Current Affairs Quiz in Hindi 16 June 2021 : Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 16 June 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 15 जून
- 10 मार्च
- 12 अप्रैल
- 16 मई
Q.2- सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को हाल ही में कौन सी बार अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है?
- दूसरी बार
- तीसरी बार
- चौथी बार
- सातवी बार
Q.3- निम्नलिखित में से किस बैंक ने कोविड-तनावग्रस्त ग्राहकों के लिए कवचव्यक्तिगतऋण लॉन्च किया है?
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एसबीआई बैंक
- ऐक्सिस बैंक
Q.4- सरकार ने स्वदेश विकसित SpO2 आधारित ऑक्सीकेयर प्रणाली के खरीद को मंजूरी दी है. इसका निर्माण किया है:
- भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने
- DRDO ने
- भारतीय वायुसेना ने
- ET&T ने
Q.5- यूएन महासभा ने हाल ही में सुरक्षा परिषद के कितने नए देशों को अस्थाई तौर पर इसके सदस्य के लिए चुना है?
- 3 देशों
- 5 देशों
- 7 देशों
- 10 देशों
Q.6- सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लैंगिक समानता के मामले में किस राज्य को भारत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है?
- झारखंड
- बिहार
- पंजाब
- छत्तीसगढ़
Q.7- ‘अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस’ हर साल कब मनाया जाता है?
- 11 जून
- 12 जून
- 13 जून
- 14 जून
Q.8- चीन से अंतरिक्ष में भेजा गया रॉकेट अनियंत्रित होकर हाल ही में हिंद महासागर में गिर गया था. यह राकेट हैं:
- लॉन्ग मार्च 3B
- लॉन्ग मार्च 3A
- लॉन्ग मार्च 5A
- लॉन्ग मार्च 5B
Q.9- समुद्र में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए भारत को जल्द ही 95 प्रतिशत स्वदेशी कितनी परमाणु हमलावर पनडुब्बियां मिलेंगी?
- 3 पनडुब्बियां
- 5 पनडुब्बियां
- 10 पनडुब्बियां
- 20 पनडुब्बियां
Q.10- जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने निम्न में से किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है?
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- रणबीर कपूर
- अक्षय कुमार
- अजय देवगन
Q.11- डॉ अशोक पनगढ़िया, जिनका हाल ही में निधन हो गया, वह _____ पेशे से थे।
- त्वचा विशेषज्ञ
- हृदय रोग विशेषज्ञ
- न्यूरोलॉजिस्ट
- एंडोक्रिनोलोजिस्ट
Q.12- इन दिनों भारत में कोरोना वायरस के साथ ही ‘ब्लैक फंगस’ के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इस फंगस का वैज्ञानिक नाम है:
- Agaricomycetes
- Mucormycosis
- Basidiomycota
- Oomycetes
Q.13- निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “युवा शक्ति, कोरोना मुक्ति अभियान” शुरु किया है?
- बिहार सरकार
- दिल्ली सरकार
- मध्य प्रदेश सरकार
- उत्तराखंड सरकार
Q.14- फ्लिपकार्ट ने निम्न में से किस राज्य सरकार के साथ चिकित्सा से जुड़ी वस्तुओं को ड्रोन के जरिये पहुँचाने का समझौता किया है?
- बिहार
- तेलंगाना
- पंजाब
- दिल्ली
Q.15- हाल ही में, निम्नलिखित में से किस बैंक ने, भारत में फोर्ब्स 2021 की विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
- सीएसबी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- डीबीएस बैंक
- एसबीआई बैंक
Q.16- प्रसिद्ध लेखक और चित्रकार एरिक कार्ले (Eric Carle) का हाल ही में निधन हो गया. निम्न में से कौन-सी पुस्तक उनके द्वारा लिखी गयी है?
- Don’t Let the Pigeon Drive the Bus!
- Brown Bear, Brown Bear, What Do You See?
- The Very Hungry Caterpillar
- Guess How Much I Love You
Q.17- 16 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस
Q.18- नीति आयोग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लैंगिक समानता में कौन सा प्रदेश देश में अंतिम स्थान पर रहा?
- दिल्ली
- राजस्थान
- असम
- बिहार
Q.19- हाल ही में समाचारों में देखा गया, PENCIL पोर्टल का उपयोग _____ के उदाहरणों की रिपोर्ट करने के लिए किया जाता है।
- तलाक
- बाल श्रम
- दहेज के मामले
- उपरोक्त सभी
Q.20- हाल ही में जारी वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
- 12वे
- 13वे
- 14वे
- 20वे
Q.21- हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने किस ग्रह के लिये एक नए एनविज़न मिशन की घोषणा की है?
- शुक्र ग्रह
- बुध ग्रह
- मंगल ग्रह
- शनि ग्रह
Q.22- निम्नलिखित में से किस भारतीय मूल के पत्रकार ने मुस्लिम उइगरों और अन्य अल्पसंख्यक जातियों के लिए चीन के सामूहिक हिरासत शिविरों को उजागर करके पुलित्जर पुरस्कार जीता है?
- मेघा राजगोपालन
- नील बेदिक
- बीजू गोविंद
- शेखर गुप्ता
Q.23- हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग 2021 में कौन सी क्रिकेट टीम पहले स्थान पर रही है?
- भारतीय क्रिकेट टीम
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
- साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Q.24- किस राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू करने जा रहा है?
- पंजाब
- मध्य प्रदेश
- बिहार
- राजस्थान
Q.25- हाल ही में समाचारों में देखा गया, कोरापुट जिला भारत के किस राज्य में स्थित है?
- उत्तराखंड
- तमिलनाडु
- जम्मू
- उड़ीसा
इसे भी पढ़ें-
- Current Affairs Quiz in Hindi 09 June 2021
- Current Affairs Quiz in Hindi 02 June 2021
- Current Affairs Quiz in Hindi 29 May 2021