Current Affairs Quiz in Hindi 16 May 2021 : Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 16 May 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- हाल ही में ख़बरों में रहने वाली ‘आयरन डोम’ वायु रक्षा प्रणाली किस देश से संबंधित है?
- तुर्की
- इजराइल
- सीरिया
- फिलिस्तीन
Q.2- एयरोस्पेस स्टार्टअप Axiom और किसने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन घोषित किया है?
- इसरो
- ईसा
- स्पेसएक्स
- नासा
Q.3- ‘विश्व खाद्य पुरस्कार, 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है?
- शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड
- हावर्थ बौइस
- संजय राजाराम
- फैज़ल हसन आबेद
Q.4- एनएचपीसी लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत किस राज्य सरकार को कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराये है?
- गुजरात सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- दिल्ली सरकार
- अरुणाचल प्रदेश सरकार
Q.5- हाल ही में ख़बरों में रहने वाली ‘आयरन डोम’ वायु रक्षा प्रणाली किस देश से संबंधित है?
- फिलिस्तीन
- सीरिया
- इजराइल
- तुर्की
Q.6- निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में पर्यावरण के अनुकूल श्मशान कार्ट विकसित किया है?
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी महाराष्ट्र
- आईआईटी चेन्नई
- आईआईटी रोपड़
Q.7- ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले/वाली प्रथम तलवारबाज़ कौन बने/बनी हैं?
- गगन नारंग
- कर्णम मल्लेश्वरी
- भवानी देवी
- दीपिका कुमारी
Q.8- भारतीय मूल की किस विशेषज्ञ को हाल ही में 2021 के विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
- डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड
- डॉ. सुषमा सिंह थिल्स्टेड
- डॉ. संजीता शिम्मत हिस्टर
- डॉ. संगीता बजवा
Q.9- किस संगठन ने हाल ही में गोवा समुद्री संगोष्ठी(GMS) 2021 की मेजबानी की है?
- भारतीय तटरक्षक बल
- गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
- भारतीय नौसेना
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.10- इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किस एजेंसी लिमिटेड को “हरित ऊर्जा पुरस्कार” से सम्मानित किया है?
- इरडा
- बीसीसीआई
- निति आयोग
- आईआरडीए
Q.11- हाल ही में ख़बरों में रही ‘किफायती तथा मध्यम-आय आवास के लिए विशेष विंडो योजना (SWAMIH) का प्रशासन कौन सा मंत्रालय करता है?
- ग्रामीण विकास मंत्रालय
- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
- सामाजिक न्याय तथा सशक्तिकरण मंत्रालय
- वित्त मंत्रालय
Q.12- हाल ही में आयोजित की गयी पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
- अपूर्व चंद्रा
- हरदीप सिंह पूरी
- नरेंद्र सिंह
- निर्मला सीतारमण
Q.13- क्रिकेट नियमों का संरक्षक कौन सा संगठन है, जिसने बाँस से बल्लों के निर्माण के विचार को खारिज कर दिया है?
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
- मेरिलबोन क्रिकेट क्लब
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
- लंकाशायर कंट्री क्रिकेट क्लब
Q.14- निम्न में से किस ओलिंपिक पदक विजेता के खिलाफ जूनियर नेशनल चैम्पियन 23 साल के सागर की हत्या के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है?
- संजीत कुमार
- सुशील कुमार
- संदीप कुमार
- विजेंद्र सिंह
Q.15- किस देश ने हाल ही में याओगन उपग्रह को प्रक्षेपित किया है?
- ईरान
- चीन
- दक्षिण कोरिया
- रूस
Q.16- टोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने 1.80 लाख की जगह अब कितने हजार अधिकारियों को एंट्री देने की घोषणा की है?
- 20 हजार
- 40 हजार
- 60 हजार
- 80 हजार
Q.17- कौन सा मंत्रालय पीएम-किसान योजना की देखरेख करता है, जिसकी आठवीं क़िस्त हाल ही में प्रधानमंत्री के द्वारा जारी की गयी थी?
- पंचायती राज मंत्रालय
- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण मंत्रालय
- ग्रामीण विकास मंत्रालय
- कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय
Q.18- प्रथम ब्रिक्स नियोजन कार्य समूह की मेजबानी किस देश ने की?
- ब्राज़िल
- रूस
- चीन
- भारत
इसे भी पढ़ें-