Current Affairs Quiz in Hindi: 14 September 2019

Current Affairs Quiz in Hindi: 14 September 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हमने Top 10 Selected Question का चयन किया है, जो आपके परीक्षा में काफी मददगार साबित होगा, पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

Current Affairs Quiz in Hindi: 14 September 2019

Current Affairs Quiz in Hindi: 14 September 2019

Q.1- अभी हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सूखे की समस्या से निपटने के लिए Draught Toolbox की घोषणा की गई ?

  1. G7
  2. G20
  3. MPTCR
  4. UNNCD COP14
  5. UNDP

Q.2- केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने स्कूली स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पढ़ाई शुरू करने के लिए किस बोर्ड का चयन किया है ?

  1. UP Board
  2. CBSE Board
  3. CISCE
  4. IGCSE

Q.3- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया ?

  1. उत्तर प्रदेश
  2. बिहार
  3. झारखंड
  4. उत्तराखंड

Q.4- भारत के किस स्टेडियम में विराट कोहली पवेलियन स्टैंड बनाया गया है ?

  1. ईडन गार्डन स्टेडियम
  2. नेहरू स्टेडियम
  3. अरुण जेटली स्टेडियम
  4. वानखेडे स्टेडियम

Q.5- हाल ही में किस राज्य की सरकार ने New Motor Vehical Act के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन की जुर्माना राशि को कम की है?

  1. राजस्थान
  2. गुजरात
  3. दिल्ली
  4. उत्तर प्रदेश

Q.6- हाल ही में 13 सितंबर 2019 को सुप्रसिद्ध माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैंस क्रिश्चियन ग्रैम की कौन सी जयंती मनाई गई है ?

  1. 166वीं
  2. 167वीं
  3. 168वीं
  4. 169वीं

Q.7- हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार नागर विमानन मंत्रालय द्वारा भारत में कितने एयरपोर्ट सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त हो चुके हैं ?

  1. 50
  2. 60
  3. 55
  4. 65

Q.8- हाल ही में किस राज्य सरकार ने दोबारा Odd-Even फार्मूला लागू करने का निर्णय लिया है ?

  1. पंजाब
  2. हरियाणा
  3. दिल्ली
  4. राजस्थान

Q.9- भारत के किस शहर में दो दिवसीय SCO मिलिट्री मेडिसिन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पाकिस्तान सम्मिलित नहीं हुआ ?

  1. कोलकाता
  2. मुंबई
  3. चेन्नई
  4. नई दिल्ली

Q.10- हाल ही में जम्मू कश्मीर के विभाजन की देखरेख हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसमें कौन शामिल नहीं है ?

  1. राजीव शर्मा
  2. संजय मिश्रा
  3. अरुण गोयल
  4. गिरिराज प्रसाद

Answer

Q.1.d (UNNCD COP14)

वर्तमान समय में सूखे की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है बरसात की समस्या की वजह से कहीं सूखा पड़ रहा है तो कहीं बाढ़ आ रही है इसके लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन जिसमें कुछ सिलेक्टेड सदस्य देश है उनकी बैठक इस समय ग्रेटर नोएडा में चल रहा है मरुस्थलीकरण के संकट से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के सभी सदस्य देशों की बैठक में सूखे की समस्या से निपटने के लिए Draught Toolbox जारी किया गया है इस टूल बॉक्स में सभी देशों का आवाहन किया गया है ,Draught Toolbox की मदद से सूखे की समस्या से कैसे निपटा जाए और इससे होने से पहले उसे कैसे बचा जाए इस टूलबॉक्स में विस्तारित है |

Q.2.b (CBSE Board)

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने स्कूली स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू करने के लिए सीबीएसई बोर्ड का चयन किया है इसके लिए मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है इसकी घोषणा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा टीचर्स डे अवार्ड 2018-19 में संबोधन के दौरान किया गया |

Artificial Intelligence  क्या होता है –

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हम दूसरी भाषा में कृत्रिम बुद्धि कह सकते हैं इसके माध्यम से एक प्रोग्रामर कोडिंग करके कंप्यूटर को मानव जैसा सोचने समझने की क्षमता विकसित करता है |

Q.3.c (झारखंड)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड राज्य को 19 सालों के बाद विधानसभा भवन की सौगात दी है प्रधानमंत्री ने गुरुवार को झारखंड में नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन किया, विधानसभा भवन 39 एकड़ की एरिया में फैला हुआ है और 465 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है इसमें 162 विधायकों के बैठने की क्षमता है |

Q.4.c (अरुण जेटली स्टेडियम)

क्रिकेट की दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन एवं योगदान को देखते हुए भारत के अरुण जेटली स्टेडियम के नए पवेलियन स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखा गया है इस मौके पर अंडर-19 खिलाड़ी से लेकर भारतीय कप्तान  बनने से लेकर विराट कोहली को एक वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया है, आपको बता दें कि अभी हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था लेकिन अभी हाल ही में इसका नाम फिरोज शाह कोटला स्टेडियम से बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया है |

Q.5.b (गुजरात)

हाल ही में केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के अंतर्गत यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के ऊपर जुर्माना की राशि बढ़ा दी है लेकिन अभी गुजरात सरकार ने यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए राहत दी है, यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए 10 सितंबर 2019 से उनकी जुर्माना राशि को 50% कम कर दी है |

current Affair quiz

के लिए लगातार हमारे वेबसाइट  www.currentaffairgk.co.in को Follow करे | 

इसे भी पढ़े –

Motor Vehicle Act 2019 के साथ ही सभी DL-RC में कुछ बड़े बदलाव कराने होंगे

 

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जुर्माने की घोषणा की है गुजरात सरकार ने यातायात के नियमों के उल्लंघन के लिए नए नियम 16 सितंबर 2019 से लागू किए जाएंगे सड़क दुर्घटनाओं की वजह से प्रतिवर्ष हजारों निर्दोष लोगों को जान गंवानी पड़ती है |

Q.6.a (166वीं)

अभी हाल ही में फेमस पर्सनालिटी माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैंस क्रिश्चियन ग्रैम की 13 सितंबर 2019 को उनकी 166वी  जयंती मनाई, गई गूगल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए डूडल बनाकर अर्पित की ,आपको बता दें कि हैंस क्रिश्चियन ग्रैम को माइक्रोबायोलॉजी के ग्राउंड ब्रेकिंग खोज की तकनीक का पता लगाने का श्रेय जाता है, उन्होंने बैक्टीरिया से जुड़े और तकनीकी खोज साल 1984 में की थी |

Q.7.a (55)

भारत के नागर विमानन अथॉरिटी ने यह ऐलान किया है कि देश के 20 एयरपोर्ट अब  Single Use Plastic से मुक्त मुक्त हो गए हैं और इन एयरपोर्ट की संख्या अब 55 हो गई है नागर विमानन अथॉरिटी ने  कहां है की क्वालिटी आफ काउंसिल ऑफ इंडिया ने उसका थर्ड पार्टी एसेसमेंट भी कर लिया है |

Q.8.c (दिल्ली)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से प्रदूषण को रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें उन्हें और और Odd-Even Formula लागू करने का निर्णय लिया है यह Odd-Even Formula 4 नवंबर से 15 नवंबर 2019 तक लागू होगा, अरविंद केजरीवाल के अनुसार इस फार्मूले से 10 से 15% पूरी दिल्ली में प्रदूषण कम होगा |

Q.9.d (नई दिल्ली)

नई दिल्ली में दो दिवसीय SCO Militry Medicine का सम्मेलन का आयोजन किया गया , इस सम्मेलन में 27 अंतर्राष्ट्रीय और 40 भारतीय प्रतिनिधि सम्मिलित हुए |

इस सम्मेलन में पाकिस्तान के लिए आवंटित सीट रिक्त थी , इस सम्मेलन का उद्घाटन भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया आपको बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन का पूर्णकालिक सदस्य बनने के बाद से भारत की मेजबानी में यह पहला सैन्य सहयोग कार्यक्रम हुआ है

Q.10.a (राजीव शर्मा)

हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को पुनर्गठन के दौरान 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है .जिसे राज्यों के गठन की प्रक्रिया की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है यह समिति जम्मू कश्मीर के संपत्तियों के बंटवारे पर भी फैसला करेगी, इस समिति में संजय मित्रा अरुण गोयल जो कि सेवानिवृत्त है और भारतीय नागरिक लेखा सेवा के पूर्व अधिकारी गिरिराज प्रसाद सम्मिलित है इस समिति के अध्यक्ष पूर्व रक्षा सचिव संजय मित्रा है |

इसे भी पढ़े –

Current Affairs Quiz In Hindi : 13 September 2019

Current Affairs Quiz In Hindi : 11 September 2019

Current Affairs Quiz In Hindi : 10 September 2019

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.