Current Affairs Quiz in Hindi 14 July 2020 :- Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए भारत में 2020 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो UPSC, SSC, Bank, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे . अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- भारत ने चिनूक की अंतिम डिलीवरी प्राप्त की जो एक _____ है?
- टारपीडो
- हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
- हल्का लड़ाकू विमान
- हेलीकॉप्टर
Q.2- हाल ही में किस कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है?
- इन्फोसिस लिमिटेड
- विप्रो लिमिटेड
- एचसीएल
- क्वालकॉम वेंचर्स
Q.3- संयुक्त राष्ट्र के अंतरिम बल में तैनात भारतीय बटालियन (INDBATT) को पर्यावरण संबंधी प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह बटालियन किस देश में तैनात है?
- रोड़ेसिया
- दक्षिणी रोड़ेसिया
- लेबनान
- यमन
Q.4- निम्न में से किस प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स मैगजीन में पहली बार ट्रांसजेंडर मॉडल वेलेंटिनो को स्थान मिला है?
- बाईसाइक्लिंग
- गोल्फ डाइजेस्ट
- रुन्नेर्स वर्ल्ड
- स्पोर्ट्स एलेस्ट्रेड
Q.5- गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से की वर्चुअल मीटिंग के दौरान भारत में कितने करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है?
- 85,000 करोड़ रुपए
- 50,000 करोड़ रुपए
- 75,000 करोड़ रुपए
- 25,000 करोड़ रुपए
Q.6- हॉकी इंडिया के नए कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
- नरिंदर बत्रा
- प्रफुल्ल पटेल
- राजिंदर सिंह
- ज्ञानेंद्रो निंगोबम
Q.7- भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक _____ को अमेरिकी कृषि अनुसंधान एनआईएफए का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है?
- डॉ. चिराज मिश्र
- डॉ. पराग चिटनिस
- डॉ. विजय शर्मा
- डॉ. संजय वर्मा
Q.8- भारत, ब्रिटेन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) करने वाला दूसरा सबसे बड़ा निवेशक देश बन गया है. यहाँ सबसे बड़ा निवेशक देश है:
- फ्रांस
- जर्मनी
- चीन
- अमरीका
Q.9- हाल ही में किस देश ने सबसे बड़े कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण हेतु गिनीज बुक रिकॉर्ड में स्थान हासिल किया है?
- भारत
- नेपाल
- रूस
- चीन
Q.10- विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) मनाया जाता है:
- 7 जुलाई को
- 9 जुलाई को
- 11 जुलाई को
- 12 जुलाई को