Current Affairs Quiz in Hindi 02 April 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 07 April 2020 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके नॉलेज को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- पशु अधिकार संस्था पेटा इंडिया ने ‘हीरो टू एनिमल्स अवार्ड’ से सम्मानित किया है:
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को
- केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को
- फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को
- फिल्म अभिनेत्री जूही चावला को
Q.2- फीफा ने हाल ही में किस देश में होने वाले टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है?
a. चीन
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. रूस
Q.3- आईडब्ल्यूएफ ने डोपिंग आरोप लगने के कारण थाई एमेच्योर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन पर कितने वर्ष का प्रतिबंध लगाया है?
- 2 वर्ष
- 6 वर्ष
- 8 वर्ष
- 3 वर्ष
Q.4- आईसीएमआर ने किस बीमारी का पता लगाने वाले मशीनों (ट्रूनैट परीक्षण) को कोविड – 19 की जांच के लिए मंजूरी दे दी है?
- मलेरिया
- टीबी
- एड्स
- इनमे से कोई नहीं
Q.5- किस भाषा के मशहूर संगीतकार एमके अर्जुन का हाल ही में कोची के पल्लुरूथी में स्थित आवास पर निधन हो गया?
a. हिंदी
b. मलयालम
c. भोजपुरी
d. मराठी
Q.6- सरकार ने देश में COVID-19 महामारी के ‘कम्युनिटी ट्रांसमिशन’ होने से इनकार किया है. वायरस संक्रमण के किस स्टेज को कम्युनिटी ट्रांसमिशन कहा जाता है?
- स्टेज 1
- स्टेज 2
- स्टेज 3
- स्टेज 4
Q.7- हाल ही में केंद्र सरकार ने COVID-19 के मामलों को ट्रैक करने हेतु किस नाम से एक एप लॉन्च किया है?
a. गांधी सेतु
b. पवन सेतु
c. भारत सेतु
d. आरोग्य सेतु
Q.8- हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने COVID-19 की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनज़र किस पोर्टल में संशोधन किया है?
a. ई-धन
b. ई-नाम
c. ई-कृषि
d. ई-किसान
Q.9-किस राज्य सरकार ने हाल ही में यूनिसेफ के साथ मिलकर ‘मो प्रतिवा’ कार्यक्रम शुरू किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. ओडिशा
d. केरल
Q.10- भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने हाल ही में CAWACH की स्थापना को मंजूरी दी है. CAWACH का पूर्ण रूप है:
- Centre for Augmenting WAR with COVID-19 Health
- Centre for Augmenting WAR with Coronavirus Health
- Centre for Augmenting WAR with Coronavirus Health Crisis
- Centre for Augmenting WAR with COVID-19 Health Crisis
Shahi mast