Current Affairs Quiz in Hindi 15 November 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हम लेकर आए हैं 15 नवंबर 2020 का Latest Current Affairs जोकि आपके आगामी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking, Railway, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे , अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- मुंबई इंडियंस ने अब तक कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है ?
- एक बार
- दो बार
- चार बार
- पांच बार
सही उत्तर देखें
उत्तर: d.पांच बार- 10 नवंबर को हुए मैच के दौरान मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल को 5 विकेट से हराया
Q.2- हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किस भारतीय बैंक के ऊपर 1 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई है साथ ही बैंक के पास पेमेंट सिस्टम के ऑपरेटर के सर्टिफिकेट भी कैंसिल किए हैं ?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- यस बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. उड़ीसा – हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर 1 करोड़ रुपए का पेनल्टी लगाई है साथ ही इस बैंक के पास पेमेंट सिस्टम के ऑपरेटर के ऊपर भी कार्यवाही करते हुए उसके सर्टिफिकेट को भी कैंसिल किया है आरबीआई की कार्यवाही इसलिए की गई है क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक के पेमेंट एंड सेटेलमेंट सिस्टम एक्ट की सही तरीके से पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है
Q.3- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन से आसियान भारत शिखर सम्मेलन की सह – अध्यक्षता की है ?
- 10वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
- 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
- 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
- 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन – भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने वियतनामी समकक्ष गुयेन जुआन फुक के साथ 17 वें आसियान शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किए हैं, इस शिखर सम्मेलन में कुल 10 देशों ने भाग लिया
Q.4- हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संगठन (International Organization) ने एक खाद्य गठबंधन की शुरुआत की है ?
- एफएओ
- डब्ल्यूएचओ
- डब्ल्यूएफपी
- आईएफ़पीआरआई
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. एफएओ -संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ‘FAO’ ने पूरी दुनिया भर में खाद्य व्यवस्था की परेशानियों से निपटने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय खाद्य गठबंधन की शुरुआत की है जिसके माध्यम से विभिन्न देशों की खाद्य समस्याओं की जानकारी का आदान प्रदान किया जा सकेगा, अब तक कुल 35 देश इस गठबंधन में सम्मिलित हो चुके हैं. इस गठबंधन को ‘कोविड-19 खाद्य गठबंधन’ के तौर पर भी जाना जाता है. इस गठबंधन से खाद्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे देशों को लाभ मिलेगा
Q.5- हाल ही में केंद्र सरकार की गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने कितने राज्यों को 4382 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की घोषणा की है ?
- 5 राज्यों
- 6 राज्यों
- 10 राज्यों
- 15 राज्यों
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. 6 राज्यों- हाल ही में केंद्र सरकार की एक उच्च स्तरीय समिति ने 6 राज्यों को कुल 4,382 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की घोषणा की है. इन छह राज्यों में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उड़ीसा ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और सिक्किम सम्मिलित हैं. केंद्र सरकार ने यह राशि इन राज्यों को इस वर्ष की प्राकृतिक आपदा झेल चुके राज्यों को बतौर सहायता के रूप में देने की घोषणा की है
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 13 November 2020
Q.6- हाल ही में मूडीज ने वर्ष 2021 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान संशोधित करके कितने प्रतिशत पर ला दिया है ?
- 7.9 प्रतिशत
- 8.6 प्रतिशत
- 7.1 प्रतिशत
- 3.8 प्रतिशत
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. 8.6 प्रतिशत- हाल ही में भारत की जीडीपी ग्रोथ को 8.6 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है. मूडीज इन्वेस्टर सर्विस को मूडीज़ के नाम से भी जाना जाता है मूडीज़ कॉरपोरेशन का बांध क्रेडिट रेटिंग का कारोबार है. मूडीज़ ने 12 नवंबर 2020 को भारत की जीडीपी का पूर्वानुमान को बढ़ाकर वर्ष 2020 के लिए -8.9% पर संकुचित किया था. जिसका पूर्वानुमान पहले – 9.6% पर संकुचित था. लेकिन इसके साथ ही मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2021 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ को भी संशोधित करके 8.1 प्रतिशत से 8.6 प्रतिशत कर दिया गया है.
Q.7- हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग का निधन हो गया वह किस राज्य से थे ?
- उत्तर प्रदेश
- महाराष्ट्र
- पश्चिम बंगाल
- मध्य प्रदेश
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. मध्य प्रदेश- हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग का निधन हो गया. वे मध्य प्रदेश से आते थे उनका हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था और उनका निधन हो गया. कैलाश सारंग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे एवं शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शामिल विश्वास सारंग के पिताजी हैं
Q.8- हाल ही में केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर और हिमालई राज्यों से फलों और सब्जियों के हवाई परिवहन के लिए कितना अनुदान प्रदान करने की घोषणा की है ?
- 10%
- 7%
- 60%
- 50%
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. 50% – हाल ही में केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों एवं हिमालई क्षेत्रों से आने वाली सब्जियों पर 50% तक के हवाई परिवहन के लिए सब्सिडी दे दी है. इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए देश के विभिन्न संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं.
फिलहाल में यह योजना 11 जून 2020 से अगले 6 महीने तक के लिए लागू की गई है. इस योजना को ‘ऑपरेशन ग्रीन’ नाम दिया गया है. इसके अंतर्गत इस योजना का मुख्य उद्देश्य सब्जियों के कारोबारियों एवं फलों के कारोबारियों को Lockdown के कारण होने वाली आर्थिक मंदी से बचाने के लिए जरूरी सहायता प्रदान करना है
Q.9- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को जल संरक्षण, प्रबंधन के क्षेत्र में कौन सा “राष्ट्र जल पुरस्कार-2019” दिया गया है?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. पहला- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को जल संरक्षण और जल के उचित प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पहला “राष्ट्र जल पुरस्कार-2019” दिया गया है. यह पुरस्कार जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से दिया गया है.
Q.10- किस देश ने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक नया कानून अपनाया है?
- जापान
- दक्षिण कोरिया
- बांग्लादेश
- चीन
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. चीन- चाइना ने एक नया कानून अपनाया है जिसका मुख्य उद्देश्य रिटायर सैन्य कर्मियों को बेहतर सहायता प्रदान करना है. यह कानून एक जनवरी 2021 से लागू हो जाएगा. यह कानून लागू होने पर देश के मौजूदा 57 मिलियन पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिलेगा. इस कानून के अंतर्गत जितने भी पूर्व सैनिक है वह अपने छोटे मोटे कारोबार को शुरू करने के लिए भी कम दर पर लोन प्राप्त कर सकेंगे
इसे भी पढ़े –
Like this:
Like Loading...