Current Affairs Quiz in Hindi 17 December 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हम लेकर आए हैं 17 December 2020 का Latest Current Affairs जोकि आपके आगामी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking, Railway, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे , अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- निम्नलिखित में से कौन सा दिवस 17 दिसम्बर को विश्वभर में मनाया जाता है?
- बच्चो के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- विकलांगो के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- सेक्स वर्कर्स के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
Q.2- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को किस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है?
- तेलंगाना
- बिहार
- पंजाब
- तमिलनाडु
Q.3- निम्नलिखित में से किस देश ने चंद्र नमूनों को वापस पृथ्वी पर नहीं लाया है?
- अमेरीका
- रूस
- चीन
- जापान
Q.4- टैक्सी सेवा कंपनी ओला ने किस राज्य में पहला ई-स्कूटर कारखाना लगाने के लिए 2,400 करोड़ रुपये के निवेश किया है?
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- तमिलनाडु
- केरल
Q.5- साल 1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले निम्न में से किस पहलवान का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- द ग्रेट खली
- श्रीपति खांचनाले
- सुशील कुमार
- टाइगर जीत सिंह
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 16 December 2020
Q.6- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा प्रोजेक्ट 17 ए के तहत विकसित ‘हिमगिरी’ किस प्रकार का जहाज है?
- लड़ाई का जहाज़
- मिटाने वाला
- कौर्वेट
- क्रूजर
Q.7- निम्न में से किस परिवहन विभाग ने राज्य में वाहनों के लिए उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है?
- मुंबई परिवहन विभाग
- कोलकाता परिवहन विभाग
- दिल्ली परिवहन विभाग
- चेन्नई परिवहन विभाग
Q.8- गृह मंत्रालय ने हाल ही में किस सांसद एवं अभिनेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है?
- राज बब्बर
- शत्रुघन सिन्हा
- सनी देओल
- परेश रावल
Q.9- भारतीय रिज़र्व बैंक एक स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र कहाँ स्थापित करेगा?
- अहमदाबाद
- मुंबई
- जयपुर
- बैंगलोर
Q.10- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के किस शहर में हाल ही में विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया है?
- सूरत
- कोटा
- राजकोट
- कच्छ
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 15 December 2020
Q.11- विजय दिवस (Vijay Diwas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 10 जनवरी
- 12 मार्च
- 18 अप्रैल
- 16 दिसंबर
Q.12- किस वर्ष को ‘सतत विकास के लिए रचनात्मक अर्थव्यवस्था का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ के रूप में नामित किया गया है?
- 2020
- 2021
- 2022
- 2019
Q.13- इनमे से किसने जल्द ही मतदाताओं को डिजिटल निर्वाचन फोटो पहचान पत्र को उपलब्ध कराने वाला है?
- निति आयोग
- चुनाव आयोग
- योजना आयोग
- रेलवे आयोग
Q.14- हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है?
- इंटरसेप्टर सी-454
- आईएनएस विक्रांत
- आईएनएस अरिहंत
- आईएनएस कलवरी
Q.15- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा शुरू किए गए डिजिटल भुगतान ऐप का नाम क्या है?
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
- DakPay
- पश्च-भुगतान
- DawkPay
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 14 December 2020
Q.16- भारत के मशहूर पहलवान श्रीपति खाचराले का हाल ही में निधन हो गया है उन्हें किस वर्ष हिंद केसरी का खिताब से सम्मानित किया गया था?
- 1950
- 1953
- 1959
- 1963
Q.17- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में कितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्या स किया?
- पांच
- सात
- तीन
- चार
Q.18- विज्ञान यात्रा का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है?
- इंडियन एसोसिएशन ऑफ कल्टिवेशन ऑफ साइंस
- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
Q.19- निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में सभी लोगों के लिए मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी है?
- गुजरात सरकार
- बिहार सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- केरल सरकार
Q.20- किस देश के प्रधानमंत्री अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे?
- जापान
- चीन
- ब्रिटेन
- नेपाल
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 11 December 2020
Q.21- विश्व का सबसे बड़ा संकर नवीकरणीय ऊर्जा पार्क किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
- केरल
- महाराष्ट्र
- आंध्र प्रदेश
- गुजरात
Q.22- ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर हाल ही में कौन सी भारत-म्यांमार द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई है?
- पहली
- तीसरी
- पांचवीं
- सातवी
Q.23- Geminids उल्का बौछार के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सच नहीं है?
- उल्का बौछार आम तौर पर दिसंबर में होता है
- उल्का बौछार का नाम तारामंडल मिथुन के नाम पर रखा गया है
- जेमिनिड्स मेटियोर शावर की उत्पत्ति का नाम फेथॉन है
- जेमिनीड्स उल्का वर्षा धूमकेतु से उत्पन्न होती है
Q.24- भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) को इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा इस्पात के क्षेत्र में कौन से अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
- सिल्वर पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020
- ब्रोंज पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020
- गोल्डन पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020
- आयरन पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020
Q.25- किस देश ने SCO में CinemaSCOpe की पहल एक राजनयिक आउटरीच कार्यक्रम के रूप में शुरू की है?
- रूस
- भारत
- किर्गिज़स्तान
- पाकिस्तान