Current Affairs Quiz in Hindi 04 October 2022

Current Affairs Quiz in Hindi 04 October 2022  :- Currentaffairgk.co.in  के सभी पाठकों के लिए भारत में 2022 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो UPSC, SSC, Bank, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे . अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

जानवरों की सुरक्षा के लिए हर वर्ष विश्व पशु कल्याण दिवस कब मनाया जाता है?

  • 4 सितंबर
  • 4 अक्टूबर
  • 4 नवम्बर
  • 4 दिसंबर
Show Answer
4 अक्टूबर

हाल ही में किसे महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • डॉ. आलोक सक्सेना
  • डॉ. दीपक सक्सेना
  • डॉ. कामेंद्र सक्सेना
  • डॉ. अवदेश सक्सेना
Show Answer
 डॉ. आलोक सक्सेना 

किस राज्य के तीन जिलों को जल संरक्षण व ग्राम सभा द्वारा हर घर नल प्रमाणित करने के लिए राष्ट्रीय सम्मान मिला?

  • गुजरात
  • राजस्थान
  • हरियाणा
  • अरुणाचल प्रदेश
Show Answer
 हरियाणा 

गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में 10,000 मीटर दौड़ में किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?

  • उर्मिला
  • सीमा
  • ज्योति
  • आरती
Show Answer
सीमा

किसने हाल ही में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का पदभार ग्रहण किया?

  • पंकज सिंह
  • संदीप कुमार
  • सहबान अज़ीम
  • अनीश दयाल सिंह
Show Answer
अनीश दयाल सिंह

सुरजीत हॉकी सोसाइटी, जालंधर का क्रमशः मानद सचिव और महासचिव किन्हें नियुक्त किया गया है?

  • महिंद्र सिंह भापा और कुलदीप सिंह टुट्ट
  • सुरिंदर सिंह भापा और रनबीर सिंह टुट्ट
  • कैलाश सिंह भापा और अर्जुन सिंह टुट्ट
  • अमरिंदर सिंह भापा और सागर सिंह टुट्ट
Show Answer
 सुरिंदर सिंह भापा और रनबीर सिंह टुट्ट

किस बैंक ने आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड और कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के साथ हाल ही में को-लेंडिंग समझौता किया है?

  • पंजाब एण्ड सिंध बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • आईसीआईसीआई
Show Answer
पंजाब एण्ड सिंध बैंक (पीएसबी)

पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए कौनसा शहर साहसिक पर्यटन का केन्द्र बनेगा?

  • दिल्ली
  • जम्मू
  • गोवा
  • मेरठ
Show Answer
जम्मू 
———————————————————————————-

भारत वैश्विक नवाचार सूचकांक में 40वें स्थान पर, स्विट्जरलैंड शीर्ष पर

विश्व बौद्धिक सम्‍पदा संगठन (WIPO) ने 30 सितम्बर को वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) जारी किया था. इस सूचकांक में भारत 132 देशों में 40वें स्थान पर पहुंच गया है. वर्ष 2021 में भारत 46वें स्थान पर था.

इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड लगातार 12वें वर्ष पहले स्थान पर कायम है. इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका, स्वीडन, यूनाइटेड किंगडम व नीदरलैंड का स्थान है.

भारत, वैश्विक नवाचार सूचकांक 2015 में 81वें स्थान पर था. पिछले सात वर्षों में भारत की रैंकिंग में 41 स्थान का सुधार हुआ है.

वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII): एक दृष्टि

वैश्विक नवाचार सूचकांक (Global Innovation Index) प्रति वर्ष की जाने वाली एक रैंकिंग है जो विश्व के विभिन्न देशों में नवाचार (Innovation) की क्षमता को इंगित करती है.

सूचकांक की गणना के मानकों में संस्थान, मानव पूंजी और अनुसंधान, आधारभूत ढाँचे, बाज़ार संरचना, व्यापार संरचना, ज्ञान तथा प्रौद्योगिकी आउटपुट शामिल हैं.


68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: आशा पारीख को दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार

68वें नेशनल फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) का वितरण 30 सितम्बर को किया गया था. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया. इन पुरस्कारों की घोषणा जुलाई 2022 में की गई थी.

पुरस्कार समारोह में बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 का दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया. वह फिल्म सेंसर बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन बनने का भी गौरव प्राप्त है.

श्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म पुरस्‍कार तमिल फिल्‍म सूराराइ पोट्टरू को दिया गया. श्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार हिन्दी फिल्म तान्‍हाजी: द् अन्संग वारि‍यर को दिया गया.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: एक दृष्टि

  1. दादासाहेब फाल्‍के पुरस्कार (वर्ष 2020): आशा पारीख
  2. सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्म पुरस्कार: सूराराइ पोट्टरू (तमिल फिल्‍म)
  3. सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्म: तान्‍हाजी: द् अन्संग वारि‍यर (हिन्‍दी फिल्‍म)
  4. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता: अजय देवगन और सूर्या (फिल्‍म तानहाजी द अन्‍शन वॉरियर और सोरारई पोर्ट ट्रू के लिए क्रमशः)
  5. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री: अर्पणा बालमुरली (फिल्‍म सोरारई पोर्ट ट्रू के लिए)
  6. सर्वश्रेष्‍ठ निदेशक: सचिदानंद के आर (मलयालम फिल्‍म ए के अय्यपनम कोश्‍यूम के लिए)
  7. सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म: सूमी (मराठी फिल्‍म)
  8. सर्वश्रेष्‍ठ गीत: मनोज मुंतसिर (हिन्‍दी फिल्‍म साइना के लिए)
  9. सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्‍व गायक: राहुल  देशपांडे (मराठी फिल्‍म मी बसन्‍तराव के लिए)
  10. सर्वश्रेष्ठ पार्श्‍व गायिका: ननचंबा (मलयालम फिल्‍म ए के अय्यपनम कोश्‍यूम के लिए)
  11. पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म: तालेदंडा (कन्‍नड़ फिल्‍म)
  12. सर्वश्रेष्‍ठ छायांकन: सुप्रतिमभोल (बंगाली फिल्‍म अभियात्रिक के लिए)

प्रधानमंत्री, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितम्बर को जापान यात्रा पर थे. वे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के प्रयोजन से गए थे.

8 जुलाई 2022 को चुनाव प्रचार के दौरान शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी. भारत सरकार ने 9 जुलाई को उनके सम्मान में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री की जापान यात्रा: मुख्य बिन्दु

  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की थी. इस दौरान भारत और जापान के बीच विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भारत-जापान सम्‍बंधों को मजबूत बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए.
  • शिंजो आबे ने भारत में हाई स्‍पीड रेल के सपने को साकार करने में अहम योगदान दिया था. उनके योगदान से क्‍वाड, आसियान, इन्‍डो पैसिफिक ओसियन इनिशियेटिव और एशिया अफ्रिका ग्रोथ कॉरिडोर भी काफी फायदा हुआ.

DRDO ने कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

भारत ने 27 सितम्बर को कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल ‘VSHORADS’ के दो सफल परीक्षण किए थे. ये परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिसा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • VSHORADS का पूरा नाम Very Short-Range Air Defence System है. यह कम दूरी की सुगम्य वायु रक्षा प्रणाली है, जिसे भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से DRDO ने डिजाइन और विकसित किया है.
  • मिसाइल को कम दूरी और कम ऊंचाई पर हवाई हमलों को नष्ट करने के लिए तैयार किया गया है. आधुनिक तकनीकों से लैस नई मिसाइल सशस्त्र बलों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करेगी.
  • इसे DRDO के हैदराबाद बेस्ड रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) द्वारा विकसित किया गया है. डॉक्‍टर समीर वी कामताल DRDO के वर्तमान अध्यक्ष हैं.

गुजरात में 36वां राष्ट्रीय खेल आयोजित किया जा रहा है

36वां राष्ट्रीय खेल (36th National Games)) गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है. इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया था.

राष्ट्रीय खेल पहली बार गुजरात में आयोजित किए जा रहे हैं. यह अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आयोजित किया जाएगा. इन खेलों का पिछला संस्करण 2015 में केरल में आयोजित किया गया था.

राष्ट्रीय खेलों को पहले भारतीय ओलंपिक खेल कहा जाता था. ये खेल हर दो साल में आयोजित किए जाते हैं. इन खेलों की अवधि और नियम भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकार क्षेत्र में हैं.


1 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day for Older Persons) के रूप में मनाया जाता है. बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

इस वर्ष यानी 2022 में अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना सभी के लिए जरूरी’ ‘Staying physically and mentally healthy is important for all’ है.

संयुक्त राष्ट्र ने 14 दिसम्बर, 1990 को यह निर्णय लिया कि हर साल 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के रूप में मनाया जायेगा.


30 सितंबर: अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 30 सितंबर को अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस बाइबल के अनुवादक सेंट जीरोम की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विभिन्न देशों में अनुवाद कार्य का महत्व प्रदर्शित करना है.

इस वर्ष यानी 2022 के अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘बाधाओं के बिना एक दुनिया’ (A World without Barriers) है.

1991 में FIT (International Federation of Translators) ने एक आधिकारिक तौर पर अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस का विचार शुरू किया था, ताकि दुनिया भर में अनुवाद समुदाय की एकता को बढ़ावा मिले.


सितम्बर माह का अंतिम बृहस्पतिवार: विश्व समुद्री दिवस

प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह के अंतिम बृहस्पतिवार को “विश्व समुद्री दिवस” (World Maritime Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में यह दिवस 29 सितम्बर को मनाया गया. इस दिवस के मनाने के उद्देश्य समुद्री सुरक्षा तथा समुद्री उद्योग पर प्रकाश डालना है.

इस वर्ष विश्व समुद्री दिवस का विषय (थीम) ‘हरित शिपिंग के लिए नई प्रौद्योगिकियां’ (New technologies for greener shipping) है.

पहली बार इस दिवस को 1978 में मनाया गया था. यह दिवस अंतरराष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन (IMO) द्वारा मनाया जाता है. IMO की स्थापना संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी के रूप में वर्ष 1959 में हुई थी. इसका मुख्यालय लंदन में है.

देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज

1-30 सितम्बर पोषण माह मनाया गया

1 से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया था. महिला और बाल विकास मंत्रालय राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 29-30 सितम्बर को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पोषण उत्सव आयोजित किया था. इसका उद्घाटन केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया था.

वंदे भारत एक्सप्रेस का नए और उन्नत संस्करण का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के नए और उन्नत संस्करण का शुभारंभ किया है. नए संस्करण की लागत लगभग 115 करोड़ रुपये है. यह पिछले संस्करण की तुलना में 15 करोड़ रुपये अधिक है. नई ट्रेन 129 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंच सकती है.

प्रयागराज में राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत-2022 का शुभारंभ

युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत-2022 का 1 अक्तूबर को शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा. नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से देश भर के सात सौ 44 जिलों के छह लाख गांवों में स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.