Current Affairs Quiz in Hindi 09 February 2023

Current Affairs Quiz in Hindi 09 February 2023  :- Currentaffairgk.co.in  के सभी पाठकों के लिए भारत में 2023 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो UPSC, SSC, Bank, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे . अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

आईटीबीपी ने हाल ही में लगातार कौन सी बार नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप जीती है?

  • दूसरी
  • तीसरी
  • चौथी
  • पांचवी
Show Answer
तीसरी 

लेखक डॉ. पैगी मोहन ने हाल ही में एमबीआईएफएल 2023 के कौन से संस्करण में “मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर” पुरस्कार जीता है?

  • दुसरे संस्करण
  • तीसरे संस्करण
  • चौथे संस्करण
  • पांचवे संस्करण
Show Answer
चौथे संस्करण

निम्न में से किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने इसरो के लिए स्पेसफ्लाइट प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित लांच करने की घोषणा की है?

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपूर
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुजरात
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
Show Answer
  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास

हाल ही में याया त्सो झील को लद्दाख का कौन सा जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है?

  • पहला
  • दूसरा
  • तीसरा
  • चौथा
Show Answer
पहला 

जी-20 की पहली यूथ20 इंसेप्शन मीटिंग किस शहर में शुरू की गयी है?

  • पुणे
  • मुंबई
  • कोलकाता’
  • गुवाहाटी
Show Answer
गुवाहाटी 

भारत का कौन से शहर का नगर निकाय ग्रीन बोंड लाने वाला पहला नगर निकाय बन गया है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • इंदोर
Show Answer
इंदोर 

निम्न में से किस आयोग ने हाल ही में व्हाट्सएप चैटबॉट ‘बाल मित्र’ लॉन्च किया है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग
Show Answer
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग

ऑस्ट्रेलिया के किस क्रिकेटर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?

  • डेविड वार्नर
  • पॉल कोल्लिंगवुड
  • आरोन फिंच
  • केन विलियम
Show Answer
आरोन फिंच

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.