Current Affairs Quiz in Hindi 06 January 2022: इस लेख में हम आपको भारत और विदेश से संबंधित ‘6 जनवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स’ के सवाल और जवाब हिंदी में प्रोवाइड कर रहे हैं. जो आपके आने वाले एग्जाम जैसे Bank, SSC, Railway, Clerk, PO आदि की परीक्षाओं में सहायक होंगे. 6 जनवरी 2022 के कर्रेंट अफेयर के बारे में यदि आपके कोई प्रश्न अथवा सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.
Current Affairs Quiz in Hindi 06 January 2022
Q.1- हाल ही में केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करने पर कितने हजार रुपए जुर्माना लगाने की घोषणा की है?
- 10 हजार
- 20 हजार
- 30 हजार
- 40 हजार
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. केंद्र सरकार ने हाल ही में 31 मार्च 2022 तक
Pan Card को Aadhar Card के साथ लिंक करने का आदेश जारी किया है यदि कोई व्यक्ति 31 मार्च 2022 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करता तो उसका पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा और पैन कार्ड के अमान्य होने पर यदि कोई उसका इस्तेमाल करता है तो उसे ₹10,000 का जुर्माना लगेगा, इसके अलावा यदि उस डिएक्टिवेटेड पैन कार्ड (Deactivated Pan Card) को फिर से चालू करने के लिए उसे ₹1000 का अतिरिक्त शुल्क देना होगा
Q.2- हाल ही में 6G तकनीक पर 6 टास्क फोर्स का गठन किस मंत्रालय के द्वारा किया गया है?
- वित्त मंत्रालय
- संचार मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- सड़क परिवहन मंत्रालय
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. संचार मंत्रालय ने 6G तकनीक पर 6 टास्क फोर्स का गठन किया है, इस टास्क फोर्स का नेतृत्व देश के विभिन्न शिक्षाविदों द्वारा किया जाता है. इसमें आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर,IISc के निदेशक सम्मिलित हैं. इस समय भारत 5G तकनीक पर काम चल रहा है और इसके ट्रायल भी चल रहे हैं जल्द ही इसको पूरे देश में लांच किया जाएगा।
Q.3- हाल ही में निम्न में से मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप जीतने वाले/ वाली/ पहले/ पहली भारतीय खिलाड़ी कौन है?
- जोशना चिनप्पा
- सौरव घोषाल
- दीपिका पल्लिकल
- महेश मनगनोकर
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप जीतने वाले सौरव घोषाल पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. दूसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने कुआलालंपुर में पुरुष एकल फाइनल में कोलंबिया के मिगुएल रोड्रिगेज को पराजित कर यह चैंपियनशिप हासिल किया
Q.4- ब्रिटेन से अलग होकर कौन सा देश 55 वां गणतंत्र देश बन गया है?
- बेलीज
- जमैका
- सेंट लूसिया
- बारबाडोस
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. ब्रिटेन से अलग होकर कैरेबियाई द्वीप बारबाडोस हाल ही में 55 वां गणतंत्र देश बन गया है. जिसके साथ ही महारानी एलिजाबेथ का शासन खत्म हो गया है और वहां पर गवर्नर जनरल सैंड्रा मेसन देश की राष्ट्रपति बन गई है
Q.5- ‘SMILE YOJANA’ स्माइल योजना किस केंद्रीय मंत्रालय के द्वारा लागू किया जाएगा?
- वित्त मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- संचार मंत्रालय
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. हाल ही में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise) के द्वारा स्माइल योजना को लागू किया जाएगा. जिसके अंतर्गत ट्रांसजेंटर व्यक्तियों और भीख मांगने वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए दो उप-योजनाएं सम्मिलित हैं. इस योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा. पुनर्वास, परामर्श एवं शिक्षा और कौशल विकास सम्मिलित होंगे.
Q.6- निम्न में से दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला कौन सी है?
- रूबी धल्ला
- अनीता आनंद
- प्रियंका राधाकृष्णन
- हरप्रीत चंडी
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. हाल ही में भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला जो कि अंटार्कटिका के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं पोलर प्रीत के नाम से लोकप्रिय हरप्रीत ने इससे जुड़ी घोषणा अपने लाइव ब्लॉग पर सफर के 40 वें दिन के अंत पर की.
32 वर्षीय ब्रिटिश सिख आर्मी ऑफिसर कैप्टन हरप्रीत चंडी ने बिना किसी सहायता के यह यात्रा पूरा किया उन्होंने अपने इस 40 दिन में स्लेजको खींचते हुए 1127 किलोमीटर का सफर तय किया। कैप्टन चंडी ने -40 डिग्री के तापमान और 60 mph रफ्तार से चलने वाली हवाओं का सामना करते हुए अपना यह लक्ष्य हासिल किया।
उन्होंने अपना यह ट्रिप 7 नवंबर 2021 को शुरुआत की थी. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि मैं साउथ पोल तक पहुंच गई और यहां लगातार बर्फबारी हो रही है. कैप्टन हरप्रीत चंडी उत्तर-पूर्व इंग्लैंड के मेडिकल रेजीमेंट के सदस्य हैं.
Q.7- हाल ही में अमेरिकी जनगणना ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 को विश्व की जनसंख्या कुल कितनी है?
- 7.5 अरब
- 6 .5 अरब
- 7.8 अरब
- 10.5 अरब
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में अमेरिकी जनसंख्या ब्यूरो के अनुसार 1 जनवरी 2022 को पूरे विश्व की जनसंख्या 7.8 अरब होने का अनुमान है. अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुसार पूरे विश्व भर में 4.3 जन्म और 2 मौतों का अनुमान है इसके साथ ही 1.4 अरब लोगों के साथ चीन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना हुआ है और भारत 2025 तक चीन को पीछे छोड़ देगा.
Q.8- हाल ही में निम्न में से किस व्यक्ति को असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है?
- लक्ष्मी मित्तल
- रतन टाटा
- आनंद महिंद्रा
- अजीम प्रेमजी
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने रतन टाटा को ‘असम वैभव‘ सम्मान देने की घोषणा की है. यह सम्मान रतन टाटा को उनके असाधारण योगदान के लिए एवं राज्य में कैंसर की देखभाल के लिए दिया गया है.
Q.9- हाल ही में निम्न में से कौन सी दिग्गज कंपनी है जिसने 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाला विश्व की पहली कंपनी बन गई है?
- एप्पल
- रिलायंस
- टाटा
- टेस्ला
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. हाल ही में दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल जो 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाली पहली कंपनी बन गई हैं. हाल ही में एप्पल का मार्केट कैप 182.88 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया है.
Q.10- निम्न में से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पहचान के लिए वर्तमान वार्षिक आय सीमा कितनी है?
- 8 लाख रुपये
- 3 लाख रुपये
- 5 लाख रुपये
- 10 लाख रुपये
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पहचान के लिए मौजूदा वार्षिक आय की सीमा को ₹8 लाख तक कर दिया है. यह फैसला 3 सदस्य समिति की सिफारिश के बाद केंद्र ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पहचान के लिए यह निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें –
Like this:
Like Loading...