Current Affairs Quiz In Hindi : 02 September 2019

Current Affairs Quiz In Hindi : 02 September 2019

Current Affairs Quiz In Hindi : 02 September 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए करंट अफेयर्स से सबंन्धित परीक्षा उपयोगी प्रश्नों का संकलन है,जो की आपको SSC,UPSC,Banking,Railway,IBPS,IAS, PCS Etc. के परीक्षाओ में आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार होगा , पाठकों से निवेदन है यदि आपको कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Current Affairs Quiz के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको नीचे मिलेंगे | 

Q 1. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में , सरकारी सेवा और पीएसयू में महिला ड्राइवरों की नियुक्ति की घोषणा की है ?

  1. कर्नाटक
  2. मणिपुर
  3. असम
  4. केरल

Q 2. भारत का पहला ऊर्जा – कुशल रेलवे स्टेशन है –

  1. ठाणे
  2. हैदराबाद
  3. रायपुर
  4. कचेगुडा

Q 3. हाल ही में , जारी रिपोर्ट के मुताबिक कौन दुनिया का सबसे बड़ा SO2 उत्सर्जनकर्ता  देश बना है ?

  1. रूस
  2. चीन
  3. भारत
  4. ईरान

Q 4. भारत सरकार व्दारा शुरू की गई RISE योजना –

  1. बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण
  2. देश भर में स्मार्ट शहरों का निर्माण
  3. इसका उद्देश्य सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों को कम लागत वाले फंड को उधार देना है
  4. नई शैक्षिक निति

Q 5. केंद्र सरकार ने हाल ही में , सभी अर्धसैनिक बलों में सभी रैंक के कर्मियों हेतु सेवानिवृत्ति आयु…….साल तय कर दी है ?

  1. 60 साल
  2. 68 साल
  3. 50 साल
  4. 45 साल

Q 6. किस संस्थान को राष्ट्रीय संस्थागत रैकिंग फ्रेमवर्क (NIRF – 2018 ) समग्र सर्वश्रेष्ठ भारतीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया है ?

  1. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय , नई दिल्ली
  2. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
  3. एम्स,नई दिल्ली
  4. भारतीय राष्ट्रीय विश्वविद्यालय , बेंगलुरु लॉ स्कूल

Q 7. हाल ही में , प्रशिद्ध व्यक्तित्व ‘मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी’ का निधन हुआ है , वह थे ?

  • संगीतकार
  • वैज्ञानिक
  • चित्रकार
  • पूर्व क्रिकेटर

Q 8. प्रमुख सागरमाला कार्यक्रम की तटीय बर्थ योजना के तहत परियोजनाएँ कितने राज्यों में वितरित की जाती हैं ?

  1. आठ
  2. दस
  3. बाहर
  4. चौदह

Q 9. हाल ही  में , कौन टेस्ट क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने वाले पहले बल्लेबाजी बने है ?

  1. जोनी बेरस्टो
  2. जीवन मेंडिस
  3. मार्नस लाबुशेन
  4. कुसल परेरा

Q 10. निम्नलिखित में से कौन भारत में किसी राज्य का सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाला मुख्यमंत्री है ?

  1. पवन कुमार चामलिंग , सिक्किम
  2. ज्योति बसु , पश्चिम बंगाल
  3. ग्योंग अपांग , अरुणाचल प्रदेश
  4. नवीन पटनायक , ओडिशा

Current Affairs Quiz के सभी प्रश्नों के उत्तर 

उत्तर 1. (IV )  केरल सरकार ने 21 अगस्त 2019 को सरकारी कार्यलयों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानो (पीएसयू ) में महिला ड्राइवरों को नियुक्त करने का फैसला लिया | केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन  ने कहाँ है की अब ड्राइवर पोस्ट और पीएसयू की नियुक्तियों में महिला एवं पुरुष दोनों के लिए समान रूप से भर्तियां निकाली जाएंगी |

उत्तर 2. (IV ) दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर ) के तहत हैदराबाद में कचेगुडा रेलवे स्टेशन ने भारतीय रेलवे में पहले ऊर्जा कुशल ‘ए’ 1 श्रेणी ‘ रेलवे स्टेशन होने का अद्वितीय गौरव अर्जित किया है। स्टेशन ने अन्य चरणों में , 1,312 कन्वेंशनल लाइट्स के स्थान पर प्रकाश उत्सरजक डायोड (एलईडी ) लाइट को बदलकर 100% ऊर्जा दक्षता हासिल की है | कचेगुडा रेलवे स्टेशन एक एतिहासिक इमारत है तथा अपने 100 वर्ष पुरे कर चुकी है |

उत्तर 3. (III )भारत , विश्व में मानवजनित सल्फर डाइऑक्सइड (SO2 ) का सबसे बड़ा उत्सरजनकर्ता देश है | ग्रीनपीस द्वारा जारी नासा के आंकड़ों के एक विश्लेषण से पता चलता है की विश्व के सभी मानवजनित सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) उत्सरजन के हॉटस्पॉट की तुलना में भारत में 15 प्रतिशत अधिक है | SO2 हॉटस्पॉट का पता ओएमआई (ओजोन मॉनिटरिंग इंस्ट्रूमेंट ) उपग्रह द्वारा लगाया गया था |

उत्तर 4. (III )इसका उद्देश्य सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों को कम लागत वाले फंड को उधार देना

उत्तर 5. (I )केंद्र सरकार ने हाल ही में , सभी अर्धसैनिक बलों में सभी रैंक के कर्मियों हेतु सेवानिवृत्ति आयु 60 साल तय कर दी है | यह आदेश तत्काल प्रभाव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) और असम राइफल्स में लागू होगा | गृह मंत्रालय का यह आदेश दिल्ली उच्च न्यायालय के जनवरी में दिए गए फैसले के बाद आया है | उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा था की सभी रैंक के लिए एक सेवानिवृत्ति आयु निर्धारित करे | इससे पहले अलग -अलग रैंक के लिए अलग -अलग सेवानिवृत्ति आयु निर्धारित थी |

उत्तर 6. (II )भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को राष्ट्रीय संस्थागत रैकिंग फ्रेमवर्क (NIRF – 2018 ) समग्र सर्वश्रेष्ठ भारतीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया है |

उत्तर 7 .(I) प्रशिद्ध व्यक्तित्व ‘मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी’ का निधन हो गया | वह 92 साल के थे | वह एक संगीतकार थे |

उत्तर 8 (I ) सागरमाला कार्यक्रम की तटीय स्थान  योजना के अंतर्गत परियोजनाओ  का वितरण 8 राज्यों में किया जाता है |

उत्तर 9. (III ) हाल ही में , इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ की जगह की सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर बल्ले बाजी करने के लिए उतरे मार्नस लाबुशेन ने इतिहास रच दिया | टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी खिलाड़ी सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरने वाले मार्नस लाबुशेन पहले खिलाड़ी बन गए हैं |

उत्तर 10 . (I ) सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग भारत के इतिहास में किसी भी राज्य में सबसे अधिक अधिक समय तक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गये है | पवन चामलिंग ने किसी भी बाधा के 25 साल का लम्बा कार्यकाल पूरा कर लिया | उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का रिकार्ड तोड़ दिया , जिन्होंने 23 साल तक पद संभाला था | इससे पहले सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड ज्योति बसु का ही था |

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.