Current Affairs Quiz In Hindi : 05 September 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए करेंट अफेयर से संबंधित परीक्षा उपयोगी प्रश्न का संकलन है जो कि आपको SSC, UPSC, Banking, Railway, IBPS, IAS, PCS Etc. के परीक्षाओं में नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार होगा पाठको से निवेदन है कि यदि आपका कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं|
Current Affairs Quiz के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको नीचे मिलेंगे|
Q 1.हाल ही में प्रसिद्ध व्यक्तित्व विद्या सिन्हा का निधन हुआ है वह थी ?
- अभिनेत्री
- पूर्व मुख्यमंत्री
- लेखक
- वैज्ञानिक
Q 2. नागरिकों का ड्राफ्ट नेशनल रजिस्टर (एनआरसी) किस राज्य से संबंधित है
- पश्चिम बंगाल
- असम
- त्रिपुरा
- जम्मू और कश्मीर
Q 3. हाल ही में कौन एक दशक (10 वर्ष) में 20,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं?
- जो रूट
- स्टीवन स्मिथ
- विराट कोहली
- क्रिस गेल
Q 4. किस टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में गीगाफाइबर नामक एक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा लांच कि हैं ?
- बीएसएनल
- भारती एयरटेल
- रिलायंस जिओ
- वोडाफोन इंडिया
Q 5. पीएम मोदी ने हाल ही में हर घर में पाइप के द्वारा पानी पहुंचाने हेतु किस मिशन की घोषणा की है ?
- जल ही जीवन है
- जल जीवन मिशन
- जल पहुंचाओ मिशन
- जल बचाओ मिशन
Q 6. किस देश ने विश्व बैंक के पहले मानव पूंजी सूचकांक पर शीर्ष रैंक हासिल की ?
- सिंगापुर
- जर्मनी
- आयरलैंड
- फ्रांस
Q 7. इनमें से कौन हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बने हैं ?
- कपिल देव
- रिकी पोंटिंग
- रवि शास्त्री
- गेरी कस्ट्रन
Q 8.ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2018 में भारत की रैंक है
- 108
- 109
- 110
- 111
Q 9. हाल ही में, कौन मोटर स्पोर्ट्स में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है ?
- कमला राजपूत
- सुनैना शर्मा
- ऐश्वर्या पिसे
- अश्विनी घोसल
Q 10. हाल ही में कौन भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की पहली महिला अध्यक्ष बनी है ?
- योगिता नेहवाल
- पूजा कौर
- श्र्वेता जोशी
- चंद्रिमा शाह
Current Affairs Quiz के सभी प्रश्नों के उत्तर
उत्तर 1.(a) अभिनेत्री
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया की दमदार एक्ट्रेस विद्या सिंहा का 15 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विद्या सिन्हा की तबीयत काफी दिन से खराब थी | रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर विद्या सिन्हा को फेफड़े और दिल संबंधी बीमारी थी इसके साथ ही उन्हें काफी समय से सांस लेने में परेशानी हो रही थी |
उत्तर 2 (b) असम
नागरिकों का ड्राफ्ट नेशनल रजिस्टर (एनआरसी) असम राज्य से संबंधित है | असम देश का इकलौता राज्य है जहां राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी बनाया जा रहा है |
उत्तर 3 (c ) विराट कोहली
एक दशक (10 वर्ष) में 20,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर विराट कोहली बने है | विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20,000 रन पूरे कर लिए हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20,000 रन बनाने वाले विराट कोहली भारत के तीसरे और दुनिया के सिर्फ 12वीं खिलाड़ी बने हैं विराट कोहली से पहले टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ बना चुके हैं | वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने 37 रन बनाने के साथ ही किंग कोहली ने वनडे T20 और टेस्ट में मिलाकर 20,000 रन पूरे किए हैं और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज खिलाड़ी बने विराट कोहली ने यह बड़ा कीर्तिमान मात्र 417 पारियों में पूरा किया
उत्तर 4 (c) रिलायंस जिओ
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी में कंपनी की 42 में आमसभा में बहुप्रतीक्षित जिओ गीगा फाइबर सर्विस को इस साल 5 सितम्बर 2019 को लांच कर दिया जायेगा | मुकेश अंबानी ने बताया कि इस की योजना 16,000 शहरों में दो करोड़ घरों और डेढ़ करोड़ व्यावसायिक लोगों तक पहुंचाने का है मुकेश अंबानी ने बताया कि जिओ गीगा गीगा फाइबर के लिए ₹700 से लेकर ₹10000 प्रतिमा के बीच होंगे प्लान जिओ गीगा फाइबर के साथ उपभोक्ता ₹500 प्रति माह के खर्च पर अनलिमिटेड अमेरिका और कनाडा बात क्र सकते है |
उत्तर 5 (b ) जल जीवन मिशन
सरकार जल जीवन मिशन पर साढ़े तीन लाख करोड रुपए खर्चे करेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया इस मिशन के तहत हर घर में पाइपों के जरिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें जल संरक्षण के प्रयासों में अधिक तेजी लानी होगी सरकार ने 2024 तक हर घर में नल के जरिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है इसका ऐलान जुलाई में पेश बजट में भी किया गया था सरकार ने सभी को पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस काम को मिशन के तौर पर लेने का फैसला लिया है
Current Affairs Quiz In Hindi : 05 September 2019
उत्तर 6 (a ) सिंगापुर
विश्व बैंक ने मानव पूंजी सूचकांक की पहली रिपोर्ट को जारी किया जिसमें भारत के लिए रिपोर्ट चिंताजनक है क्योंकि रिपोर्ट में 115 नंबर पर भारत को रखा गया है जिससे चिंताजनक बात यह है कि नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और बांग्लादेश जैसे देश भी इस रिपोर्ट में भारत से आगे वही अपनी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा शिक्षा और ऐसी ही अन्य अच्छी बातों की वजह से सिंगापुर ने इस रिपोर्ट में पहला स्थान हासिल किया है आधारित इस रिपोर्ट में सिंगापुर के बाद साउथ कोरिया जापान और इंग्लैंड जैसे देशों का नाम शामिल है| इसमें बच्चों की जीवित रहने की संभावना स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे पैमानों पर 157 देशों का आकलन किया गया है |
उत्तर 7 (c) रवि शास्त्री
रवि शास्त्री रवि शास्त्री 2021 तक टीम इंडिया के मुख्य कोच रहेंगे कपिल देव ने कहा कि हेड कोच का चयन कोचिंग स्किल्स एक्सपीरियंस नॉलेज और टीम के साथ कम्युनिकेशन के मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया शास्त्री 2014 से 2016 तक टीम के डायरेक्टर रहे हैं | 2017 में उन्हें टीम का कोच बनाया हालांकि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद उनके कोच पद पर बने पर सवाल उठ रहे थे|लेकिन चयन के पहले ही कहा जा रहा था कि शास्त्री का कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है|
उत्तर 8 (a) 108
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम (WEF) की वर्ष 2018 की लैंगिक असमानता (Gender Gap) रिपोर्ट में भारत को 108 वां स्थान प्राप्त हुआ है वर्ल्ड इकोनामिक फोरम द्वारा यह रिपोर्ट 18 दिसंबर 2018 को जिनेवा स्विजरलैंड में जारी की गई है जिसमें विश्व के विभिन्न देशों पर अध्ययन किया गया था | रिपोर्ट के आंकड़ों को देख बताया गया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है लेकिन अवसरों की समानता अभी भी मौजूद नहीं है रिपोर्ट के अनुसार कार्य क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता लाने में 202 वर्ष लग जाएंगे|
उत्तर 9 (c ) ऐश्वर्या पिसे
बेंगलुरु की रहने वाली बाइकर ऐश्वर्या पिसे ने इतिहास रच दिया वह मोटर स्पोर्ट में विश्व खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं गई है ऐश्वर्या ने चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के बाद आंगरी के वर्क लोड महिलाओं की श्रेणी में एवं एफआईएम कप जीता | इस इवेंट का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल संघ ने किया | जो विश्व में मोटरसाइकिल रेसिंग की शासकीय इकाई है |
उत्तर 10 (d ) चंद्रिमा शाह
चंद्रिमा शाह को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी का पहला महिला अध्यक्ष चुना गया | चंद्रिमा शाह साल 2020 से अपना कार्यभार संभालेंगी | चंद्रिमा शाह को विज्ञान को जनसमूहों के मध्य प्रचलित करने की जिम्मेदारी होगी उन्हें साथ ही विदेशी संस्थानों के साथ करार पर अधिक ध्यान देना होगा इनकी सबसे ज्यादा प्राथमिकता लोगों के बीच विज्ञान को अधिक त्रिविता से बढ़ावा देना होगा |
Current Affairs Quiz In Hindi : 05 September 2019