Current Affairs Quiz in Hindi : 06 September 2019 : currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हम 6 सितंबर 2019 के लिए चुने हुए बेहतरीन करंट अफेयर के कलेक्शन प्रोवाइड कर रहे हैं जो आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से बताएं ताकि हम आपके लिए बेहतर एक्सपीरियंस के लिए सुधार कर सके |
Current Affairs Quiz in Hindi : 06 September 2019 | कर्रेंट अफेयर्स क्विज 2019
Q.1- भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास का 15 वां संस्करण 5 सितंबर से आरंभ हुआ है उसका नाम क्या है ?
- ऑपरेशन कोबरा 2019
- युद्ध अभ्यास 2019
- आधुनिक सेना 2019
- संयुक्त सेना ने 2019
Q.2- 5 सितंबर को भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
- विज्ञान दिवस
- टीवी दिवस
- महिला सुरक्षा दिवस
- शिक्षक दिवस
Q.3- हाल ही में भारत किस देश को विकास हेतु एक अरब डॉलर का कर्ज देगा ?
- नेपाल
- भूटान
- सऊदी अरेबिया
- रूस
Q.4- किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने हाल ही में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
- झूलन गोस्वामी
- मिताली राज
- करुणा चयन
- हरमनप्रीत कौर
Q.5- भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला किस ऐप ने हाल ही में 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार किया है ?
- व्हाट्सएप
- फेसबुक
- गूगल
- ट्रूकॉलर
Q.6- हाल ही में निम्नलिखित में से किसे लेसोथो में नया भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?
- संदीप मंडल
- अमृतपाल सिंह
- जयदीप सरकार
- योगेश कौशिक
Q.7- हाल ही में किस राज्य सरकार ने फसली ऋणों पर 4,750 कारण रुपए का ब्याज और जुर्माना माफ किया है ?
- हरियाणा
- राजस्थान
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
Current Affairs Quiz in Hindi
Q.8- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस ने किस सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया ?
- फिलिप कोटलर पुरस्कार
- सियोल शांति पुरस्कार
- ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टले
- आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार
Q.9- हाल ही में 15 सितंबर से किस मंत्रालय ने प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की है ?
- कृषि मंत्रालय
- रेलवे मंत्रालय
- खाद्य मंत्रालय
- कपड़ा मंत्रालय
Q.10- किस राज्य ने पुलिस विभाग को राज्य में चलने वाले निजी वाहनों पर जातिवाद गांव का नाम और विभिन्न चिन्हों एवं स्लोगनओं के इस्तेमाल को बंद करने के निर्देश दिए हैं ?
- उत्तर प्रदेश
- राजस्थान
- पंजाब
- बिहार
Answer of Current Affairs quiz –
Q.1.b (युद्ध अभ्यास 2019)
भारत और अमेरिका के बीच दोनों सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास वाशिंगटन के नजदीक जॉइंट बैस लेविस मैकार्ड में 5 सितंबर 2019 से इस युद्धाभ्यास 2019 का शुभारंभ किया जा चुका है और ये युद्धाभ्यास 18 सितंबर 2019 को समाप्त होगा इसके माध्यम से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का प्रयास किया गया है यह युद्धाभ्यास का 15 वां संस्करण है इसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आतंक विरोधी ऑपरेशन में दक्षता में वृद्धि करना है |
इस युद्धाभ्यास के माध्यम से दोनों देशों के बीच निगरानी तथा ट्रैकिंग के उपकरण आतंकवादियों से निपटने हेतु विशेष हथियारों विस्फोटक और IDE डिटेक्टर अथवा नवीनतम संचार उपकरणों का प्रयोग किया जाएगा और परस्पर हित के विभिन्न विषयों पर एक दूसरे के अनुभवों को साझा किया जाएगा |
Q.2.d (शिक्षक दिवस)
विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों यानी गुरुओं को विशेष सम्मान देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है भारत में टीचर्स डे वर्ष 1962 से मनाया जाता है भारत में टीचर्स डे वर्ष 1962 से मनाया जाता है |भारत के शिक्षा प्रणाली में डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली जो पूर्व उपराष्ट्रपति रह चुके हैं उनका बड़ा योगदान है सर्वपल्ली जो पूर्व उपराष्ट्रपति रह चुके हैं उनका बड़ा योगदान है |
राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जन्म 5 सितंबर को हुआ था उनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद कुछ छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की बात कही थी यह सुनकर डॉ राधाकृष्णन ने कहा कि मेरे जन्मदिन मनाने के जगह पर यदि आप लोग शिक्षक दिवस मनाते तो ज्यादा अच्छा होता उसी दिन से 5 सितंबर को Teacher’s Day मनाते चले आ रहे हैं ,इसीलिए प्रतिवर्ष हमारे देश में शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा चली आ रही है |
Current Affairs Quiz in Hindi
स्कूलों में कॉलेजों में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को यह दिवस मनाया जाता है शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक और स्टूडेंट दोनों मिलकर यह दिवस को बड़े हर्ष उल्लास जैसे कि नृत्य संगीत भाषण आदि कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम करके इस दिवस को मनाया जाता है |
Teacher’s Day का महत्व
टीचर्स डे प्रिय गुरुजनों को समर्पित है .जो विद्यार्थी को एक कुंभार की भांति गढ़ने का कार्य करता है. एक टीचर ही होता है. जो विद्यार्थी को सही रास्ते पर ले जाता है .एक टीचर ही होता है . जो विद्यार्थी को उसके जीवन में आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिखाता है. एक टीचर ही होता है जो एक विद्यार्थी को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाता है .एक टीचर ही होता है जो विद्यार्थी को सही सांचे में डालकर आकार प्रदान करता है |
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को मिलने वाले पुरस्कार
डॉ राधाकृष्णन को सन 1954 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से नवाजा गया था इसके पहले डॉ राधाकृष्णन को 1921 में नाइटहुड और 1963 में ब्रिटिश रॉयल ऑर्डर ऑफ मेरिट की मानद सदस्यता से सम्मानित किया गया था ,इसके साथ साथ राधाकृष्णन सर्वपल्ली को नोबेल पुरस्कार के लिए 27 बार और साहित्य में नोबेल पुरस्कार के लिए 16 बार और नोबेल शांति पुरस्कार के लिए 11 बार नामांकित किया था जो कि एक डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली को बेहतरीन उपलब्धि हासिल थी |
Q.3.d (रूस)
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस में तीन दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास हेतु एक अरब डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 सितंबर 2019 के दिन पांचवी ईस्टर्न इकोनामिक फोरम के मंच पर पूरे विश्व बिरादरी के सामने भारत आर्थिक मोर्चे पर एक महाशक्ति बनने का संकल्प लिया उन्होंने यह संकल्प लिया कि भारत सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां वहां पर निवेश करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के प्रेसिडेंट व्लादीमीर पुतिन के बीच ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे 50 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए |
Q.4.b (मिताली राज)
हाल ही में मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट से संन्यास ले लिया है अब उनका फोकस वनडे क्रिकेट मैच की तरफ हो गया है मिताली राज ने भारतीय महिला टीम को 20-20 इंटरनेशनल मैचों में लीड किया है इसमें तीन वूमेन T20 वर्ल्ड कप शामिल है मिताली राज दाएं हाथ की महिला बल्लेबाज है इन्होंने कप्तानी साल 2012 श्रीलंका से और साल 2014 में बांग्लादेश में साल 2016 में भारत में वर्ल्ड कप में की थी |
Q.5.d (ट्रूकॉलर)
आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रूकॉलर ने भारत में 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर दिया है इस एप्प ने जबरदस्त Popularity हासिल की है इस ऐप के पूरी दुनिया में 15 करोड़ एक्टिव यूजर हो गए हैं ट्रूकॉलर एप व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर के बाद भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कम्युनिकेशन Apps है इसके माध्यम से किसी भी आने वाले Call से कोई यह पता कर सकता है कि कॉल कौन व्यक्ति कर रहा है |
Q.6.c (जयदीप सरकार)
जयदीप सरकार को लेसोथो में भारत का नया उच्च युक्त नियुक्त किया गया है जयदीप सरकार 1987 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं वे वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त भी हैं |
इसके पहले जयदीप सरकार टोक्यो सियोल तथा बांग्लादेश में कार्य कर चुके हैं जयदीप सरकार ने 1992 से लेकर 1996 के मध्य केंद्रीय वित्त मंत्रालय में कार्य किया जयदीप सरकार 2012 से जनवरी 2016 के बीच इसराइल में भी भारतीय एंबेसडर के रूप में कार्यरत रहे |
Current Affairs Quiz in Hindi
लेसोथो
पाठकों को हम बता दें कि लेसोथो दक्षिण अफ्रीका की सीमा के भीतर एक छोटा सा देश है जिसका क्षेत्रफल 30,355 वर्ग किलोमीटर है और उसकी राजधानी मासेरु में स्थित है लेसोथो की जनसंख्या लगभग 20 लाख के आसपास है और लेसोथो ने 4 अक्टूबर 1966 को यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता प्राप्त किए थे |
Q.7.a (हरियाणा)
हरियाणा के सरकार ने 2 सितंबर 2019 को सहकारी बैंकों से लिए गए ऋण पर 4650 करोड़ रुपए का ब्याज और जुर्माना मुक्त कर दिया है जिससे किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा किसानों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लगभग 10 लाख किसानों को इसका लाभ पहुंचेगा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भिवानी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इस पैकेज का अनाउंसमेंट किया इस घोषणा का लाभ प्राकृतिक सहकारी कृषि समिति जिला केंद्रीय सहकारी बैंक हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास बैंक के ऋणी किसानों को मिलेगा और किसानों को अब बैंक को केवल मूलधन ही लौटाना होगा |
Q.8.c (ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टले)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में तीन दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान आर्डर ऑफ एनजीओ एपोस्टल के सम्मान से नवाजा गया इस अवार्ड को भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार दिया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिया जाने वाला यह सातवां सम्मान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभी हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के लगभग 1 हफ्ते के बाद ही यह सम्मान दिया गया
रूस के एक अधिकारी के अनुसार ऑर्डर ऑफ द सेंट एंड्रयू एपोस्टल विज्ञान संस्कृति और कला के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों शख्सियतों को रूस में दिया जाता है यह पुरस्कार विदेशी शासन अध्यक्षों को भी प्रदान किया जाता है यह सम्मान इसके पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव और अजरबैजान के राष्ट्रपति गेदार एलियेव को प्रदान किया जा चुका है |
Q.9.c (खाद्य मंत्रालय)
हाल ही में खाद्य मंत्रालय मंत्री रामविलास पासवान ने 15 सितंबर से प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की घोषणा की है खाद्य मंत्रालय ने अभी हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक करने के बाद यह फैसला लिया गया इस बैठक में खाद्य सचिव उपभोक्ता मामलों के सचिव फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी , ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की डीजी सेंट्रल वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी समेत कई अधिकारी मौजूद थे |
Q.10.b (राजस्थान)
राजस्थान की सरकार ने प्रदेश के पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि यदि कोई व्यक्ति अपने निजी वाहनों पर कोई जातिवाद या कोई गांव का नाम या किसी भी प्रकार का चिह्न रखता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह सुझाव दिया गया था |