Current Affairs Quiz in Hindi 18 January 2021 : currentaffairgk.co.in के सभी पाठको के लिए Latest Current Affairs Quiz in Hindi में क्विज दिया जा रहा है जो आपके आगामी परीक्षाओ जैसे UPSC, SSC , BANK, RAILWAY ,POST OFFICE etc में काफी मददगार साबित होंगे |
Q.1- हाल ही में भारत सरकार के द्वारा स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था इस आयोजन का नाम था :
- संकल्प
- समाधान
- लक्ष्य
- प्रारंभ
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. प्रारंभ – हाल ही में भारत सरकार के द्वारा स्टार्टअप इंडिया का आयोजन किया गया था. जिसका लक्ष्य व्यापार को बढ़ावा देना था. इस आयोजन के द्वारा देश विदेश के उद्योगपतियों को निमंत्रण दिया गया था. भारत सरकार द्वारा यह आयोजन 15 से 16 जनवरी 2021 को किया गया
Q.2- हाल ही में भारतीय शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?
- 70 वर्ष
- 80 वर्ष
- 89 वर्ष
- 90 वर्ष
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. प्रारंभ – हाल ही में भारतीय शास्त्रीय संगीत के उस्ताद गुलाम मुस्तफा का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनका जन्म 3 मार्च 1931 को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला में हुआ था. भारत सरकार ने उन्हें सन 1991 में पद्मश्री पुरस्कार एवं 2006 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था .
Q.3- कंप्यूटर प्रोसेसर निर्माता कंपनी इंटेल के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- पैट गेलसिंजर
- संजय पूनें
- राजीव रामास्वामी
- माइकल डेल
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. पैट गेलसिंजर – कंप्यूटर प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी इंटेल ने अपने मुख्य ने कार्यकारी अधिकारी के रूप में पैट गेलसिंजर को 15 फरवरी 2021 से नियुक्त किया है. उन्हें अपना पदभार संभालने पर इंटेल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल हो जाएंगे. वह बॉब स्वान की जगह लेंगे जो 15 फरवरी तक सीईओ रहेंगे .
Q.4- हाल ही में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दोहरा शतक बनाने वाले इंग्लैंड के किस नंबर के कप्तान बन गए हैं ?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. पहले – हाल ही में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट क्रिकेट मैच में जो रूट ने दोहरा शतक लगाते हुए इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस क्रिकेट मैच में 291 गेंदों पर 228 रन बनाया जो रूट इंग्लैंड के दूसरे कप्तान हैं जिन्होंने सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरे किए.
Q.5- हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स टीम ने मध्यम एवं लंबी दूरी के कोच के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
- गुरु नाम सिंह
- सुमित कुमार
- राधाकृष्णन नायर
- निकोलाई सनेसारेव
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. निकोलाई सनेसारेव – हाल ही में 72 वर्षीय 72 वर्षीय बेलारूसियन कोच निकोलाई सनेसारेव को भारत सरकार द्वारा एथलेटिक्स टीम के मध्य एवं लंबी दूरी के कोच के रूप में नियुक्त किया है.
Q.6- इस वर्ष 2021 गणतंत्र दिवस के मौके पर किस देश के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे ?
- ब्रिटेन
- सूरीनाम
- यूएई
- कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होंगे
सही उत्तर देखें
उत्तर-d.कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होंगे – इस वर्ष यानी 2021 के गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में नहीं आएंगे. यह फैसला कोविड-19 महामारी को देखते हुए किया गया. भारत सरकार ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को निमंत्रण भेजा था, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि उनके देश में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन मिलने की वजह से और लॉकडाउन लगने की वजह से वह नहीं आ सकेंगे इसलिए उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में आने में अपनी असमर्थता जताई
Q.7- हाल ही में निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेयर कंपनी ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने हेतु इंडिया पोस्ट के साथ पार्टनर प्रोग्राम के लिए भागीदारी की है ?
- फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स
- ट्रायडा टेक्नोलॉजीज इंडिया प्रा. लिमिटेड
- एनवीजन फ़ायनैन्शियल सिस्टम्स (भारत) प्राइवेट लिमिटेड
- उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स -हाल ही में फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम कंपनी ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ भागीदारी करने का निर्णय लिया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारत में ग्राहकों को AePS की सर्विस का उपयोग करके लोगों को सेवा मुहैया कराएगा .
Q.8- हाल ही में भारत की स्वदेशी मशीन पिस्टल को डीआरडीओ ने विकसित की है वह कितने mm की है ?
- 7 mm
- 8 mm
- 9 mm
- 11 mm
सही उत्तर देखें
उत्तर– c. 9 mm – हाल ही में भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल 9 एमएम की पिस्टल है. इस पिस्टल को रक्षा अनुसंधान संगठन डीआरडीओ और भारतीय सेना और इन्फेंट्री स्कूल महू ने मिलकर बनाया है . यह 9 एमएम की पिस्टल जिसका नाम अस्मि (Asmi) रखा गया है
Q.9- हाल ही में सन 2021 के लिए मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- मिलिंद पंत
- नज़हत शमीम खान
- किरण मजूमदार-शॉ
- एडवर्ड नाइट
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. नज़हत शमीम खान – नज़हत शमीम खान को 2021 के लिए मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. उन्हें 15 जनवरी 2021 को परिषद की 15वीं वार्षिक सभा के दौरान एक मिस्ट्री पोलिंग फॉर्म मीजर के माध्यम से चुना गया. उन्हें कुल 47 वोटों में से 29 वोट के द्वारा जीत हासिल हुई. नज़हत शमीम खान ऑस्ट्रेलिया के वकील एलिज़ाबेथ टिची-फ़िसलबर्गर के स्थान पर यह पदभार ग्रहण करेंगे
Q.10- हाल ही में किस देश के पर्वतारोहियों की एक टीम ने सर्दी के मौसम में विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत पर फतह हासिल करने का एक नया कीर्तिमान बनाया है ?
- जापान के पर्वतारोहियों की टीम
- अमेरिका के पर्वतारोहियों की टीम
- नेपाल के पर्वतारोहियों की टीम
- भारत के पर्वतारोहियों की टीम
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. नेपाल के पर्वतारोहियों की टीम – भारत के पड़ोसी देश नेपाल के पर्वतारोहियों की एक टीम ने विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत पर फतह हासिल की है. सर्दियों के मौसम में ऐसा करने वाला नेपाल पहला देश बन गया है, सर्दियों के मौसम में ऐसा पहली बार हुआ है जब काराकोरम रेंज के इस पर्व को लांघने में किसी को कामयाबी हासिल हुई है
इसे भी पढ़ें –