Current Affairs Quiz in Hindi 11 February 2020 : currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए Current Affairs Quiz प्रोवाइड किया जा रहा है जो आगामी परीक्षाओं हेतु काफी मददगार साबित होगा, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Current Affairs Quiz
Q.1- अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने पिछले 3 महीने में सिर्फ 75 यूनिट बिजली खर्च करने वाले को मुफ्त में बिजली देने की घोषणा की है ?
- उत्तर प्रदेश सरकार
- मध्य प्रदेश सरकार
- दिल्ली सरकार
- पश्चिम बंगाल सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर : d.पश्चिम बंगाल सरकार – हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले 3 महीने में कुल 75 यूनिट तक की बिजली की खपत को फ्री करने का ऐलान किया है, हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बजट विधानसभा में पेश करते हुए ₹2,55,677 करोड़ की घोषणा की है |
Q.2- हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण लगाने हेतु 15 साल से पुराने सरकारी डीजल वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है ?
- पंजाब
- बिहार
- उत्तर प्रदेश
- झारखंड
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. बिहार – बिहार सरकार ने बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के नगर निकाय क्षेत्र में 15 साल से अधिक पुराने कमर्शियल डीजल वाहन पर भी 2021 से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार डीजल या पेट्रोल से चलने वाले तीन पहिया वाहनों को सीएनजी में बदलने के लिए ₹40,000 और बैटरी में बदलने के लिए ₹25,000 भी अनुदान देगी |
Q.3- ऐतिहासिक समझौता निम्न में से किस राज्य से संबंधित है जो हाल ही के दिनों में चर्चा में रहा है ?
- त्रिपुरा
- नागालैंड
- असम
- सिक्किम
सही उत्तर देखें
उत्तर : c.असम – 7 फरवरी को असम के कोकराझार में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित किये थे , यह रैली बोडो ऐतिहासिक पूर्व समझौते का स्वागत करने के लिए आयोजित की गई थी, 27 जनवरी को असम और केंद्र सरकार असम के विकास और शांति के लिए इस समझौते पर विभिन्न संगठनों ने हस्ताक्षर किए थे |
Q.4- नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने वह किस देश से हैं ?
- बांग्लादेश
- भारत
- नेपाल
- पाकिस्तान
सही उत्तर देखें
उत्तर : d.
पाकिस्तान –
नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने वह पाकिस्तान से हैं उन्होंने यह कारनामा 16 वर्ष तथा 359 दिन की आयु में किया उन्होंने 9 फरवरी 2020 को बांग्लादेश के खिलाफ किया |
Q.5- हाल ही में ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2020 का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया गया ?
- दिल्ली
- मुंबई
- पटना
- लखनऊ
सही उत्तर देखें
उत्तर : b.मुंबई – हाल ही में ही गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2020 का आयोजन मुंबई में आयोजित किया गया, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया ई गवर्नेंस का अर्थ यह है कि किसी देश के नागरिकों को सरकारी सूचनाएं एवं सेवाएं प्रदान करने के लिए संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी का समन्वित उपयोग करना है
Q.6- हाल ही में ऑस्कर अवार्ड 2020 में किस फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड जीता है ?
- जुड़ी
- जोकर
- पैरासाइट
- टॉय स्टोरी 3
सही उत्तर देखें
उत्तर : c.पैरासाइट – ऑस्कर अवार्ड 2020 में पैरासाइट फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड जीता है इस अवार्ड के साथ वह ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली पहली गैर अंग्रेजी फिल्म बन गई है |
Q.7- हाल ही में किए गए निर्णय के अनुसार बैंक जमा पर बीमा सुरक्षा की अधिकतम राशि है
- 2,00,000
- 4,00,000
- 5,00,000
- 6,00,000
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. 5,00,000 – बैंक जमा पर बीमा सुरक्षा 4 फरवरी से ₹1,00,000 से बढ़ाकर ₹5,00,000 कर दिया गया है इसके माध्यम से जमाकर्ता को सुरक्षा के एक बड़े उपाय के तहत यह कदम उठाया गया है , यह बीमा सुरक्षा भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जमा बीमा और साख गारंटी निगम द्वारा उपलब्ध कराया गया है
Q.8- हाल ही में सरकार ने वधावन में एक नए बंदरगाह की स्थापना के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी है बंदरगाह किस राज्य में स्थित होगा ?
- उड़ीसा
- महाराष्ट्र
- आंध्र प्रदेश
- केरल
सही उत्तर देखें
उत्तर : b.महाराष्ट्र – हाल ही में सरकार ने महाराष्ट्र के वधावन में नए बंदरगाह की स्थापना के लिए मंजूरी दी है वधावन बंदरगाह के विकास के बाद भारत विश्व के शीर्ष 10 कंटेनर बंदरगाह वाले देशों में शामिल हो जाएगा
Q.9- “पहला गिरमिटिया” नामक उपन्यास के लेखक का नाम क्या है जिनका हाल ही में निधन हो गया ?
- एसएस प्रकाश
- आयुष्मान तिवारी
- राकेश मोहन
- गिरिराज किशोर
सही उत्तर देखें
उत्तर : d.गिरिराज किशोर – हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार कथाकार नाटककार और आलोचक गिरिराज किशोर का 83 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया, उनके लोकप्रिय उपन्यास जैसे पहला गिरमिटिया और ढाई घर आदि के लिए प्रसिद्ध थे उनका जन्म 8 जुलाई 1937 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ था, उन्हें 23 मार्च 2007 में साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था
Q.10- ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम- युविका’ (ISRO Young Scientist Program) 2020 शुरू किया है:
- ISRO ने
- DRDO ने
- IIT दिल्ली ने
- IIT मुंबई ने
सही उत्तर देखें
उत्तर : a.ISRO ने– इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 3 फरवरी को युवा विज्ञानी कार्यक्रम युविका 2020 का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्रों को अंतरिक्ष की जानकारी और उनकी टेक्नोलॉजी की समझ को विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
इसे भी पढ़े –