Current Affairs Quiz in Hindi 15 March 2021 :Current Affairs quiz की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 15 March 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- निम्नलिखित में से 15 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
विश्व महिला अधिकार दिवस
विश्व विज्ञान दिवस
विश्व आरक्षण दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस – 15 मार्च को पुरे विश्व भर में ‘विश्व उपभोक्ता दिवस’ मनाया जाता है. इस दिवस का मूल उद्देश्य विश्व भर के उपभोक्ताओं को जागरूक एवं उनके अधिकारों के प्रति सजग करना है. इस दिवस की शुरुआत 15 मार्च 1962 को अमेरिका में की गई थी और 1983 से यह दिवस लगातार मनाया जा रहा है.
Q.2- भारत के किस प्रदेश में स्वर्णिम शिवरात्रि मेला मनाया जाता है ?
उत्तर प्रदेश
मुंबई
हिमांचल प्रदेश
जम्मू कश्मीर
सही उत्तर देखें
उत्तर-c.हिमांचल प्रदेश– हिमांचल प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध अंतरष्ट्रीय मेला 12 मार्च को शुरू हुआ और इस मेले का उद्घाटन हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की.
Q.3- हाल ही में नेशनल अवार्ड विजेता डायरेक्टर एसपी जननाथन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?
40
55
61
52
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. 61– हाल ही में नेशनल अवार्ड विजेता डायरेक्टर जननाथन का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने “इयार्कई” के अलावा तमिल सिनेमा में “ई” (2006), “पेरानमई” (2009) और “पुरम्पोकू एंगिरा पोधुवुदामई” (2015) में बतौर डायरेक्टर और डायलॉग राइटर काम किया था.
Q.4- हाल ही में किस प्रदेश ने काला नमक चावल महोत्सव मनाया है ?
उत्तर प्रदेश
बिहार
मध्यप्रदेश
गुजरात
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. उत्तर प्रदेश– हाल ही में उत्तर प्रदेश की सरकार ने काला नमक चावल महोत्सव दिवस मनाया है. इस काला नमक चावल को GI Tag प्रदान किया गया है. इस काला नमक चावल को उत्तर प्रदेश के बस्ती , देवरिया, गोरखपुर , संत कबीर नगर एवं सिद्धार्थनगर में उगाया जाता है.
Q.5- हाल ही में उपभोक्ता मामले एवं खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी राशन कार्ड धारकों के लिए कौन सा मोबाइल एप लांच किया है ?
मेरा होम एप
राशन टू होम एप
मेरा राशन एप
मेरा राशन मोबाइल एप
सही उत्तर देखें
उत्तर-d. मेरा राशन मोबाइल एप– हाल ही में उपभोक्ता मामले एवं खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी राशन कार्ड धारकों के लिए मेरा राशन कार्ड मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, इस एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य लोगों को राशन की दुकानों पर सही मूल्यों का पता चल सके ताकि उचित मूल्य की दुकान की पहचान कर सकें।
Q.6- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस ग्रंथ का किंडल संस्करण लॉन्च किया है?
रामायण
भगवद गीता
कादंबरी
ऋग्वेद
सही उत्तर देखें
उत्तर-b. भगवद गीता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वामी चिद्भवानंद की भगवदगीता का किंडल संस्करण लांच किया और इस ई-पुस्तक के आने से प्रधानमंत्री ने सराहना की है, उन्होंने कहा की इससे युवा आधी संख्या में गीता के नेक विचारो को अनुसरण कर पाएंगे।
Q.7- ISRO ने हाल ही में कौन सा साउंडिंग राकेट लांच किया ?
RH-560
RH-561
RH-562
RH-563
सही उत्तर देखें
उत्तर-a. RH-560- ने हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान केंद्र (ISRO) ने तटस्थ हवाओं और प्लाज्मा डायनामिक्स में एटिट्यूडिनल विविधताओं का अध्ययन करने के लिए साउंडिंग रॉकेट (RH-560) लॉन्च किया है। रॉकेट को 12 मार्च 2021 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) श्रीहरिकोटा रेंज से लॉन्च किया गया था।
Q.8- भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज वनडे में कितने हजार रन पूरे करने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं?
5000 रन
6000 रन
7000 रन
8000 रन
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. 7000 रन – भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज वनडे में 7000 रन पूरे करने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Q.9- निम्नलिखित में से किस संगठन ने ‘इंडिया फिनटेक: ए यूएसडी 100 बिलियन अपॉर्चुनिटी’ रिपोर्ट जारी की है?
बीसीजी
फिक्की
A और B दोनों
उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर–c. A और B दोनों – हाल ही में, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने ‘इंडिया फिनटेक: ए यूएसडी 100 बिलियन अपॉर्चुनिटी’ रिपोर्ट जारी की है। मुख्य तथ्य:- मूल्य सृजन क्षमता को आकार देने और भारत के फिनटेक विकास के लिए आवश्यक चीजों का पता लगाने के लिए अध्ययन किया गया था।
Q.10- हाल ही में किस मंत्रालय ने हाल ही में पर्यटक वाहन संचालकों के लिए नई योजना की घोषणा की है?
खेल मंत्रालय
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
सांस्कृतिक मंत्रालय
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
सही उत्तर देखें
उत्तर-c. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में पर्यटक वाहन संचालकों के लिए नई योजना की घोषणा की है जिसके तहत कोई भी पर्यटक वाहन संचालक ऑनलाइन माध्यम के जरिये से “अखिल भारतीय पर्यटक अनुमति / परमिट”के लिए आवेदन कर सकता है.
Current Affairs Question and Answer in Hindi : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठको के लिए Current Affairs Question and Answer दे रहे है जो आपके Knowledge को बढाने में मददगार होंगे | Q.1. रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कितने करोड़ डालर घटकर 482.57 अरब डॉलर रह […]
Current Affairs Quiz in Hindi 26 October 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हमने नवीनतम करंट अफेयर्स क्विज का एक बेहतरीन कलेक्शन तैयार किया है जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे इत्यादि में काफी मददगार साबित होंगे | अतः लेखों से निवेदन है कि यदि आपका कोई […]
Current Affairs Quiz in Hindi 04 February 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 4 फरवरी 2020 के लिए Current Affairs Quiz प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके आगामी परीक्षाओं को देखते हुए बनाया गया है पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम […]