Current Affairs Quiz in Hindi 20 January 2020 : सभी पाठको के लिए 20 January 2020 का Current Affairs Quiz दिया जा रहा है जो आपके आगामी परीक्षाओ जैसे UPSC, SSC, UPSSSC, IBPS, BANKING etc की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे, अतः पाठको से निवेदन है की आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमें निचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है |
Q.1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में किस ट्रस्ट का अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया है ?
- पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट के लिए
- राम मंदिर ट्रस्ट के लिए
- शिरडी साईं ट्रस्ट के लिए
- सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के लिए
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के लिए चयनित किया गया है. इस ट्रस्ट में गृह मंत्री अमित शाह भी सम्मिलित हैं.
इसके पहले इस ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में केशुभाई पटेल थे. इस ट्रस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के साथ – साथ कुल 6 लोग इस ट्रस्ट में सम्मिलित हैं
Q.2- भारत का पहला श्रम आंदोलन संग्रहालय किस राज्य/केंद्रशासित राज्य में लॉन्च किया जाएगा ?
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- केरल
- मुंबई
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. केरल – भारत का पहला श्रम आंदोलन संग्रहालय केरल राज्य में शुरू किया जाएगा. यह संग्रहालय श्रमिकों के संघर्ष एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं श्रमिकों के इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए यह संग्रहालय लांच किया जाएगा . इस संग्रहालय की कुल लागत 9.95 करोड रुपए है.
Q.3- हाल ही में “The Making of Aadhaar: World’s Largest Identity Platform” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
- शुभांकर वर्मा
- राम सेवक शर्मा
- रामनाथ शर्मा
- शशिकांत शर्मा
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. राम सेवक शर्मा –
UIDAI के पहले महानिदेशक रामसेवक वर्मा ने अपनी पुस्तक
“The Making of Aadhaar: World’s Largest Identity Platform” के नाम से एक किताब लिखे हैं. इस किताब में उन्होंने भारत के नागरिकों के लिए एक विशेष पहचान जिसे आधार कहते हैं.
इसमें उन्होंने आधार कार्ड के प्रणाली के कानूनी शासन और सामाजिक पहलुओं के बारे में तकनीकी विवरण सम्मिलित किए हैं
Q.4- हाल ही में भारत के द्वारा विकसित किए जा रहे ईरान के चाबहार बंदरगाह को कितने हार्वर क्रेन की आपूर्ति की गई है ?
- 2
- 3
- 4
- 5
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. 2– हाल ही में भारत के द्वारा विकसित किए जा रहे ईरान के चाबहार बंदरगाह को 2.5 करोड़ की लागत से दो मोबाइल हार्वर क्रेन की आपूर्ति की गई है.
इन दोनों क्रेन की मदद से बंदरगाह पर बिना किसी बाधा के माल को उतारने एवं चढ़ाने में काफी मदद मिलेगी एवं भारत में कोरोना की स्थिति में सुधार होने के बाद चाबहार बंदरगाह का तेजी से विकसित किया जाएगा। इन क्रेनों के लग जाने से चाबहार बंदरगाह के प्रबंधन के कार्य में तेज़ी आएगी
Q.5- इंटरनेशनल माइग्रेशन 2021 रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में किस देश के प्रवासियों की संख्या सबसे ज्यादा है ?
- भारत
- पाकिस्तान
- चीन
- बांग्लादेश
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. भारत – इंटरनेशनल माइग्रेशन 2021 के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में भारतीय प्रवासियों की संख्या सबसे अधिक है.सन 2020 के अनुसार भारत से बाहर रहने वाले लोगों की संख्या 18 मिलियन यानी 1.80 करोड़ है.
इसमें सबसे ज्यादा लोग संयुक्त अरब अमीरात लगभग 3.5 मिलियन एवं अमेरिका 2.7 मिलीयन और सऊदी अरब में 2.5 मिलियन रह रहे हैं .
इंटरनेशनल माइग्रेशन 2021 के अनुसार बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग ऑस्ट्रेलिया, कुवैत, कनाडा, कतर, ओमान और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में रहते हैं
Q.6- आरिफ मोहम्मद खान ने ‘वन स्कूल वन आईएस’ योजना का उद्घाटन किया है वह किस राज्य के राज्यपाल हैं ?
- तमिलनाडु
- केरल
- महाराष्ट्र
- उत्तर प्रदेश
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. केरल – हाल ही में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ‘वन स्कूल वन आई ए एस ‘ योजना का उद्घाटन किया है .
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के 10,000 प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े एवं कमजोर बच्चों को मुफ्त में प्रशासनिक सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग देने की सुविधा शुरू की है. यह योजना वेदिक इरुडेइट फाउंडेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत स्टार्ट किया गया है
Q.7- हाल ही में भारत के किस केंद्रीय मंत्री को हिंदी साहित्यकार गिल्ड, कनाडा द्वारा साहित्य गौरव सम्मान से नवाजा गया है ?
- श्री रामविलास पासवान
- श्री नरेन्द्र सिंह तोमर
- श्री थावर चंद गेहलोत
- रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ – हाल ही में भारत के केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को हिंदी साहित्यकार गिल्ड कनाडा द्वारा हिंदी साहित्य में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है.
यह पुरस्कार उन्हें भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया की उपस्थिति में कनाडा में दिया गया
Q.8- हाल ही में भारत सरकार ने किस दिन पराक्रम दिवस मनाने की घोषणा की है ?
- 20 जनवरी
- 21 जनवरी
- 22 जनवरी
- 23 जनवरी
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. 23 जनवरी – भारत सरकार ने 23 जनवरी को प्रतिवर्ष
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाए जाने की घोषणा की है.
इस दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में एवं उनके पराक्रम एवं बलिदान को याद करते हुए इस दिवस को भारत सरकार ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की घोषणा की है
Q.9- हाल ही में कोरोनावायरस की वैक्सीन कोवीशील्ड भारत सरकार से पाने वाला पहला देश कौन सा देश है ?
- बांग्लादेश
- पाकिस्तान
- अमेरिका
- मालदीव
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. मालदीव – हाल ही में भारत ने कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली खेप मालदीप को भेज दी है, भारत सरकार ने अपने पड़ोसी देश जैसे बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मालदीव, श्रीलंका, अफगानिस्तान एवं मॉरीशस को भी वैक्सीन देने की योजना बनाई है. इन सभी देशों की आबादी लगभग 45 लाख है .भारत सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है
Q.10- हाल ही में अमेरिका के ‘ओपन स्काई संधि’ से अलग होने के बाद किस देश ने भी इस संधि से वापस होने की घोषणा की है ?
- रूस
- नेपाल
- चीन
- भारत
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. रूस – हाल ही में अमेरिका के ओपन स्काई संधि से अलग होने के बाद रूस ने भी इस संधि से अलग होने की घोषणा कर दी है. इस संधि के अनुसार संधि सदस्य देशों की सीमाओं में सैन्य गतिविधियों की जांच के लिए गैर हथियार वाले निगरानी विमानों की उड़ान की अनुमति देती है.
अमेरिका के इस संधि से अलग होने के बाद रूस के सामरिक हितों पर गंभीर खतरा पैदा हो गया था. जिसकी वजह से रूस ने यह कदम उठाया
इसे भी पढ़ें-