Current Affairs Quiz in Hindi 16 January 2021 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हम लेकर आए हैं Current Affairs Quiz in Hindi 16 January 2021 जोकि आपके आगामी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking, Railway, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे , अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के अनुसार 2020 में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर निम्न में से कौन सा रहा?
- दिल्ली
- बीजिंग
- मॉस्को
- काठमांडू
Q.2- नेपाल सरकार ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की किस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है?
- कोमिरनाटी
- मॉडर्नअ
- कोवीशील्ड
- कोरोनावैक
Q.3- भारतीय नौसेना ने हाल ही में तट रक्षक अभ्यास ‘सी-विजिल-21’ आयोजित किया था. इस अभ्यास का उद्देश्य था:
- समुद्र के तटवर्ती इलाकों में चौकसी
- पडोसी देश की नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास
- मालवाहक जहाजों की सुरक्षा
- अन्तरिक्ष द्वारा पडोसी देश पर नजर रखना
Q.4- सेना इन्फैंट्री स्कूल के सहयोग से निम्नलिखित में से किस संगठन ने भारत की पहली स्वदेशी 9 मिमी मशीन पिस्टल विकसित की है?
- आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी)
- भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल)
- टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स
- डीआरडीओ
Q.5- भारत के किस शहर से आईआईएम ग्रेजुएट चित्रा सुंदरम को मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
- दिल्ली
- अहमदाबाद
- कोटा
- जयपुर
इसे भी पढ़ें- Current Affairs Quiz in Hindi 15 January 2021
Q.6- गुजरात सरकार ने किस नई नीति को लागू करने की घोषणा की है?
- नई उर्जा नीति
- नई औद्योगिक नीति
- नई शिक्षा नीति
- नई पर्यटन नीति
Q.7- निम्न में से किस स्मृति में 14 जनवरी को ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ (Ex-servicemen’s Day) मनाया जाता है?
- 1971 में पाकिस्तानी सैनिकों का भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण
- सेना में वन-रैंक-वन-पेंशन लागू किया जाना
- देश के पहले सेना प्रमुख केएम करियप्पा की सेवानिवृति
- कारगिल युद्ध में भूतपूर्व सैनिकों का योगदान
Q.8- पहली हवाई टैक्सी सेवा भारत के किन दो स्थानों के बीच शुरू की गई है?
- गुरुग्राम और करनाल
- लखनऊ और कानपुर
- बैंगलोर और मैंगलोर
- चंडीगढ़ और हिसार
Q.9- भारत की नई विदेश व्यापार नीति को कब से लागू करने की घोषणा की गयी है?
- 1 मार्च, 2021
- 1 अप्रैल, 2021
- 1 अगस्त, 2021
- 1 नवम्बर, 2021
Q.10- भारत सरकार ने किस देश में मनीष चौहान को नया राजदूत नियुक्त किया है?
- चीन
- पुर्तगाल
- जापान
- रूस
इसे भी पढ़ें- Current Affairs Quiz in Hindi 14 January 2021
Q.11- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण (PMKVY 3.0) हाल ही में देशभर के 600 जिलों में शुरू किया गया है. यह योजना किस मंत्रालय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है?
- उद्यमिता मंत्रालय (MSDE)
- शिक्षा मंत्रालय
- श्रम मंत्रालय
- कल्याण मंत्रालय
Q.12- निम्नलिखित में से कौन सा कथन आईटी विभाग द्वारा कार्यान्वित फेसलेस पेनाल्टी स्कीम के बारे में सही नहीं है?
- प्रावधानों को वित्त अधिनियम, 1961 के तहत पेश किया गया है
- अधिनियम का उद्देश्य पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं के माध्यम से संसाधनों के उपयोग का अनुकूलन करना है
- एनईएसी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है
- यह योजना राष्ट्रीय ई-आकलन केंद्र (एनईएसी) के तहत काम करेगी
Q.13- कोरोना महामारी की वजह से आजादी के बाद पहली बार पहला पेपरलेस बजट कब पेश करने के घोषणा की गयी है?
- 1 फरवरी
- 1 मार्च
- 1 जून
- 1 अगस्त
Q.13- फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में देश की आर्थिक वृद्धि दर में कितने प्रतिशत विस्तार का अनुमान जताया है?
- 15 प्रतिशत
- 13 प्रतिशत
- 11 प्रतिशत
- 14 प्रतिशत
Q.14- फसल कटाई का त्योहार मकर संक्रांति को किस राज्य में भोगाली बीहू के रूप में मनाया जाता है?
- तमिलनाडु
- पश्चिम बंगाल
- केरल
- असम
Q.15- पश्चिम अफ्रीका में खोजी गयी नारंगी और काले चमगादड़ की नई प्रजाति का नाम क्या है?
- मायोटिस निंबेन्सिस
- पैंथरा टाइग्रिस
- इक्वस कैबलस
- फेलिस कैटस
इसे भी पढ़ें- Current Affairs Quiz in Hindi 13 January 2021
Q.16- हाल ही में किसने दो दिवसीय स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन किया है?
- श्री पीयूष गोयल
- श्री हरदीप सिंह पूरी
- श्री नरेंद्र सिंह
- श्री रामनाथ कोविंद
Q.17- निम्न में से किस देश ने चीन के झिंजियांग प्रांत में उत्पादित कपास और टमाटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है?
- पाकिस्तान
- जापान
- रूस
- अमेरिका
Q.18- भारत में महिला उद्यमियों के लिए सामुदायिक अनुभव को बढ़ाने के प्रयास में, किस ई-कॉमर्स कंपनी ने नीति आयोग के साथ सहयोग किया है?
- अमेज़न
- पेटीएम
- स्नैपडील
- फ्लिपकार्ट
Q.19- निम्न में से कौन आज दुनिया के सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरूआत करेंगे?
- श्री पीयूष गोयल
- श्री हरदीप सिंह पूरी
- श्री नरेंद्र सिंह
- श्री नरेंद्र मोदी
Q.20- आरबीआई ने हाल ही में डिपॉजिट रेट के मानदंडों का उल्लंघन करने पर दिग्गज डॉएश बैंक एजी (Deutsche Bank AG) पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया?
- 2 करोड़ रुपये
- 3 करोड़ रुपये
- 4 करोड़ रुपये
- 5 करोड़ रुपये
इसे भी पढ़ें- Current Affairs Quiz in Hindi 12 January 2021
Q.21- ‘डिजिटल एवोल्यूशन स्कोरकार्ड 2020’ में भारत की रैंक क्या है?
- तीसरा
- बारहवां
- चौबीसवाँ
- चौथा
Q.22- भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन हाल ही में वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट में डेब्यू वाले कौन से भारतीय खिलाडी बन गए है?
- पहले
- दुसरे
- तीसरे
- चौथे
Q.23- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद केंद्र सरकार को रक्षा कर्मियों के अधिकारों को संशोधित करने की अनुमति देता है?
- अनुच्छेद 33
- अनुच्छेद 14
- अनुच्छेद 29
- अनुच्छेद 16
Q.24- ग्लोबल डेटाबेस कंपनी नंबियो की एनुवल रिपोर्ट के मुताबिक, किस देश में सबसे ज्यादा अपराध दर्ज किए गए हैं?
- कतर
- वेनेजुएला
- भारत
- चीन
Q.25- किर्गिस्तान के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
- सोरोनबाय जेंबेकोव
- सदर जापारोवा
- कुर्मान्बेक बाकियेव
- अस्कर अयेव
इसे भी पढ़ें-