Current Affairs Quiz in Hindi 19 November 2022

Current Affairs Quiz in Hindi 19 November 2022  :- Currentaffairgk.co.in  के सभी पाठकों के लिए भारत में 2022 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो UPSC, SSC, Bank, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे . अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

हर वर्ष ‘वर्ल्ड टॉयलेट डे’ कब मनाया जाता है?

  • 10 नवंबर
  • 19 नवंबर
  • 15 नवंबर
  • 12 नवंबर
Show Answer
19 नवंबर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में किस नाम का देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

  • प्रारंभ
  • सैनिक
  • कोबाल
  • सोवल
Show Answer
प्रारंभ

किसे पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल के रूप नियुक्त किया गया है?

  • डॉक्टर लीवी आनंद
  • डॉक्टर तीवी आनंद
  • डॉक्टर सीवी आनंद
  • डॉक्टर कीवी आनंद
Show Answer
डॉक्टर सीवी आनंद

“सेल स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता –2022” में हिंदी वर्ग का पहला पुरस्कार किसे दिया गया है?

  • केशव प्रसाद शर्मा
  • दानी प्रसाद शर्मा
  • अलोक प्रसाद शर्मा
  • आकाश प्रसाद शर्मा
Show Answer
दानी प्रसाद शर्मा (भिलाई)

अंतरराष्ट्रीय परिवार नियोजन सम्मेलन में किस देश को परिवार नियोजन की ‘राष्ट्र’ श्रेणी उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 से नवाजा गया है?

  • भारत
  • तेहरान
  • अमेरिका
  • जापान
Show Answer
भारत

34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 कहाँ पर की जाएगी?

  • जयपुर
  • मेरठ
  • लखनऊ
  • गोवा
Show Answer
लखनऊ

बासमती चावल का निर्यात करने वाली किस प्रमुख कंपनी को जलवायु पुरस्कार के लिए चुना है?

  • एलटी फूड्स
  • हेरिटेज फूड्स
  • ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज
  • केआरबीएल लिमिटेड
Show Answer
केआरबीएल लिमिटेड

किस पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया?

  • ऑमल अब्दुल्लाह
  • शेख अब्दुल्ला
  • मेहुबा मुफ़्ती
  • फारूक अब्दुल्ला
Show Answer
फारूक अब्दुल्ला

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.