Current Affairs Quiz in Hindi : 15 September 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हमने Top 10 Selected Question का चयन किया है, जो आपके परीक्षा में काफी मददगार साबित होगा, पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Current Affairs Quiz in Hindi: 15 September 2019
Q 1. इसरो ने हाल ही में चंद्रयान – 2 का मिशन लॉन्च किया है बताइए इस तरह सतह पर रहकर चांद की कक्षा सतह और वातावरण में विभिन्न प्रयोगों का संचालन करने वाला भारत कौन सा राष्ट्र बन जाएगा ?
- चौथा
- दूसरा
- आठवां
- पांचवा
Q 2. हाल ही में, कौन ग्लोबल इवेंट में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय बनी है ?
- उर्मिला राव
- दुती चंद
- सोमा देव
- पूजा वैभव
Q 3. हाल ही में कौन प्रेजिडेंट कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं ?
- अखिल कुमार
- विजेंद्र सिंह
- शिव थापा
- विकास यादव
Q 4. इनमें से किस कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV कार लांच की है?
- Mahindra
- Hyundai
- Maruti Suzuki
- Opel
Q 5. हाल ही में UNEP एवं………….द्वारा पारे के घातक प्रभाव को रोकने हेतु नई परियोजना की घोषणा की गई है?
- चीन
- जापान
- रूस
- ब्राजील
Q 6. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में गरीबी से जूझ रहे पद पुरस्कार विजेताओं को मासिक भत्ता देने की घोषणा की है ?
- पंजाब
- उड़ीसा
- गुजरात
- असम
Q 7. अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है ?
- 18 जुलाई को
- 15 जुलाई को
- 11 जुलाई को
- 16 जुलाई को
Q 8. इनमें से किस टीम ने हाल ही में कोपा अमेरिका 2019 का खिताब जीता है ?
- उरूग्वे
- अर्जेंटीना
- पेरू
- ब्राजील
Q 9. हाल ही में इंग्लिश खिलाड़ी जेड डर्नबैक ने अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास लिया है वह किस खेल से संबंधित है ?
- क्रिकेट
- टेनिस
- फुटबॉल
- हॉकी
Q 10. हाल ही में हुई घोषणा के मुताबिक किस शहर में भारत की पहली हाइड्रोजन संचालित बसे चलेगी ?
- कानपुर
- भोपाल
- दिल्ली
- बेंगलुरु
Current Affairs Quiz in Hindi : 15 September 2019
Answer of Current Affairs Quiz
उत्तर 1. (I ) चौथा
Chandrayaan-2 का सबसे पहले पहला मिशन चांद की सतह पर सुरक्षित उतरना और फिर सतह पर रोबोट रोवर संचालित करना इसका मुख्य उद्देश्य चांद की सतह का नक्शा तैयार खनिजों की मौजूदगी का पता लगाना चंद्रमा के बाहरी वातावरण को स्कैन करना और किसी ने किसी रूप में पानी की उपस्थिति का पता लगाना | इस तरह भारत सोवियत संघ संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद यहां उतरने वाला और सतह पर आकर चांद की कक्षा और वातावरण में विभिन्नता प्रयोगों का संचालन करने वाला चौथा राष्ट्रीय बन जाएगा |
उत्तर 2. (II) दुती चंद
भारत की महिला धाविका दुती चंद ने इटली में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया दुती चंद 30 वे समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया बता दें कि भारत के लिए खेल के इस संस्करण में यह पहला स्वर्ण पदक है यूनिवर्सिटी गेम्स की इतिहास में इससे पहले किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी ने 100 मीटर स्पर्धा के फाइनल में भी जगह नहीं बनाई थी हिमा दास के बाद दुती चंद दूसरी महिला धाविका जिन्होंने ग्लोबल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है
उत्तर 3. (III) शिव थापा
चार बार के एशियाई पदक धारी शिव थापा कजाकिस्तान के अस्ताना में प्रेजिडेंट कब मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में वॉकओवर मिलने के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने अपने नए भार वर्ग 63 किलोग्राम (ओलंपिक वर्ग )में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले शिव थापा को फाइनल में कजाकिस्तान की जागीर सफीउल्लीन से भिड़ना था जो चोट के कारण रिंग म में उतरे इससे बिना खेले ही थापा विजेता घोषित कर दिए गए |
उत्तर 4. (II) Hyundai
Hyundai भारत में ;पहली इलेक्ट्रिक SUV कार लांच करने जा रहे हैं Hyundai कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को 9 जुलाई को भारत में लांच किया इस कार की कीमत 25 लाख के करीब बताया जा रहा है कि इस कार की बिक्री 16 शहरों में होगी साथ ही इसे एक बार चार्ज करने के बाद 300 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा इसके अलावा हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार की मेंटेनेंस लागत पेट्रोल कार के मुकाबले 80 फीसद तक काम आएगी|
उत्तर 5. (II) जापान
जापान एवं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम यूएनईपी द्वारा पारे की घातक प्रभाव को रोकने के लिए एक नई परियोजना की घोषणा जापान के साथ आरंभ की गई यूएनईपी की इस परियोजना के तहत एशिया और प्रशांत क्षेत्र में एक क्षेत्रीय पारा निगरानी प्रयोगशाला नेटवर्क स्थापित किया जाएगा और इस क्षेत्र के आसपास के देशों के लिए क्षमता निर्माण करने के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा | पारे से होने वाली मीनामाता नामक गंभीर बीमारी का प्रभाव जापान में लंबे समय तक देखा गया इसके बाद जापान ने मीनामाता की रोकथाम के लिए गुणात्मक काम किया | वैश्विक स्तर पर भी जापान ने इस बीमारी के प्रभाव को सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|
Current Affairs Quiz in Hindi : 15 September 2019
उत्तर 6. (II) उड़ीशा
उड़ीसा सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के पद पुरस्कार विजेताओं को हर माह ₹10,000 देने का फैसला किया उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के संस्कृति विभाग के प्रस्ताव को 8 जुलाई 2019 को मंजूरी दे दी इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आर्थिक संकट से जूझ रहे इन पुरस्कार विजेताओं की हालात के बारे में संस्कृति विभाग को अध्ययन करने को कहा था राज्य के चार पद श्री विजेता हालदार नाग, दैतरी नाईक, कमला पुजारी और जितेंद्र हरिपाल हाल ही में अपनी गरीबी के कारण सुर्खियों में थे |
उत्तर 7. (I) 18 जुलाई को
प्रतिवर्ष 18 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया जाता है यह दिवस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की स्मृति में मनाया जाता है इस दिवस के द्वारा मानवता की सेवा में नेल्सन मंडेला की योगदान को याद किया जाता है इस दिवस का उद्देश्य मानवअधिकारों की सुरक्षा लैंगिक समानता निर्धनता उन्मूलन तथा सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना है |
उत्तर 8. (IV) ब्राजील
हाल ही में, कोपा अमेरिका 2019 का खिताब ब्राजील ने जीता है | ब्राजील ने पेरू को 3-1 से हराकर नौवीं बार जीता कोपा अमेरिका का किताब | ब्राजील ने इससे पहले 1919,1922,1949,1989,1997,2004,2007 यह किताब जीता था |
उत्तर 9. (I) क्रिकेट
हाल ही में इंग्लैंड के क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनते ही एक इंग्लिश तेज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया टीम की जीत के कुछ ही देर बाद तेज के जेड डर्नबैक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया उनका मानना था कि इंग्लैंड का पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतना एक अच्छा पल है और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना सही रहेगा उन्होंने कहा मुझे लगता है कि आज यह बताने का सही मौका है कि काफी सोच-विचार के बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं |
उत्तर 10. (III) दिल्ली
प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए दिल्ली सरकार की डीटीसी और क्लस्टर बसें जल्द ही हाइड्रोजन सीएनजी से चलेगी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत दिल्ली में बसों में एचसीएनजी का प्रयोग पहली बार किया जाएगा बसों में हाइड्रोजन सीएनजी के प्रयोग के लिए सरकार द्वारा अन्य एजेंसियों के सहयोग से जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा इसके अंतर्गत एचसीएनजी के प्रयोगों के पहले चरण में 50 क्लस्टर बसों को 6 महीने तक दिल्ली की सड़कों पर चलाया जाएगा और इस प्रोजेक्ट की निगरानी ईपीसीए द्वारा की जाएगी | दिल्ली में पहला हाइड्रोजन सीएनजी स्टेशन भी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है|
Thank you very much my Sir. Good.
welcom