Current Affairs Quiz in Hindi 11 October 2022

Current Affairs Quiz in Hindi 11 October 2022  :- Currentaffairgk.co.in  के सभी पाठकों के लिए भारत में 2022 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो UPSC, SSC, Bank, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे . अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब और किसलिए मनाया जाता है?

  • 10 अगस्त
  • 10 अक्टूबर
  • 10 जुलाई
  • 10 जून
Show Answer
10 अक्टूबर

किस देश ने चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए कुआफू -1 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में प्रक्षेपित किया है?

  • भारत
  • जापान
  • चीन
  • दक्षिण कोरिया
Show Answer
चीन

चुनाव आयोग ने हाल ही में किस चुनाव चिह्न पर रोक लगाईं?

  • धनुष-बाण
  • रोटी
  • चावल
  • टोपी
Show Answer
‘धनुष-बाण’

जापान ग्रां प्री में किसने पहला स्थान हासिल कर फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप जीती?

  • लेविस हैमिलटन
  • मैक्स वर्स्टापेन
  • जॉर्ज रुस्सेल
  • चार्ल्स लेक्लेर्क
Show Answer
मैक्स वर्स्टापेन

निम्नलिखित में से कौन द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए?

  • एम के स्टालिन
  • उदायानिधि स्टेलिन
  • दुर्गा स्टॅलिन
  • पिनराई विजयन
Show Answer
एम के स्टालिन

चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित किस व्यक्ति को सीताराम जयपुरिया फाउंडेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है?

  • डा. अनुज कुमार
  • डा. विश्वास कुमार
  • डा. कृष्ण कुमार
  • डा. अशोक कुमार
Show Answer
डा. कृष्ण कुमार

किस राज्य की टीम ने दिल्ली महिला प्रीमियर लीग में ग्रोइंग स्टार को 6-0 से हराकर दूसरा स्थान पक्का कर लिया?

  • दिल्ली एफसी
  • हिंदुस्तान एफसी
  • सुदेव दिल्ली एफसी
  • गढ़वाल एफसी
Show Answer
गढ़वाल एफसी

राजस्थान सरकार की ओर से किस उद्योगपति को राज्य स्तरीय भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

  • गौतम आर मोरारका
  • अशोक सिन्हा
  • अक्षय कुमार चतुर्वेदी
  • गौतम के मीणा
Show Answer
गौतम आर मोरारका

विश्व भर बालिकाओं के शिक्षा जन्म और नौकरी की जागरूकता फ़ैलाने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ कब मनाया जाता है?

  • 11 नवम्बर
  • 11 अक्टूबर
  • 11 जुलाई
  • 11 जून
Show Answer
11 अक्टूबर

गुजरात में भरूच के आमोद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कितने ने करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया?

  • 2000 करोड़ रुपये
  • 8000 करोड़ रुपये
  • 4000 करोड़ रुपये
  • 3000 करोड़ रुपये
Show Answer
8000 करोड़ रुपये

वर्ष 2019 से 7वीं बार सांसद रहे सपा पार्टी के किस नेता का हाल ही में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

  • अखिलेश यादव
  • प्रतीक यादव
  • मुलायम सिंह यादव
  • लालू प्रसाद यादव
Show Answer
मुलायम सिंह यादव 

36वें राष्ट्रीय खेलों में किस खिलाड़ी ने हैंगिंग मलखम्ब में स्वर्ण हासिल किया है?

  • अक्षत पटेल
  • प्रणव कोरी
  • प्रवीन कुमार
  • सुरेश रैना
Show Answer
प्रणव कोरी

सितंबर महीने के सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार किस भारतीय महिला क्रिकेटर को दिया गया है?

  • स्नेह राणा
  • पूजा वस्त्रकार
  • हरमनप्रीत कौर
  • मिताली राज
Show Answer
हरमनप्रीत कौर

हाल ही में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किन्हें 2022 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • कैरोलिन बर्टोज़ी, मोर्टन मेल्डल और बैरी शार्पलेस
  • एलेन आसपेक्ट, जॉन क्लॉसर, एंटन जिलिंगर
  • बेन बर्नानके, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविग
  • एनी एर्नो और बैरी शार्पलेस
Show Answer
बेन बर्नानके, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविग 

किस फाइनेंसियल कंपनी ने हाल ही में मोतीलाल ओसवाल में 225 करोड़ रुपये का निवेश किया?

  • एंजेल वन
  • कोटक सिक्योरिटीज
  • एचडीएफसी
  • मोतीलाल ओसवाल
Show Answer
मोतीलाल ओसवाल 

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस केन्द्र शासित प्रदेश के जम्मू में कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की?

  • 2,361 करोड़ रुपये
  • 2,861 करोड़ रुपये
  • 2,311 करोड़ रुपये
  • 2,341 करोड़ रुपये
Show Answer
2,361 करोड़ रुपये 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.