Current Affairs Quiz in Hindi 19 March 2021 : Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 19 March 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस बैंक के ऊपर 2 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है ?
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- एसबीआई
- एचडीएफसी
- देना बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. एसबीआई – भारतीय रिजर्व बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कर्मचारियों को पेमेंट देते समय नियमन कानून का उल्लंघन किया. जिसकी वजह से यह जुर्माना लगाया गया है .
Q.2- भारत किस नदी के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बना रहा है ?
- गंगा नदी
- यमुना नदी
- कावेरी नदी
- चिनाब नदी
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. चिनाब नदी – भारत विश्व का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बना रहा है. यह ब्रिज इतना ऊंचा होगा कि उसके आगे पेरिस का एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा होगा. इस ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर है और इस ब्रिज की लागत 1250 करोड़ रुपए आई है. यह ब्रिज 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को सहने में सक्षम होगा
Q.3- जम्मू कश्मीर के किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल का निर्माण अपने अंतिम चरण में है ?
किशनगंगा नदी
चिनाब नदी
तवी नदी
डोडा नदी
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. चिनाब नदी –
Q.4- कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स का मुख्यालय कहाँ है?
- हैदराबाद
- बैंगलोर
- दिल्ली
- चेन्नई
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. हैदराबाद – कल्याणी राफेल एडवांस सिस्टम का मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है. कल्याणी राफेल एडवांस सिस्टम जो भारत के कल्याणी समूह और इजरायल के राफेल एडवांस सिस्टम के बीच एक संयुक्त उद्यम है.
Q.5- हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा फॉर्म बनाने की घोषणा की है ?
- फ्रांस
- चाइना
- भारत
- सिंगापुर
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. सिंगापुर– सिंगापुर में हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने का ऐलान किया है. सिंगापुर एशिया में सबसे बड़ी प्रति व्यक्ति कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में से एक माना जाता है. सिंगापुर का यह कदम काफी सराहनीय है जो कि अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने में आगे बढ़ रहा है. दुनिया के सबसे बड़े तैरते हुए सौर फार्म का निर्माण कर रहे सिंगापुर सरकार 2025 तक सौर ऊर्जा के उपयोग को 4 गुना बढ़ाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ा रहे हैं
Q.6- हाल ही में पंजाब के पटियाला में चल रहे हैं 24 वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की कितने मीटर दौड़ में धनलक्ष्मी ने गोल्ड मेडल हासिल किया ?
- 50 मीटर
- 100 मीटर
- 150 मीटर
- 200 मीटर
सही उत्तर देखें
उत्तर-b.100 मीटर– पंजाब के पटियाला में चल रहे 24 वे फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में धनलक्ष्मी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने फाइनल दौड़ में 11.39 सेकंड के समय में पूरा किया और पहले स्थान पर काबिज रहीं इसके अलावा दुती चंद 11. 58 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर काबिज रहीं
Q.7- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार जिन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया वह कौन थे ?
- प्रमोद कुमार मिश्रा
- नृपेंद्र मिश्रा
- पी के सिन्हा
- उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. पी के सिन्हा– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार पी के सिन्हा ने निजी वजहों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया।
Q.8- हाल ही में ऑडियो कैसेट के अविष्कारक कौन थे , जिनका हाल ही में निधन हो गया ?
- लांस वाल्डग्रुप
- लॉरेंस ओटिस ग्राहम
- नॉर्टन जस्टर
- लोउ ओटेन्स
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. लोउ ओटेन्स– ऑडियो कैसेट टेप के डच आविष्कारक, लोउ ओटेन्स का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने वर्ष 1960 के दशक में कैसेट की स्थापना की थी
Q.9- ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन हाल ही में किसे बनाया गया?
- सत्येंद्र कुमार जैन
- डॉ. हर्षवर्धन
- प्रकाश जावड़ेकर
- रविशंकर प्रसाद
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. डॉ. हर्षवर्धन– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया है. स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में हर्षवर्धन जुलाई 2021 को अपना पद संभालेंगे
Q.10- हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाला सबसे युवा भारतीय बन गया है?
- संजय कुमार
- प्रणय हारे
- श्रीकांत किन्दम्बी
- बी साईं प्रणीत
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. प्रणय हारे– 19 वर्षीय प्रणय हारे ने हाल ही में इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं
इसे भी पढ़ें-
Like this:
Like Loading...