Current Affairs Quiz in Hindi 09 September 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए लेटेस्ट करंट अफेयर्स क्विज प्रोवाइड किया जा रहा है,जो आपके SSC , Bank Po, UP Police , UPSC etc में काफी मददगार साबित होंगे , अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हमें अति प्रसन्नता होगी |
Q.1- हाल ही में आइडिया और वोडाफोन ने मिलकर एक नई कंपनी का नाम रखा है जिसका नाम है ?
- DI (डी0 आई0)
- VI (वि0 आई0)
- NI (एन0 आई0)
- FI (एफ० आई०)
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. VI (वि0 आई0) – हाल ही में वोडाफोन और आइडिया ने मार्केट में चल रहे कंपटीशन को फेस करने के लिए वोडाफोन आइडिया ने एक नए ब्रांड को लॉन्च किया है, जिसका नाम VI (वि0 आई0) है, इस ब्रांड का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है यह दुनिया का सबसे बड़ा एकीकरण है आपको बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन इंडिया लिमिटेड को समायोजित सकल आय के बकाये को छुपाने के लिए कुल 10 साल का समय दिया है
Q.2- हाल ही में भारत में कई चीनी ऐप को प्रतिबंधित किया है अतः इन एप्लीकेशन को प्रतिबंधित करने का मुख्य कारण क्या है ?
- मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना
- मौजूदा सीमा विवाद
- भारतीय संस्कृति को नुकसान
- भारत की संप्रभुता और सुरक्षा को नुकसान
सही उत्तर देखें
उत्तर:d. भारत की संप्रभुता और सुरक्षा को नुकसान – भारत में किए जा रहे प्रतिबंधित ऐप का मुख्य उद्देश्य भारत की संप्रभुता और सुरक्षा है इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है क्योंकि चीन द्वारा बनाए गए ऐप भारतीय बाजार में सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी नुकसानदायक है, इन सभी चाइनीस एप्स के सर्वर भारत में न होकर चीन में है और चीन की पॉलिसी के अनुसार वहां के कंपनियों को अपने यूजर के सभी इंफॉर्मेशन को शेयर करने का एग्रीमेंट है जो कि भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए काफी खतरनाक है, भारतीय यूजर के डाटा का गलत इस्तेमाल चीन द्वारा किया जा सकता है , इस कारण से भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी चाइनीस ऐप को प्रतिबंधित किया जा रहा है
Q.3- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रिका गेट का उद्घाटन किया है ?
- कोलकाता
- चेन्नई
- पुणे
- जयपुर
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. जयपुर – हाल ही में जयपुर में
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रिका गेट का उद्घाटन किया है |
Q.4- हाल ही में भारत के किस रेडियो खगोल विज्ञान के जनक का महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया ?
- डॉ अनिल त्यागी
- डॉ राहुल सचदेवा
- डॉक्टर अनुपम स्वरूप
- डॉक्टर गोविंद स्वरूप
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. डॉक्टर गोविंद स्वरूप – हाल ही में भारत के रेडियो खगोल विज्ञान के जनक डॉ गोविंद स्वरूप का महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया, वे 91 वर्ष के थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर गोविंद स्वरूप के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया उन्होंने दिवंगत वैज्ञानिक को साधारण वैज्ञानिक बताया, आपको बता दें कि 8 सितंबर यानी सोमवार रात को पुणे के एक अस्पताल में उनका स्वर्गवास हो गया, डॉक्टर गोविंद स्वरूप ने रेडियो खगोल शास्त्र के क्षेत्र में किए गए अपने शोध कार्यों से दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका जाना एक बड़ी क्षति है और डॉक्टर गोविंद स्वरूप के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है, एक बयान में कहा गया कि उनका जन्म 1929 में हुआ था और भारत में रेडियो विज्ञान के क्षेत्र में मार्गदर्शको में से एक थे, भारत में रेडियो टेलीस्कोप की शुरुआत उन्होंने ही करवाई और उसके प्रयासों से ही ऊटी तथा पुणे में रेडियो टेलीस्कोप स्थापित हुए थे, ब्रह्मांड में दूर से आने वाले अज्ञात किरणों का अभ्यास करने के लिए रेडियो टेलीस्कोप अनिवार्य होते हैं, दुनिया के अग्रणी देशों के पास ऐसे विशाल डिश एंटीना आकार के टेलीस्कोप है
Q.5- हाल ही में ब्रिक्स खेल 2021 की मेजबानी निम्नलिखित में से किस देश को सौंपी गई है ?
- भारत
- रूस
- नेपाल
- जापान
सही उत्तर देखें
उत्तर:a. भारत – हाल ही में ब्रिक्स खेल 2021 की मेजबानी भारत को सौंपी गई है भारत के खेल मंत्री भारत के केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के इस दौर में खेल और आगे के रास्ते के प्रभाव का आकलन किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि ब्रिक्स गेम्स 2021 का आयोजन भारत में आयोजित किया जाएगा
Q.6- पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ?
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
सही उत्तर देखें
उत्तर:c. 2019 – पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को वर्ष 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, प्रणव मुखर्जी का जन्म 1 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुआ था, वह कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक है जिन्हें 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया, वह जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति के पदभार संभाला |
Q.7- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसे अपने बैंक का एमडी और सीईओ बनने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है ?
- सुमित नागल
- मुरली रामकृष्णन
- संजय सचदेवा
- संदीप माथुर
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. मुरली रामकृष्णन– मुरली रामकृष्णन को आरबीआई ने हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व वरिष्ठ महाप्रबंधक मुरली रामकृष्ण को अपने बैंक के एमडी और सीईओ बनने के लिए अपनी मजबूरी दे दी है उन्हें एक अक्टूबर 2020 से 3 वर्ष के लिए आरबीआई का एमडी और सीईओ नियुक्त किए जाने के लिए मंजूरी दे दी गई है
Q.8- निम्न में से किस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नदियों में क्रूज़ चलाने की शुरुआत की जाएगी ?
- पंजाब
- उड़ीसा
- राजस्थान
- तमिलनाडु
सही उत्तर देखें
उत्तर:b. उड़ीसा – उड़ीसा सरकार ने हाल ही में उड़ीसा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चुनिंदा नदियों में क्रूज़ चलाने का निर्देश दिया है , यह फैसला कोरोना संकट के दौरान उड़ीसा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है , पर्यटन सचिव वीके देव ने कहा कि महानदी चिल्का झील और डंग माला आरक्षित वन के जलमार्ग में क्रूज़ सर्किट का निर्माण किया जा सकता है
Q.9- जापान के प्रधानमंत्री जिन्होंने हाल ही में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है ?
- शिंजो आबे
- तोशिमित्सु मोटेगी
- तारो कोनो
- इत्सूनोरी ओनोडेरा
सही उत्तर देखें
उत्तर:a. शिंजो अबे – जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से 28 अगस्त को त्याग पत्र दे दिया, 65 वर्षीय जापान के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने 7 साल और 8 महीने कार्य किया
Q.10- हाल ही में किस राज्य सरकार ने इस पुरानी योजना SVAYEM योजना को फिर से लांच किया है ?
- तमिलनाडु
- असम
- बिहार
- पंजाब
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. असम – इस योजना को स्वामी विवेकानंद असम युवा शक्ति योजना (Swami Vivekananda Assam Youth Empowerment Yojna) कहा जाता है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य लगभग दो लाख युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करना है, यह असम के युवाओं को विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्र में आए सृजन की गतिविधियां करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रमुख कार्यक्रम है