Current Affairs Quiz in Hindi 03 March 2023

Current Affairs Quiz in Hindi 03 March 2023  :- Currentaffairgk.co.in  के सभी पाठकों के लिए भारत में 2023 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो UPSC, SSC, Bank, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे . अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |

संन्यास के 10 साल बाद वानखेड़े में किस खिलाडी की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की गयी है?

  1. वीरेंद्र सहवग
  2. आशीष नेहरा
  3. मुनाफ पटेल
  4. संचिन तेंदुलकर
Answer
संचिन तेंदुलकर – संन्यास के 10 साल बाद वानखेड़े में महान खिलाडी सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की गयी है. प्रतिमा का अनावरण 23 अप्रैल को किया जाएगा। यह दिग्गज का 50 वां जन्मदिन होगा.

बोला टिनुबु को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?

  1. जापान
  2. चीन
  3. चेक
  4. नाइजीरिया
Answer
नाइजीरिया – बोला टिनुबु को हाल ही में नाइजीरिया का नया राष्ट्रपति चुना गया है. उन्‍हें अफ्रीका के सर्वाधिक जनसंख्‍या वाले देश नाइजीरिया के राष्‍ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई है। इससे पहले वे लागोस राज्‍य के गर्वनर रहे हैं.

जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और किस देश ने हाल ही में आपूर्ति श्रृंखला के लिए ‘चिप 4’ वार्ता शुरू की है?

  1. चीन
  2. चेक
  3. भारत
  4. ताइवान
Answer
ताइवान – ताइवान, जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया ने हाल ही में आपूर्ति श्रृंखला के लिए ‘चिप 4’ वार्ता शुरू की है. देशो ने सेमीकंडक्टर की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए एक नए अमेरिकी नेतृत्व वाले ढांचे के तहत वरिष्ठ अधिकारियों की पहली बैठक आयोजित की है.

जीएसएम ने हाल ही में किस देश को “गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023” से सम्मानित किया है?

  1. भारत
  2. कनाडा
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. अफ्रीका
Answer
भारत – जीएसएम (Global System For Mobile) ने भारत को दूरसंचार सुधारों और सक्षम नीतियों पर बेहतरीन कार्य करने के लिए हाल ही में “गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023” से सम्मानित किया है. जीएसएम ने दूरसंचार सुधारों और सक्षम नीतियों पर देश के शानदार फोकस की वैश्विक मान्यता और स्वीकृति है.

निम्न में से किस राज्य की GIFT सिटी में दो ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय स्थापित किये जायेंगे?

  1. केरल
  2. गुजरात
  3. महाराष्ट्र
  4. दिल्ली
Answer
गुजरात – गुजरात की GIFT सिटी में दो ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय स्थापित किये जायेंगे. ये दो ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय वोलोंगोंग और डीकिन – जल्द ही गुजरात के ‘गिफ्ट सिटी’ में कैंपस स्थापित होंगे.

रक्षा मंत्रालय को हाल ही में कितने स्वदेशी एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदने के लिए भारतीय सेना से एक प्रस्ताव मिला है?

  1. 110
  2. 210
  3. 310
  4. 410
Answer
310 – भारत के रक्षा मंत्रालय को हाल ही में चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर तैनाती के लिए मेक इन इंडिया के तहत 310 स्वदेशी एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदने के लिए भारतीय सेना से एक प्रस्ताव मिला है.

आईआरसीटीसी और किस बैंक ने भारत का सबसे पुरस्कृत सह-ब्रांडेड यात्रा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?

  1. बैंक ऑफ़ इंडिया
  2. एचडीएफसी बैंक
  3. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  4. यस बैंक
Answer
एचडीएफसी बैंक – इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में भारत का सबसे पुरस्कृत सह-ब्रांडेड यात्रा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह सह-ब्रांडेड कार्ड विशेष रूप से एनपीसीआई के रूपे नेटवर्क पर उपलब्ध है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?

  1. केरल
  2. पंजाब
  3. गुजरात
  4. मध्य प्रदेश
Answer
मध्य प्रदेश – केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के रीवा में 204 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 2,444 करोड़ रुपये की 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.