Current Affairs Quiz in Hindi 16 March 2020

Current Affairs Quiz in Hindi 16 March 2020 :currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 16 मार्च 2020 का लेटेस्ट करंट अफेयर प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके Competitive Exam को देखते हुए तैयार किया गया है, जो आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा| अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके  कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

Q.1- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) मनाया जाता है:

  1. 11 मार्च को
  2. 12 मार्च को
  3. 14 मार्च को
  4. 15 मार्च को
सही उत्तर देखें
उत्तर : d. 15 मार्च को

Q.2- किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘राम वन गमन पथ’ निर्माण के लिये ट्रस्ट गठित करने का निर्णय लिया है?

a. बिहार
b. पंजाब
c. मध्य प्रदेश
d. उत्तर प्रदेश

सही उत्तर देखें
उत्तर : c. मध्य प्रदेश

Q.3- माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में किस पद से इस्‍तीफा दिया है? 

  1. CEO
  2. बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स
  3. कंपनी के सलाहकार
  4. उपर्युक्त सभी
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स

Q.4- गुजरात के राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कितने विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है?

  1. 2 विधायकों
  2. 3 विधायकों
  3. 4 विधायकों
  4. 5 विधायकों
सही उत्तर देखें
उत्तर : d. 5 विधायकों

Q.5-  जीएसटी काउंसिल ने मोबाइल फोन पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

  1. 13 प्रतिशत
  2. 15 प्रतिशत
  3. 17 प्रतिशत
  4. 18 प्रतिशत
सही उत्तर देखें
उत्तर : d.18 प्रतिशत
  1.  Q.6- भारत ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से किस तारीख तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं?
    a. 15 अप्रैल
    b. 15 मई
    c. 30 अप्रैल
    d. 29 मार्च
सही उत्तर देखें
उत्तर : b.15 अप्रैल

Q.7- इंक42 की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 से किस 2019 के बीच ऑनलाइन एजुकेशन से जुड़े कितने स्टार्टअप्स में कुल 1.8 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है?

  1. 50 स्टार्टअप्स
  2. 82 स्टार्टअप्स
  3.  164 स्टार्टअप्स
  4. 212 स्टार्टअप्स
सही उत्तर देखें
उत्तर : c.164 स्टार्टअप्स

Q.8-हाल ही में किस देश की संसद द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार वहां के राष्ट्रपति 2036 तक पद पर बने रह सकते हैं?

a. उत्तर कोरिया
b. चीन
c. रूस
d. कनाडा

सही उत्तर देखें
उत्तर : c. रूस

Q.9-  राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब हाल ही में किसने जीता?

a. ईशप्रीत सिंह
b. गीत सेठी
c. पंकज आडवाणी
d. राहुल सचदेवा

सही उत्तर देखें
उत्तर :c. पंकज आडवाणी

Q.10- BBC वर्ल्ड हिस्ट्री मैगजीन द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में ‘ग्रेटेस्ट लीडर ऑफ ऑल टाइम’ चुना गया है:

  1. भारत के महाराजा रणजीत सिंह को
  2. ब्रिटेन के विंस्टन चर्चिल को
  3. अफ्रीकी स्वतंत्रता सेनानी अमलकर कैब्राल को
  4. अमेरिका के अब्राहम लिंकन को
सही उत्तर देखें
उत्तर : a.भारत के महाराजा रणजीत सिंह को

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.