Current Affairs Quiz in Hindi 02 April 2020 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 02 April 2020 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके नॉलेज को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- निम्न में से किस बैंक ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र में 10 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की है?
- वर्ल्ड बैंक
- एशियाई विकास बैंक
- नाबार्ड
- स्विस बैंक
Q.2- भारत की किस राज्य सरकार ने ई-पास के लिए प्रगयाम मोबाइल ऐप लांच किया है?
- दिल्ली सरकार
- गुजरात सरकार
- पंजाब सरकार
- झारखण्ड सरकार
Q.3- पंजाब नेशनल बैंक और किस बैंक ने रेपो दर से जुड़ी ब्याज दरें 0.75 प्रतिशत तक कम कर दी हैं?
- यस बैंक
- केनरा बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Q.4- पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में भारत के विभिन्न हिस्सों में फंसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए किस पोर्टल का शुभारम्भ किया?
a. स्ट्रैंडेड इन इंडिया
b. मेक इन इंडिया
c. स्टॉप इन इंडिया
d. राइट इन इंडिया
Q.5- किस देश में ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के शोधकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार मानसून के समय में COVID- 19 का प्रभाव कम हो सकता है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. अमेरिका
Q.6- हाल ही में केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट दिवालियापन की कार्यवाई शुरू करने हेतु प्रारंभिक सीमा (Insolvency Threshold) को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने करोड़ रुपए करने की घोषणा की है?
a. 1 करोड़ रुपए
b. 2 करोड़ रुपए
c. 3 करोड़ रुपए
d. 4 करोड़ रुपए
Q.7- एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र के लिए कितने करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है?
a. बीस करोड़ डॉलर
b. तीस करोड़ डॉलर
c. दस करोड़ डॉलर
d. पंद्रह करोड़ डॉलर
Q.8- हाल ही में G- 20 समूह के देशों द्वारा COVID- 19 महामारी से निपटने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की दिशा में ‘G- 20 वर्चुअल समिट’ का आयोजन किस देश की अध्यक्षता में किया गया?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. सऊदी अरब
Q.9- इंडिया रेटिंग्स ने 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के अनुमान को कितने प्रतिशत तक घटा दिया है?
a. 2.6 प्रतिशत
b. 3.6 प्रतिशत
c. 1.6 प्रतिशत
d. 3.9 प्रतिशत
Q.9- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में कितने करोड़ देने की घोषणा की है?
a. 400 करोड़
b. 500 करोड़
c. 300 करोड़
d. 200 करोड़