Current Affairs Quiz in Hindi 04 February 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 4 फरवरी 2020 के लिए Current Affairs Quiz प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके आगामी परीक्षाओं को देखते हुए बनाया गया है पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बताएं |
Current Affairs Quiz in Hindi 04 February 2020
Q.1- हाल ही में टिड्डिओं से परेशान होकर किस देश ने आपातकाल की घोषणा की है ?
- भारत
- पाकिस्तान
- चीन
- भूटान
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. पाकिस्तान – हाल ही में पाकिस्तान टिड्डिओं से परेशान होकर आपातकाल की घोषणा की है, फसलों के लिए इतनी खतरनाक होती हैं कि किसानों के फसलों को तबाह कर देते हैं , ये टिड्डिआ इतने बड़े एरिया को कवर करते हैं जिससे कि कई सौ किलोमीटर के भूभाग को थोड़ी ही देर में खा जाती हैं
Q.2- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गई हैं ?
- एबी वैमबैक
- अमन डाइन हेनरी
- अलेक्स मॉर्गन
- क्रिस्टीन सिंक्लेयर
सही उत्तर देखें
उत्तर : d. क्रिस्टीन सिंक्लेयर – कनाडा की रहने वाली क्रिस्टीन सिंक्लेयर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल बनाने वाली फुटबॉल प्लेयर बन गई हैं
Q.3- हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में 2024 तक कितने नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है ?
- 100
- 150
- 250
- 200
सही उत्तर देखें
उत्तर : a. 100 – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरे देश में 100 एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है इन एयरपोर्ट ओं को 2024 तक तैयार करना है उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों के पास फिलहाल है 600 विमानों का बेड़ा है
Q.3- भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा को निम्नलिखित में से किन राष्ट्रीय कंपनियों का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है ?
- एप्पल
- गूगल
- आईबीएम
- आरकॉम
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. आईबीएम – भारतीय मूल के रहने वाले अरविंद कृष्णा को आईबीएम (International Business Machine ) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है अरविंद कृष्णा 6 अप्रैल को आईबीएम के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पदभार को संभालेंगे वही लंबे समय से आईबीएम के सीईओ रही वर्जिनियां रोमेट्टी की जगह लेंगे
Q.4- हाल ही में किस राज्य सरकार ने वर्चुअल पुलिस स्टेशन की शुरुआत की है ?
- दिल्ली पुलिस
- उत्तर प्रदेश पुलिस
- गुजरात पुलिस
- उड़ीसा पुलिस
सही उत्तर देखें
उत्तर : d. उड़ीसा पुलिस – उड़ीसा सरकार ने हाल ही में वर्चुअल पुलिस स्टेशन की शुरुआत की है, इस पुलिस स्टेशन की मदद से लोग बिना पुलिस स्टेशन गए वाहन चोरी से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे , यह पुलिस स्टेशन उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अंतर्गत काम करेगा इसके माध्यम से लोगों के भागदौड़ में लगने वाला समय का भी बचत होगा |
Q.5- अजय बिसारिया को किस देश का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?
- अमेरिका
- चीन
- युगांडा
- कनाडा
सही उत्तर देखें
उत्तर : d.
कनाडा–
अजय बिसारिया को कनाडा का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है वे जल्द ही अपने कार्य भार को संभालेंगे अजय बिसारिया 1987 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं इसके पहले भी पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं |
Q.6- पेशेवर फुटबॉलर बनने वाली भारत की पहली महिला कौन है ?
- बाला देवी
- डालिमा छिब्बर
- आदित्य चौहान
- निर्मला देवी
सही उत्तर देखें
उत्तर : a. बाला देवी – भारत की पेशेवर फुटबॉल बनने वाली पहली भारतीय महिला बाला देवी हैं उन्होंने 29 जनवरी को स्कॉटलैंड के फुटबाल क्लब रेंजर्स के साथ करार किया दोनों के बीच यह करार 18 महीने तक के लिए हुआ है इसके साथ बाला देवी पेशेवर फुटबॉलर बनने वाली भारत की पहली महिला बन जाएंगी |
Q.7- हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को किस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है ?
- कोप्सी इंडेक्स
- मिजरी इंडेक्स
- डेक्स इंडेक्स
- हैंग सेंग इंडेक्स
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. मिजरी इंडेक्स – हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को मिजरी इंडेक्स के माध्यम से मापने को की मांग की गई है इस इंडेक्स की शुरुआत 1970 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका की आर्थिक स्थिति को मापने के लिए लोकप्रिय हुआ था, इसमें मिजरी इंडेक्स को अर्थशास्त्री आर्थर ओकुन द्वारा विकसित किया गया था, इसके माध्यम से देश में मुद्रास्फीति और बेरोजगारी की दर को जोड़कर निकाला जाता है |
Q.8- अर्जुन पुरस्कार प्राप्त सुनीता चंद्रा जिनका हाल ही में निधन हो गया किस खेल से संबंधित थी ?
- हॉकी
- क्रिकेट
- टेनिस
- बैडमिंटन
सही उत्तर देखें
उत्तर : a. हॉकी- अर्जुन पुरस्कार पाने वाली सुनीता चंद्रा भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान थी जिनका 27 जनवरी को निधन हो गया वह 76 साल की थी|
Q.9- 62 वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह का आयोजन लॉस एंजेलिस में हाल ही में किया गया था , निम्न में से किस क्षेत्र में इस पुरस्कार को दिया जाता है ?
- खेलकूद
- संगीत
- फिल्म
- टीवी शो
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. संगीत – 62 वें ग्रैमी पुरस्कार 2020 समारोह का आयोजन 26 जनवरी को लॉस एंजिलिस में आयोजित किया गया|
Q.10- हाल ही में प्रसिद्ध लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जसवंत सिंह कंवल का हाल ही में निधन हो गया वह किस भाषा के लेखक हैं ?
- हिंदी
- उर्दू
- पंजाबी
- अंग्रेजी
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. महाराष्ट्र- प्रसिद्ध लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जसवंत सिंह कंवल पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और वे 101 वर्ष के थे उन्हें वर्ष 1996 में उनकी पुस्तक ‘पाखी’ पर साहित्य अकादमी ने फेलोशिप दी है और 2 साल बाद 1998 में उपन्यास ‘तौशाली दी हांसो’ पर उनको साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया|