Current Affairs Quiz in Hindi 13 November 2020 : Curretaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए ’13 नवंबर 2020′ का लेटेस्ट करंट अफेयर प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं आज का करंट अफेयर आपके आगामी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking, Railway, Post Office इत्यादि में काफी सहायक सिद्ध होंगे |
Q.1- प्रतिवर्ष 13 नवंबर को विश्व में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
- विश्व विज्ञान दिवस
- विश्व स्वच्छता दिवस
- विश्व महिला सुरक्षा दिवस
- विश्व दयालुता दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. विश्व दयालुता दिवस– प्रतिवर्ष 13 नवंबर को पूरे विश्व भर में दयालुता दिवस दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत 1998 में की गई थी. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगो में दया एवं करुणा से प्रेरित कार्यों के प्रसार और उनके प्रति प्रतिबद्धता के लिए शपथ लेते हैं
Q.2- प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया वह किस देश से संबंधित है ?
- बहरीन
- कतर
- कुवैत
- ओमान
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. बहरीन – हाल ही में बहरीन के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का कल यानी 11 नवंबर 2020 को देहांत हो गया. वे 84 वर्ष के थे. बिन सलमान अल खलीफा 24 नवंबर 1935 को जन्मे थे. शेख खलीफा बहरीन के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने सन 1970 के बाद से बहरीन के प्रधानमंत्री के तौर पर देश को संभाला और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद के पद पर आसीन रहे. इसके साथ ही वे पूरी दुनिया में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री के पद पर आसीन रहे
Q.3- हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने किस कंपनी को जियो प्लेटफार्म में 7.73% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है ?
- गूगल
- माइक्रोसॉफ्ट
- टि्वटर
- अमेजॉन इंडिया
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. गूगल – इंटरनेट कंपनी गूगल ने मुकेश अंबानी के जिओ प्लेटफार्म में 7.73% हिस्सेदारी खरीद सकेगी, हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी है |
Q.4- हाल ही में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ स्टाफ से नामित किया गया है ?
अनमोल त्यागी
राहुल सचदेवा
काश पटेल
मनोज पाठक
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. काश पटेल – हाल ही में अमेरिका के चीफ ऑफ स्टाफ के लिए काश पटेल का नाम प्रस्ताव रखा गया है
Q.5- निम्नलिखित में से किसने नई दिल्ली में 35 में वार्षिक आम बैठक एजीएम का आयोजन किया है ?
- नीति आयोग
- आईसीसी
- बीसीसीआई
- आईआरईडीए
सही उत्तर देखें
उत्तर: d.आईआरईडीए- हाल ही में अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान लिमिटेड इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया है. भारतीय विकास संस्थान लिमिटेड 12,696 स्वीकृत किए हैं
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 12 November 2020
Q.6- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के किस राज्य के कटक में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण का उद्घाटन किया है ?
- महाराष्ट्र
- गुजरात
- पंजाब
- उड़ीसा
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. उड़ीसा – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा राज्य के कटक में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ITAT अत्याधुनिक कार्यालय सहावा से परिसर का उद्घाटन किया है |
Q.7- निम्नलिखित में से किस क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्ति की है ?
- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड
- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
- भारतीय क्रिकेट बोर्ड
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड – पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्ति की है मानव संसाधन कार्यकारी आलिया जफर पीसीबी के 4 नए निदेशकों में से एक है आलिया जफर को 2 साल के लिए अपॉइंटमेंट किया गया है
Q.8- हाल ही में वह कौन सा देश है जिसने दुनिया के पहले 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है ?
- अमेरिका
- रूस
- भारत
- चीन
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. चीन – हाल ही में चाइना ने 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया है. यह उपग्रह 5जी की तुलना में 100 गुना अधिक स्पीड के साथ इंटरनेट मुहैया कराएगा
Q.9- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सरना आदिवासी धर्मकोड’ का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है ?
- उत्तर प्रदेश सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- मध्य प्रदेश सरकार
- झारखंड सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. झारखंड सरकार – हाल ही में झारखंड सरकार ने सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित कर दिया, उसके बाद इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. झारखंड की सरकार का कहना है कि झारखंड में एक बड़ी आबादी सरना धर्म को मानती है पिछले कई वर्षों से धार्मिक अस्तित्व की रक्षा के लिए जनगणना में सरना धर्मावलंबियों को शामिल करने की मांग को लेकर संघर्ष होता रहा है
Q.10- हाल ही में भारत के किस प्रसिद्ध लेखक को टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
रस्किन बॉन्ड
अमिताव घोष
अरविंद अडिग
अरुंधित रॉय
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. रस्किन बॉन्ड – भारत के प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड को
टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से नवाजा गया है
Like this:
Like Loading...