Current Affairs Quiz in Hindi 11 December 2022

Current Affairs Quiz in Hindi 11 December 2022  :- Currentaffairgk.co.in  के सभी पाठकों के लिए भारत में 2022 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो UPSC, SSC, Bank, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे . अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध पर कौन सा वैश्विक उच्च स्तरीय सम्मेलन हाल ही में ओमान में आयोजित किया गया है?

  • पहला
  • दूसरा
  • तीसरा
  • चौथा
Show Answer
तीसरा

निम्न में से किस देश में भारतीय मूल की विज्ञान शिक्षका वीना नायर को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • अमेरिका
  • जापान
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
ऑस्ट्रेलिया 

बाजरा 2023 के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष का उद्घाटन समारोह हाल ही में किस शहर में किया गया है?

  • दुबई
  • तिब्बत
  • रोम
  • अलास्का
Show Answer
रोम

9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का हाल ही में किस राज्य में उद्घाटन किया गया है?

  • केरल
  • गुजरात्त
  • महाराष्ट्र
  • गोवा
Show Answer
गोवा

सोशल अल्फा और किसने हाल ही में स्पेसटेक इनोवेशन प्लेटफॉर्म स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

  • डीआरडीओ
  • टेस्ला
  • स्पेस एक्स
  • इसरो
Show Answer
इसरो 

दो साल के अंतराल के बाद किस राज्य में हाल ही में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव का आयोजन किया गया है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • बिहार
  • तमिलनाडु
Show Answer
 तमिलनाडु 

निम्न मे से किस खेल संघ ने हाल ही में मेघना अहलावत को पहली महिला अध्यक्ष चुना है?

  • बीसीसीआई
  • ओलिंपिक
  • डीआरडीओ
  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया
Show Answer
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया 

10 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विज्ञानं दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस
  • विश्व महिला दिवस
  • मानव अधिकार दिवस
Show Answer
मानव अधिकार दिवस 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.