Current Affairs Quiz in Hindi 10 February 2023 

Current Affairs Quiz in Hindi 10 February 2023  :- Currentaffairgk.co.in  के सभी पाठकों के लिए भारत में 2023 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो UPSC, SSC, Bank, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे . अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

निम्न में से किस विश्वविद्यालय को जल्द ही यूनेस्को ‘विरासत’ टैग प्राप्त होगा?

  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • पुणे विश्वविद्यालय
  • चेन्नई विश्वविद्यालय
  • विश्वभारती विश्वविद्यालय
Show Answer
विश्वभारती विश्वविद्यालय

हाल ही में किसने भारत में ड्रोन के लिए पहला अनमेंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया है?

  • हरदीप सिंह पूरी
  • राजनाथ सिंह
  • अजय सिंह
  • नितिन गडकरी
Show Answer
नितिन गडकरी

भारत के किस राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने नई दिल्ली में बीकानेर हाउस में मूर्तिकला पार्क का उद्घाटन किया गया है?

  • पुणे
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
Show Answer
राजस्थान 

केंद्र सरकार ने हाल ही में के सत्यनारायण राजू को तत्काल प्रभाव से किस बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है?

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • यस बैंक
  • केनरा बैंक
Show Answer
केनरा बैंक

प्लांट-बेस्ड मीट ब्रांड UnCrave ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

  • अक्षय कुमार
  • अजय देवगन
  • ऋतिक रोशन
  • वीर दास
Show Answer
वीर दास 

इसरो-नासा के द्वारा निर्मित “निसार” उपग्रह इस वर्ष किस महीने में भारत से लांच किया जायेगा?

  • जनवरी
  • अप्रैल
  • जून
  • सितम्बर
Show Answer
सितम्बर

एनटीपीसी ने लगातार कौन से वर्ष “एटीडी बेस्ट अवार्ड्स-2023” जीता है?

  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
  • छठे
Show Answer
छठे 

निम्न में से कहा पर स्थित देश का पहला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट गुलमर्ग में खोला गया है?

  • जम्मू और कश्मीर
  • पंजाब
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
Show Answer
जम्मू और कश्मीर

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.