मामले में सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है आपको बता दें कि पुणे नागपुर औरंगाबाद अंगदान के क्षेत्र में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला एरिया है, अंग प्रत्यारोपण का मतलब यह है कि ऐसे व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो गई हो और सर्जरी के माध्यम से उस व्यक्ति का अंग दूसरे व्यक्ति में प्रत्यारोपित कर दिया जाए
Q.3- निम्नलिखित में से हाल ही में किसने इंडियन सुपर लीग 2019-20 का खिताब जीता है ?
- बेंगलुरू एफसी
- चेन्नई एफसी
- एटीके
- एफसी गोवा
सही उत्तर देखें
उत्तर :उत्तर :c-एटीके- इंडियन सुपर लीग 2019 के फाइनल मुकाबले में एटीके ने चेन्नई एफसी को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है इस फाइनल मैच में एटीके टीम ने चेन्नई एफसी को 3-1 से हराया आपको बता दें कि एटीके का तीसरा इंडियन सुपर लीग ख़िताब है, जिसमें कुल 16 टीमें भाग लेते हैं और इसका गठन सन् 2013 में किया गया था और इसके गठन का उद्देश्य फुटबॉल को प्रोत्साहित करना था और भारत में फुटबॉल गेम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए इसकी स्थापना की गई थी
Q.4- भारत में आयुध निर्माण दिवस मनाया जाता है ?
- 17 मार्च को
- 18 मार्च को
- मार्च माह के दूसरे बृहस्पतिवार को
- मार्च माह के दूसरे शुक्रवार को
सही उत्तर देखें
उत्तर :18 मार्च को- प्रतिवर्ष प्रत्येक 18 मार्च को भारत में आयुध निर्माण दिवस का आयोजन किया जाता है एस आयुध निर्माण दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जितने भी सेना के लिए अथवा देश की पुलिस के लिए हथियार तैयार किया जाए वह अपने देश में तैयार करने का इसका लक्ष्य है इसके माध्यम से विदेशों पर निर्भरता घटेगी और यदि भारत में यह हथियार विकसित किया जाता है तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी इसके लिए इस दिवस को पूरे देश में जगह-जगह रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी और आयुध दौड़ का आयोजन किया जाता है
Q.5- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा 17 मार्च 2020 को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस भारत में किस स्टेज पर पहुंच चुका है ?
- 1st Stage
- 2nd Stage
- 3rd stage
- 4th Stage
सही उत्तर देखें
उत्तर :b.2nd Stage- कोरोना वायरस भारत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा 17 मार्च को जारी जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस सेकंड स्टेज पर है, यदि यह संक्रमण समुदायों के माध्यम से यदि फैलता है तो यह थर्ड स्टेज में चला जाता है क्योंकि काफी भयावह होता है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को
Covid-19 का नाम दिया है स्वास्थ्य मंत्रालय ने
Covid-19 के लिए सपोर्ट हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी लांच की है यह हेल्पलाइन नंबर है – 011 24 30066 है जिसके माध्यम से यदि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस का इंफेक्शन है तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकता है जिसके माध्यम से उस संक्रमित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया की जाएंगी
Q.6- साल 2020 के लिए ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P ने भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत पर कर दिया है?
- 7.5%
- 3.4%
- 5.2%
- 6 %
सही उत्तर देखें
उत्तर :c.5.2%- ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भारत के आर्थिक विकास दर का अनुमान को घटाकर 5.2% कर दिया है
Q.7- भारत के किस राज्य सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मित्र तैनात करने की घोषणा की है ?
- उत्तर प्रदेश सरकार
- मध्य प्रदेश सरकार
- राजस्थान सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर :a.उत्तर प्रदेश सरकार – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मित्र तैनात करने की घोषणा की है यह तैनाती लोगों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए की जा रहे हैं
Q.8- किस राज्य सरकार ने हाल ही में sc-st कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण को हटा दिया है ?
- बिहार सरकार
- उत्तराखंड सरकार
- पंजाब सरकार
- दिल्ली सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर :b.उत्तराखंड सरकार – उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में एससी एसटी के कर्मचारियों को नौकरी में पदोन्नति में मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया है, इसके अलावा उत्तरप्रदेश सरकार ने पदोन्नति पर लगी रोक को भी हटा दिया
Q.9- निम्न में से किसे युगांडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
- बीके वशिष्ट
- रोहित श्रीवास्तव
- सचिन बंसल
- ए अजय कुमार
सही उत्तर देखें
उत्तर :d.ए अजय कुमार – अजय कुमार को युगांडा गणराज्य में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया वर्तमान समय में वह विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं और वे जल्द ही अपने कार्य भार को संभालेंगे आपको बता दें कि युगांडा अफ्रीका महाद्वीप के सबसे गरीब देशों में शामिल है और यहां की पूरी जनसंख्या का एक तिहाई लोग अंतरराष्ट्रीय गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं
Q.10- हाल ही में निम्नलिखित में से किस कंपनी ने भारत में DigiPivot नाम की सेवा शुरुआत की हैं ?
- गूगल
- फेसबुक
- ट्विटर
- माइक्रोसॉफ्ट
सही उत्तर देखें
उत्तर :a.गूगल- हाल ही में गूगल ने भारत में महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए DigiPivot नाम की सेवा की शुरुआत की है इसके पहले चरण में 200 महिलाओं को कौशल में बढ़ोतरी करने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु शुरू किए जाएंगे