Current Affairs Quiz in Hindi 02 December 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हम लेकर आए हैं 01 December 2020 का Latest Current Affairs जोकि आपके आगामी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking, Railway, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे , अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- पूरे भारत में 2 दिसम्बर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- राष्ट्रीय टीवी नियंत्रण दिवस
- राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
- राष्ट्रीय कोरोना नियंत्रण दिवस
- राष्ट्रीय वायरस नियंत्रण दिवस
Q.2- कैंब्रिज डिक्शनरी में सबसे ज्यादा तलाश किये जाने वाले शब्द के तौर पर किस शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2020’ चुना गया है?
- लॉकडाउन
- कोविड – 19
- क्वारंटाइन
- कोविड वैक्सीन
Q.3- सीसीआई ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम की किस धारा के तहत इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड के साथ एसपीएल के प्रस्तावित एकीकरण को मंजूरी दे दी है?
- प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2001 की धारा 31 (1)
- प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1)
- प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2003 की धारा 31 (1)
- प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2004 की धारा 31 (1)
Q.4- जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर किस तारीख़ को वापिस लौटेगा?
- 06 दिसंबर, 2020
- 14 दिसंबर, 2020
- 21 दिसंबर, 2020
- 09 दिसंबर, 2020
Q.5- एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस राज्य के बिजली वितरण क्षेत्र को मजबूत करने के लिए 132.8 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए है?
- गुजरात
- बिहार
- कर्णाटक
- मेघालय
Q.6- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर जिस कोविड -19 वैक्सीन के लिए साझेदारी की है, उस वैक्सीन का नाम क्या है?
- कोविड – 19 वैक्सीन
- कोविड प्रोटेक्शन
- कोवैक्स
- कोविडशील्ड
Q.7- निम्न में से किस देश का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर “06 दिसंबर, 2020” को वापस आयेगा?
- ऑस्ट्रेलिया
- अमेरिका
- जापान
- चीन
Q.8- केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री, नितिन गडकरी ने 30 नवंबर, 2020 को आभासी होरासिस एशिया मीटिंग 2020 को संबोधित करके MSME क्षेत्र में कितने रोज़गार के अवसर निर्मित करने की भारत सरकार की योजना के बारे में जिक्र किया है?
- 05 करोड़ रोज़गार के अवसर
- 04 करोड़ रोज़गार के अवसर
- 02 करोड़ रोज़गार के अवसर
- 01 करोड़ रोज़गार के अवसर
Q.9- 2 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस
- दोनों
- इनमे से कोई नहीं
Q.10- हॉरीसस एशिया मीटिंग 2020 के दौरान केंद्रीय मंत्री, नितिन गडकरी के संबोधन के मुताबिक, केंद्र सरकार की योजना का लक्ष्य MSME निर्यात को 48% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करना है?
- 30%
- 60%
- 40%
- 35%
Q.11- निम्न में से किस राज्य से राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का निधन हो गया है?
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- दिल्ली
- तमिलनाडु
Q.12- एमएसएमई को किस बैंक की वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम का लाभ दिलाने के लिए एसआईडीबीआई ने वेब पोर्टल लॉन्च किया है?
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- भारतीय रिजर्व बैंक
- यस बैंक
- केनरा बैंक
Q.13- DRDO ने दिल्ली कैंट के किस अस्पताल में हाल ही में कोविड-19 रोगियों के लिए ICU बेड बढ़ाये हैं?
- ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
- सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली
- सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल, दिल्ली
- राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली
Q.14- उम्रभर लोगों से जुड़ने वाले किस समाचार पत्र के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के नाम पर डाक विभाग ने डाक टिकट जारी किया है?
- दैनिक भास्कर
- प्रभात खबर
- हिंदुस्तान
- नवभारत टाइम्स
Q.15- भारत में कौन-सी फार्मास्युटिकल कंपनी हर साल रूस के स्पुतनिक V कोविड -19 वैक्सीन की 100 मिलियन से अधिक खुराक का निर्माण करेगी?
- जेनटेक
- रनबेक्सी
- हेटेरो
- सिप्ला