Current Affairs Quiz in Hindi 17 September 2020 :- Currentaffairgk.co.in के सभी पाठको के लिए Latest Current Affairs Quiz दिया जा रहा है जो आगामी UPSC, SSC, Banking, UPSSSC , Railway के परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होंगे | अतः सभी पाठको से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें निचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है |
Q.1- हाल ही में किस कंपनी ने नए संसद भवन को बनाने का ठेका 861 करोड़ रूपए की बोली लगाकर हासिल कर लिया है?
- टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड
- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- अडानी ग्रीन एनर्जी
- आदित्य बिड़ला समूह
Q.2- सदाशिव रावजी पाटिल का हाल ही में 86 साल की उम्र में निधन हो गया. वे किस खेल से जुड़े हुए थे?
- क्रिकेट
- फुटबॉल
- टेनिस
- कबड्डी
Q.3- भारत को अगले कितने साल के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया है?
- चार
- सात
- आठ
- दस
Q.4- हाल ही में कौन सा फुटबॉलर दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं?
- जेम्स रोड्रिगेज
- लियोनेल मेसी
- लुइस सुआरेज
- गेरेथ बेल
Q.5- हाल ही में जदयू पार्टी के किस सांसद को एक बार फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है?
- सुशील मोदी
- ललन सिंह
- राजीव रंजन सिंह
- हरिवंश नारायण सिंह
Q.6- केंद्र सरकार ने बिहार के निम्न में से किस शहर में एम्स की स्थापना करने घोषणा की है?
- सासाराम
- दरभंगा
- डेहरी ऑन सोन
- औरंगाबाद
Q.7- लोकसभा ने सांसदों के वेतन में एक वर्ष के लिए कितने प्रतिशत कटौती करने के प्रावधान वाले एक विधेयक को हाल ही में मंजूरी दे दी है?
- 20 प्रतिशत
- 40 प्रतिशत
- 30 प्रतिशत
- 50 प्रतिशत
Q.8- इंजीनियर्स डे (Engineers Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 10 अगस्त
- 12 जनवरी
- 15 सितम्बर
- 11 मार्च
Q.9- हाल ही में चीन से किस देश के राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड ने अपना पद से इस्तीफा दे दिया है?
- नेपाल
- रूस
- अमेरिका
- जापान
Q.10- पेटीएम फर्स्ट गेम्स (पीएफजी) ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
- कपिल देव
- रवि शास्त्री
- मोहम्मद अजहरुद्दीन
- सचिन तेंडुलकर