Current Affairs Quiz in Hindi 11 October 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हमने Latest Current Affairs Quiz का एक बेहतरीन कलेक्शन तैयार किया है जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking, Railway इत्यादि में काफी मददगार साबित होंगे | अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है या आपके कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 09 अक्टूबर को
- 10 अक्टूबर को
- 11 अक्टूबर को
- 12 अक्टूबर को
Q.2- भारत का कौन सा राज्य हाल ही में हर ग्रामीण घर में नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने वाला देश का पहला “हर घर जल” राज्य बन गया है?
- गुजरात
- गोवा
- महाराष्ट्र
- बिहार
Q.3- मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए किसने 1 लाख करोड़ रूपये के ऑन-टैप टीएलटीआरओ की घोषणा की है?
- वित मंत्रालय
- भारतीय रिजर्व बैंक
- नाबार्ड
- आईबीपीएस
Q.4- निम्न में से किस योगदान के लिए हार्वे अल्टर (Harvey Alter), माइकल हॉफटन (Michael Houghton) और चार्ल्स राइस (Charles Rice) को चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है?
- एक नए प्रकार के प्रोटीन की खोज
- Covid-19 की दवा का विकास
- हेपटाइटिस C वायरस की खोज
- मधुमेह के लिए उत्तरदायी कारणों की खोज
Q.5- नॉर्वे की नोबेल कमेटी की अध्यक्ष बेरिट राइस एंडर्सन ने डब्लूएफपी को वर्ष 2020 का कौन सा नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की है?
- केमिस्ट्री नोबेल पुरस्कार
- नोबेल शांति पुरस्कार
- भौतिकी नोबल पुरस्कार
- चिकित्सा नोबल पुरस्कार
Q.6- हाल ही में किसने गश्ती जहाजों की आपूर्ति में देरी होने की वजह से आरएनईएल को 2500 करोड़ रुपए का दिया गया ठेका रद्द कर दिया है?
- रेल मंत्रालय
- खेल मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
- निति आयोग
Q.7- भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में SMART का सफल परीक्षण किया है. यह है:
- सुपरसोनिक ऐंटी-शिप मिसाइल
- आधुनिक रेडार सिस्टम
- वायु रक्षा प्रणाली
- स्वचालित आधुनिक ड्रोन
Q.8- यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक कितने प्रतिशत उत्सर्जन में कटौती के लिए मतदान किया?
- 10 प्रतिशत
- 20 प्रतिशत
- 60 प्रतिशत
- 30 प्रतिशत
Q.10- उत्तर-पूर्वी भारत में सड़क निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आवंटित धन बढ़ाकर लगभग कितने गुना कर दिया है?
- 2 गुना
- 3 गुना
- 4 गुना
- 5 गुना
Q.11- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को किस योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड वितरित करने की शुरुआत करने की घोषणा की है?
- जिज्ञासा योजना
- स्वामित्व योजना
- पीएमकेवाई योजना
- आयुष्मान योजना
Q.12- हाल ही में संपन्न हुए भारत-बांग्लादेश नौसैनिक अभ्यास ‘बोंगोसागर’ में निम्न में से कौन-सा अतिरिक्त देश शामिल हुआ था?
- म्यांमार
- श्रीलंका
- थाईलैंड
- कोई नहीं
Q.13- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसान रथ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है?
- पंजाब
- बिहार
- झारखंड
- असम
Q.14- निम्न में से कौन हाल ही में युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला बन गयी है?
- मनीषा अगरवाल
- मिंटी अग्रवाल
- अवनि चतुर्वेदी
- भावना कंठ
Q.15- इनमे से किसने हाल ही में कोयला क्षेत्र में अनुसंधान के लिए वेबसाइट लांच की है?
- आईटी मंत्रालय
- रेल मंत्रालय
- कोयला मंत्रालय
- निति आयोग
Q.16- निम्न में से किस उपलक्ष्य पर प्रत्येक वर्ष 4 से 10 अक्टूबर को विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह (World Space Week) के रूप में मनाया जाता है?
- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की स्थापना
- मानव निर्मित पहला उपग्रह स्पुतनिक-1 का प्रक्षेपण
- मानव द्वारा अन्तरिक्ष की यात्रा
- अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन की शुरुआत
Q.17- भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक के चेयरमैन और सीएमडी “आर के छिब्बर” का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा दिया है?
- यस बैंक
- जम्मू-कश्मीर बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
Q.18- निम्न में से देश ने हाल ही में पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-1 का सफल परीक्षण किया है?
- जापान
- रूस
- भारत
- पाकिस्तान
Q.19- हाल ही में यूरोपीय संघ की संसद ने किस वर्ष तक 60 प्रतिशत उत्सर्जन में कटौती करने के लिए मतदान किया है?
- 2022
- 2025
- 2028
- 2030
Q.20- आईपीएफटी ने बीज वाले मसाले की फसलों में कीट नियंत्रण के लिए _______ को विकसित किया है?
- यूरिया
- जैव-कीटनाशक
- टेबलेट
- इनमे से कोई नहीं
Q.21- शौर्य मिसाइल जिसका नए वर्जन का भारत ने सफल परीक्षण किया है, की मारक क्षमता है:
- 200 किलोमीटर
- 3500 किलोमीटर
- 500 किलोमीटर
- 800 किलोमीटर
Q.22- इनमे से किसने हाल ही में जीएसएफसी के द्वारा विकसित “कैल्शियम नाइट्रेट” और “बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट” के स्वदेशी किस्म को लॉन्च किया है?
- नरेंद्र मोदी
- श्री मनसुख मंडाविया
- रामनाथ कोविंद
- निर्मला सीतारामन
Q.23- हाल ही में किसने ईपीएफओ मुख्यालय के छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों के लिए थोक हस्तांतरण की सुविधा की शुरुआत की है?
- नितिन गडकरी
- अवनी चतुर्वेदी
- श्री अपूर्व चंद्र
- संजीत वर्मा
Q.24- इनमे से किसने हाल ही में जीएसएफसी के द्वारा विकसित “कैल्शियम नाइट्रेट” और “बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट” के स्वदेशी किस्म को लॉन्च किया है?
- नरेंद्र मोदी
- श्री मनसुख मंडाविया
- रामनाथ कोविंद
- निर्मला सीतारामन
Q.25- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने छात्रों के लिए एसटीईएम करियर अवसर तैयार करने के उद्देश्य से किसके साथ साझेदारी की है?
- गूगल
- आईबीएम
- फेसबुक
- माइक्रोसॉफ्ट
Q.26- गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 की घोषणा की गई थी. इसमें किस राज्य को पहला पुरस्कार दिया गया है?
- गुजरात को
- उत्तरप्रदेश को
- तमिलनाडु को
- केरल को
Q.27- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 62 वर्ष
- 74 वर्ष
- 82 वर्ष
- 88 वर्ष
Q.28- हाल ही में किसने ईपीएफओ मुख्यालय के छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों के लिए थोक हस्तांतरण की सुविधा की शुरुआत की है?
- नितिन गडकरी
- अवनी चतुर्वेदी
- श्री अपूर्व चंद्र
- संजीत वर्मा
Q.29- युगांडा के लॉन्ग डिस्टेंस रनर जोशुआ चेपतेगेई ने कितने हजार मीटर में 15 साल पुराना रिकाॅर्ड 6 सेकंड के अंतर से तोड़ा दिया है?
- 5 हजार मीटर
- 10 हजार मीटर
- 15 हजार मीटर
- 20 हजार मीटर
Q.30- एनटीपीसी ने पीएलफ पर 11,061 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर देश में कौन सा स्थान हासिल किया है?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा