Current Affairs Quiz in Hindi 12 September 2020 :- Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए लेटेस्ट करंट अफेयर्स क्विज प्रोवाइड किया जा रहा है,जो आपके SSC , Bank Po, UP Police , UPSC etc में काफी मददगार साबित होंगे , अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हमें अति प्रसन्नता होगी |
Q.1- विश्व के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी सातवें स्थान से एक बार फिर कौन से स्थान पर पहुच गए है?
- दुसरे
- तीसरे
- चौथे
- पांचवें
Q.2- .रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार वित्त वर्ष 2020-2021 में देश की जीडीपी में निम्न में से कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा सकती है?
- 9 प्रतिशत
- 7 प्रतिशत
- 6 प्रतिशत
- 5 प्रतिशत
Q.3- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को निम्न में से किस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है?
- इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
- रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
- सियोल शांति पुरस्कार
- नोबेल शांति पुरस्कार
Q.4- ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत कितने स्थान नीचे खिसककर 105वें स्थान पर पहुंच गया है?
- 12 स्थान
- 22 स्थान
- 26 स्थान
- 34 स्थान
Q.5- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज 12 सितम्बर को किस राज्य में गृह प्रवेशम में भाग लेंगे और पीएमएवाई-जी के अंतर्गत निर्मित 1.75 लाख मकानों का उद्घाटन करेंगे?
- उत्तर प्रदेश
- केरल
- मध्य प्रदेश
- पंजाब
Q.6- नॉर्थरोप ग्रुमेन ने अपने अगले स्पेस स्टेशन रिसप्लाय शिप एनजी -14 सिग्नस अंतरिक्ष यान का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?
- कल्पना चावला
- नरेंद्र मोदी
- डोनाल्ड ट्रम्प
- सुनीता विलियम
Q.7- बॉलिवुड के किस जाने-माने ऐक्टर को नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
- सलमान खान
- अजय देवगन
- परेश रावल
- अनुपम खेर
Q.8- ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में निम्न में से कितने प्रतिशत ब्याज को दो किस्तों में देने की घोषणा की है?
- 5.5 प्रतिशत
- 8.5 प्रतिशत
- 9.5 प्रतिशत
- 4.5 प्रतिशत
Q.9- डाक विभाग ने डाक योजनाओं की 100% ग्रामीण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए किस योजना की शुरुआत की है?
- फाइव स्टार डाक
- फाइव स्टार मेल
- फाइव स्टार गांव
- फाइव स्टार कवरेज
Q.10- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बॉलीवुड के किस मशहूर एक्टर को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का चेयरपर्सन नियुक्त किया है?
- जोनी लीवर
- परेश रावल
- अक्षय कुमार
- रणबीर कपूर
Q.11- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों की दुर्घटना या बीमारी से होने वाली मौत के कारण उनके नॉमिनी को कितने लाख रूपए का बीमा देने की घोषणा की है?
- दस लाख
- पांच लाख
- सात लाख
- चार लाख
Q.12- इंग्लैंड का निम्न में से कौन सा खिलाड़ी आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर पहुँच गया है?
- जो रूट
- डेविड मलान
- बेन स्टोक्स
- मोईन अली
Q.13- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा कौन सी बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत की है?
- एप्प बैंकिंग सेवाओं
- डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं
- कंप्लें रजिस्टर बैंकिंग सेवाओं
- इनमे से कोई नहीं
Q.14- केंद्र सरकार ने किस राज्य में 971 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी है?
- उत्तर प्रदेश
- पंजाब
- महाराष्ट्र
- बिहार
Q.15- इंडियन राइटर अनुराधा रॉय को उनकी कौन सी किताब के लिए विश्व के सबसे महंगे इंटरनेशनल डबलिन लिटरेसी अवार्ड 2020 के लिए चुना गया है?
- आल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड
- स्लेप्पिंग ओन जुपिटर
- द फोल्डेड अर्थ
- वंडरलस्ट
Q.16- केंद्र सरकार ने बिहार में कितने करोड़ रुपये की लागत वाली मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी है?
- 571 करोड़ रुपये
- 971 करोड़ रुपये
- 671 करोड़ रुपये
- 891 करोड़ रुपये
Q.17- हाल ही में किस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने एवं अपने सन्यास को तोड़ने के लिए बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखी है?
- सुरेश रैना
- युवराज सिंह
- इरफान पठान
- गौतम गंभीर
Q.18- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इनमे से किसके लिए वर्ष 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?
- यूएई-इजरायल के बीच शांति समझौता कराने के लिए
- भारत-अमेरिका के बीच समझौता के लिए
- यूएई-सऊदी अरब के बीच शांति समझौता कराने के लिए
- कोरोना वायरस को रोकने के लिए किये गए प्रयासों के लिए
Q.19- विश्व के टॉप 10 एयरलाइन स्टॉक्स लिस्ट में भारत की कौन सी एकमात्र कम्पनी शामिल है?
- एयर इंडिया
- एयर एशिया
- इंडिगो
- इंडियन एयरलाइंस
Q.20- विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 12 अगस्त
- 10 जनवरी
- 15 मार्च
- 10 सितंबर