Current Affairs Quiz in Hindi 18 March 2021 : Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 18 March 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- यूएई के अलावा भारत को सबसे ज्यादा तेल आपूर्ति करने वाला दूसरा कौन सा देश बन गया है?
- अमेरिका
- फ्रांस
- जापान
- इराक
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. अमेरिका – भारत विश्व का सबसे बड़ा तीसरा तेल आयातक देश है. सऊदी अरब को पीछे छोड़ कर अमेरिका अब भारत को सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है, भारत ने तेल आपूर्ति के लिए तेल उत्पादक देशों से बार-बार आपूर्ति बढ़ाने की अपील की. जिससे कि वैश्विक आर्थिक सुधार में मदद मिल सके
Q.2- भारत की संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत किशोर की उम्र 18 वर्ष से घटाकर कितने वर्ष करने की सिफारिश की है ?
- 14
- 15
- 16
- 17
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. 16 – पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत इस समय किशोर की उम्र 18 वर्ष है इस उम्र को घटाकर भारत की संसदीय समिति ने सरकार से 18 से घटाकर 16 करने की सिफारिश की है. कांग्रेस पार्टी के सांसद आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की स्थाई समिति ने अपनी रिपोर्ट को राज्यसभा में सौंपी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पॉक्सो एक्ट में बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैं जहां पर अपराधियों की उम्र कम थी. इसलिए यह जरूरी है कि इन प्रावधानों पर दोबारा से विचार किया जाए ,क्योंकि ऐसे अपराधों में ज्यादातर पुलिस के द्वारा नाबालिक बच्चे पकड़े जा रहे हैं
Q.3- वह कौन सा संस्थान है जो कुशिंग सिंड्रोम को पकड़ने में 100% सफलता हासिल करने वाला दुनिया का पहला संस्थान बन गया है ?
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी मुंबई
- पीजीआई
- आईआईटी मद्रास
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. पीजीआई – चंडीगढ़ का पीजीआई संस्थान कुशिंग सिंड्रोम को पकड़ने में 100 फीसदी सफलता हासिल करने वाला विश्व का पहला संस्थान बन गया है.
Q.4- किस राज्य सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का फैसला किया है?
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- हिमाँचल प्रदेश
- राजस्थान
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. हिमाँचल प्रदेश – हिमाचल प्रदेश की सरकार ने हाल ही में राज्य के ठंडे रेगिस्तान इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का निर्णय लिया है. यह पौधा एक प्रकार की झाड़ी होती है जो कि नारंगी और पीले रंग की खाने योग्य बेरो का उत्पादन करती है.यह भारत में हिमालय क्षेत्र के ट्री लाइन से ऊपर पाया जाने वाला पौधा है और इस पौधे की यह क्वालिटी होती है कि यह मिट्टी को बांधे रखने में मदद करता है जोकि मिट्टी के जल कटाव को रोकता है
Q.5- निम्नलिखित में से किस कंपनी की कोरोनावायरस की वैक्सीन की टेस्टिंग बच्चों पर करने की शुरुआत की है ?
- बायोटेक
- मॉडर्ना
- जॉनसन एंड जॉनसन
- इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. मॉडर्ना – अमेरिका के Vaccine निर्माता कंपनी मोडर्ना ने हाल ही में बच्चों पर अपने वैक्सीन का टेस्ट करना शुरू किया है. यह वैक्सीन 6 साल की उम्र से लेकर 12 साल के उम्र के बच्चों पर किया जाएगा। मॉडर्ना कंपनी के अनुसार कुल 6750 बच्चों पर यह टेस्ट किया जाएगा
Q.6- निम्नलिखित में से रूस और किस देश में चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
- भारत
- चीन
- अमेरिका
- फ्रांस
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. चीन – रूस और चाइना ने चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह अंतरराष्ट्रीय चंद्र विज्ञान स्टेशन अनुसंधान और प्रयोगात्मक सुविधाओं का एक परिसर होगा यह परिसर चंद्रमा पर अथवा उसकी कक्षा में बनाया जाएगा
Q.7- हाल ही में महाराष्ट्र की सरकार ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को हटाकर किसे नया कमिश्नर बनाया गया है ?
- हेमंत नागराले
- राजेश वर्मा
- संदीप लम्बा
- राजदीप देसाई
सही उत्तर देखें
उत्तर-
b. हेमंत नागराले – हाल ही में मुंबई के कमिश्नर परमवीर सिंह को हटाकर हेमंत नगराले को नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. हेमंत नगराले 1987 बैच के आईपीएस अफसर है. परमवीर सिंह के कमिश्नर पद से हटने के बाद परमवीर सिंह को होमगार्ड का DG बनाया गया है.
Q.8- हाल के दिनों में गृह मंत्रालय ने नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और किस राज्य को म्यांमार से भारत में अवैध तरीके से रहने वाले अंतर्वाह की जांच करने का निर्देश जारी किया है ?
- उत्तर प्रदेश
- झारखण्ड
- अरुणाचल प्रदेश
- जम्मू कश्मीर
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. अरुणाचल प्रदेश – भारत के गृह मंत्रालय ने मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश को म्यांमार से भारत में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों की जांच करने का आदेश जारी किया है, इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल यानी असम राइफल को भी निर्देश दिए गए हैं क्योंकि भारत देश में प्रवेश करने वाले सभी शरणार्थियों को अवैध प्रवासी मानता है.
Q.9- विश्व का वह कौन सा देश है जो कि रूस को पीछे छोड़ते हुए विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में चौथा सबसे बड़ा देश में शामिल हो गया है ?
- चीन
- भारत
- स्विट्ज़रलैंड
- जापान
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. भारत – भारत ने रूस को पीछे छोड़ते हुए विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में विश्व में चौथा स्थान हासिल किया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 5 मार्च 2021 तक भारत की विदेशी मुद्रा भंडार 580.3 बिलियन डॉलर थी एवं रूस के पास 580.1 बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है यदि बात करें तो चीन सबसे बड़े मुद्रा भंडार के मामले में सबसे आगे हैं जिसके बाद जापान और स्विट्जरलैंड है
Q.10- निम्नलिखित में से वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार सबसे प्रदूषित शहरों के लिस्ट में कौन है ?
दिल्ली
बीजिंग
काठमांडू
मॉस्को
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. दिल्ली – वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली बन गई है. इसके अलावा दुनिया के 30 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से 22 भारत में है. जबकि एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 से 20 तक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में लगभग 15% का सुधार हुआ है. भारत के वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में बिजली उत्पादन परिवहन खाना पकाने के लिए बायोमास जलाना। निर्माण। अपशिष्ट जलाना और कृषि वेस्ट चलाना सम्मिलित है
इसे भी पढ़ें-