Current Affairs Quiz in Hindi 18 January 2022 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 18 January 2022 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Today’s Current Affairs in Hindi
Q.1- हाल ही में निम्न में से किस देश का भारत के साथ ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने का 2780 करोड़ रुपए का समझौता हुआ है ?
- जापान
- जर्मनी
- फिलीपींस
- चीन
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में फिलीपींस का भारत के साथ ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने का 2780 करोड़ रुपए का समझौता हुआ है. जिसके अनुसार फिलीपींस ने भारतीय ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के करीब 375 मिलियन (2 हजार 780 करोड़ रुपए) के प्रस्ताव को स्वीकार किया है. इसके अंतर्गत भारत फिलीपींस नेवी को तट आधारित एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति करेगा.
Q.2- हाल ही में किस राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति ‘हेमा आयोग’ का गठन किया है?
- उत्तर प्रदेश सरकार
- दिल्ली सरकार
- केरल सरकार
- तमिलनाडु सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. सन 2017 में केरल सरकार ने न्यायमूर्ति के. हेमा, पूर्व नौकरशाह के.बी. वलसालकुमारी और अभिनेत्री शारदा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया. इसके अनुसार मलयालम फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्रियों के सामने आने वाली समस्याओं की जांच के लिए केरल सरकार ने हाल ही में न्यायमूर्ति हेमा आयोग की रिपोर्ट की सिफारिश को लागू करने के लिए अध्ययन करने और योजना बनाने के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया है.
Q.3- प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को किसके जन्मदिन पर ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रुप में मनाया जाता है?
- ब्रह्मगुप्त
- आर्यभट्ट
- भास्कर I
- श्रीनिवास रामानुजन
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर मनाया जाता है. इसी तिथि को 1887 में श्री निवास रामानुजन का जन्म इरोड नगर (तमिलनाडु) में हुआ था.
Q.4- हाल ही में खेल मंत्रालय ने भारोत्तोलन के पहले हाई परफॉर्मेंस का निर्देशक किसे नियुक्त किया है?
- राहुल सचदेवा
- अविनाश पांडु
- मोहन अग्रवाल
- संजय त्रिपाठी
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. हाल ही में खेल मंत्रालय ने भारोत्तोलन के पहले हाई परफॉर्मेंस का निर्देशक अविनाश पांडू को नियुक्त किया है. वे इस खेल में इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति हैं. उनकी इस नियुक्ति का मकसद खिलाड़ियों की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ मजबूत कोचिंग संरचना बनाना है.
Q.5- हाल ही में किस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने ‘जागरूक वोटर अभियान’ की शुरुआत की है?
- ट्विटर
- फेसबुक
- व्हाट्सएप
- इंस्टाग्राम
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. ‘जागरूक वोटर अभियान’ की शुरुआत माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
टि्वटर ने इसकी शुरुआत की है. जिसका मुख्य उद्देश्य वोटरों को जागरूक करना है इसमें #AssemblyElections2022 के आसपास बातचीत का समर्थन करने के लिए अधिसूचना और अनुस्मारक के साथ – साथ अनुकूलित इमोजी को भी लॉन्च सम्मिलित है.
Like this:
Like Loading...