Current Affairs Quiz in Hindi 14 October 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हमने नवीनतम करंट अफेयर्स क्विज का एक बेहतरीन कलेक्शन तैयार किया है जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे इत्यादि में काफी मददगार साबित होंगे | अतः लेखों से निवेदन है कि यदि आपका कोई सुझाव है या आपका कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं कि हम उस पर अवश्य विचार करेंगे?
Q.1- निम्नलिखित में से किस टेनिस खिलाड़ी ने 13 वीं बार फ्रेंच ओपन सिंगल्स खिताब जीता है?
- राफेल नडाल
- नोवाक जोकोविच
- एंडी मरे
- डेनिस शापोवालोव
Q.6- राफेल नडाल किसे पराजित कर फ्रेंच ओपन टेनिस 2020 के विजेता बने हैं? Q.7- हाल ही में किस दवा कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को फिलहाल रोक दिया है? Q.8- अमेरिका के अर्थशास्त्री पॉल आर. मिल्ग्रोम और रॉबर्ट बी. विल्सन को संयुक्त तौर इस वर्ष किस क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है? Q.9- हाल ही में भारत और किस देश ने ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना के क्रियान्वयन हेतु लगभग 2,900 करोड़ रुपये के कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए? Q.10- निम्न में से किस राज्य सरकार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह का निधन हो गया है? Q.11- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा तैयार निम्न में से कितने पुलों का एक साथ उद्घाटन किया है? Q.12- भारत के किस राज्य की बच्ची सान्वी एम प्राजित ने 1 घंटे में 33 डिशेज बनाने का रिकॉर्ड बनाया है? Q.13- विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से किस देश को 400 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है? Q.14- हाल ही में कौन सी पेमेंट गेटवे कंपनी नए निवेश के साथ पांचवी स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन गई है? Q.15- हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के किस पूर्व कप्तान का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया? Q.16- 14 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है? Q.17- भारत को वर्ष 2020 के असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक (Commitment to Reducing Inequality Index) में 158 देशों में से कितने स्थान पर रखा गया है? Q.18- इनमे से किस राज्य सरकार ने 650 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए “जगन्ना विद्या कनुका योजना” लांच की है? Q.19- हाल ही में किस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया? Q.20- मेडिकल जर्नल लैंसेट की पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, किस वर्ष तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जायेगा? Q.21- अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Reduction) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? Q.22- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को कितने महीने के नजबंद के बाद हाल ही में रिहा कर दिया गया है? Q.23- हाल ही में किस देश की सरकार ने दुष्कर्म के मामलों में मृत्यु दंड की सजा देने का फैसला किया है? Q.24- दिल्ली सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से अपनी नई निति के तहत किस वाहनों पर रोड टैक्स में छूट देने का घोषणा की है? Q.25- किस राज्य सरकार ने हाल ही में जल परीक्षण के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की?
- बिहार
- झारखंड
- हरियाणा
- उत्तर प्रदेश