Current Affairs Quiz in Hindi 08 January 2021 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हम लेकर आए हैं Current Affairs Quiz in Hindi 08 January 2021 जोकि आपके आगामी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking, Railway, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे , अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘किसान सूर्योदय योजना’ लागू की है?
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- बिहार
Q.2- हाल ही में समाचारों में देखी गयी, चत्तरगला सुरंग _____ को जोड़ेगी?
- कठुआ और डोडा
- जम्मू और बारामूला
- राजौरी और कुपवाड़ा
- कठुआ और उधमपुर
Q.3- हाल ही में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से जयपुरिया के कितने संस्थानों को ऑटोनॉमी की मान्यता मिली है?
- दो संस्थानों
- तीन संस्थानों
- चार संस्थानों
- सात संस्थानों
Q.4- निम्नलिखित में से कौन सा बर्ड फ्लू का कारण बनता है जिसे हाल ही में समाचारों में देखा गया है?
- इन्फ्लुएंजा टाइप बी वायरस
- वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस
- इन्फ्लुएंजा टाइप ए वायरस
- एचएसवी -2
Q.5- निम्न में से किसे दूसरी बार अमेरिकी संसद प्रतिनिधि सभा का स्पीकर नियुक्त किया गया है?
- पॉल रयान
- राजा कृष्णमूर्ति
- नैंसी पेलोसी
- प्रमिला जयपाल
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 07 January 2021
Q.6- ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसक पुरुष टेस्ट में ऑफिशियल बनने वाली कौन सी महिला बन गई है?
- पहली
- दूसरी
- तीसरी
- चौथी
Q.7- दुनिया की पहली डबल-स्टैक लंबी दौड़ 1.5 किमी लंबी कंटेनर ट्रेन …… से शुरू हुई
- कोटा से अंबाला
- अजमेर से फरीदाबाद
- जोधपुर से गुड़गांव
- अटेली से किशनगढ़
Q.8- आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
- राहुल त्यागी
- मोहन सचदेवा
- अनिल कुमार
- अरूप कुमार गोस्वामी
Q.9- निम्न में से किस राज्य सरकार ने एवियन इंफ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए आपदा घोषित किया है?
- गुजरात सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- केरल सरकार
- पंजाब सरकार
Q.10- नई दिल्ली स्कूल बैग नीति के अनुसार, स्कूल बैग का वजन क्या है?
- उनके शरीर के वजन का 15% से अधिक नहीं होना चाहिए
- उनके शरीर के वजन का 10% से अधिक नहीं होना चाहिए
- उनके शरीर के वजन का 18% से अधिक नहीं होना चाहिए
- उनके शरीर के वजन का 16% से अधिक नहीं होना चाहिए
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 06 January 2021
Q.11- हाल ही में किस देश ने वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्द्धन शुरू कर दिया है?
- पाकिस्तान
- ईरान
- बांग्लादेश
- नेपाल
Q.12- द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी के द्वारा जारी सबसे बड़े दान की वार्षिक सूची में कौन पहले स्थान पर रहा है?
- मुकेश अम्बानी
- जेफ बेजोस
- जेक माँ
- फिल नाइट
Q.13- हाल ही में समाचारों में देखे गए किस संगठन ने वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट जारी की है?
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
- विश्व व्यापार संगठन
- विश्व बैंक
- यूनेस्को
Q.14- हाल ही में किसने भारतीय सेना की मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) का पदभार संभाला है?
- मेजर जनरल गौतम चौहान
- मेजर अनुपम त्यागी
- मेजर अनिल सिंह
- मेजर जनरल प्रताप कुमार
Q.15- भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में बजाज फाइनेंस लिमिटेड पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
- 1.5 करोड़ रुपये
- 2.5 करोड़ रुपये
- 3.5 करोड़ रुपये
- 4.5 करोड़ रुपये
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 05 January 2021
Q.16- कौन सा विश्वविद्यालय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके अफ्रीकी हाथियों के सर्वेक्षण तकनीक विकसित करेगा?
- हार्वर्ड विश्वविद्यालय
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
Q.17- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और किस देश के बीच ‘निर्दिष्टत कुशल कामगारों’ की सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन पर हस्ता क्षर की मंजूरी प्रदान कर दी?
- रूस
- जापान
- जर्मनी
- इराक
Q.18- प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और पीएम केयर्स फंड से कितने पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स के लिए राशि आवंटित की गयी है?
- 62 प्लांट्स
- 122 प्लांट्स
- 162 प्लांट्स
- 194 प्लांट्स
Q.19- हाल ही में किस देश के साथ भारत ने ‘निर्दिष्ट कुशल कामगारों’ के संबंध में सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
- जापान
- चीन
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- रूस
Q.20- हाल ही में किस देश ने मृत्युदंड को समाप्त कर दिया है?
- कजाकिस्तान
- ईरान
- इराक
- बांग्लादेश
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 04 January 2021
Q.21- इनमे से किस सरकारी मंत्रालय ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
- खेल मंत्रालय
- योजना आयोग
- खादी ग्रामोद्योग आयोग
- निति आयोग
Q.22- स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में कार्य करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कौन सा बैंक यूसीबी बन गया है?
- राजकोट लिमिटेड के कॉप. बैंक
- शिवालिक मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक
- राजाजीनगर सहकारी बैंक लिमिटेड, बैंगलोर
- पालामूर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड
Q.23- भारत का कौन सा राज्य सफलतापूर्वक शहरी निकायों के सुधारों को लागू करने वाला देश के तीसरा राज्य बन गया है?
- केरल
- गुजरात
- बिहार
- तेलंगाना
Q.24- हाल ही में किस देश के साथ भारत ने हाल ही में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया है?
- रूस
- जर्मनी
- जापान
- इजराइल
इसे भी पढ़े –