Current Affairs Quiz in Hindi : 01 November 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए करंट अफेयर्स रिलेटेड क्विज प्रोवाइड कर रहे हैं जो कि आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा पाठकों से निवेदन है कि यदि आपकी Current Affairs Quiz से से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Current Affairs Quiz in Hindi
Q.1 – हाल ही में राज्य की सरकार ने गुटखा पान मसाला के उत्पाद और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है ?
- कर्नाटक
- पश्चिम बंगाल
- मणिपुर
- मध्य प्रदेश
Q.2 – लद्दाख के पहले उप राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की ?
- आर के माथुर
- बनवारी लाल
- भगवती प्रसाद
- जीसी मुर्मू
Q.3 – किस देश के प्रधानमंत्री हैं व्हाट्सएप पर टैक्स लगाने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है ?
- जापान
- चीन
- लेबनान
- वियतनाम
Q.4 – 2024 तक भारत सरकार कितने अतिरिक्त हवाई अड्डे खोलने की योजना बना रही है ?
- 75
- 100
- 150
- 200
Q.5 – हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है ?
- 31 अक्टूबर को
- 30 अक्टूबर को
- 28 अक्टूबर को
- 25 अक्टूबर को
Q.6 – सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजित किया गया था ?
- वर्ष 2016 में
- वर्ष 2015 में
- वर्ष 2012 में
- वर्ष 2014 में
Q.7 – भारत के बॉक्सर आशीष ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट में कौन सा मेडल जीता है ?
- गोल्ड मेडल
- सिल्वर मेडल
- ब्रोंज मेडल
- गोल्ड और सिल्वर मेडल
Q.8 – विश्व स्ट्रोक दिवस कब मनाया गया था ?
- 29 अक्टूबर
- 30 अक्टूबर
- 15 अगस्त
- 7 अप्रैल
Q.9 – हाल ही में कौन सबसे ज्यादा इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली महिला बनी है ?
- लिजा कोरप्रिनी ऑस्ट्रेलिया
- स्तेफिन टेलर ( वेस्टइंडीज )
- मिताली राज ( भारत )
- मेघन लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया )
Q.10 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं ?
- पांच समझौतों
- 10 समझौतों
- 12 समझौतों
- अट्ठारह समझौता
Current Affairs Quiz हिंदी में –
Answer
Q.1 – (B) पश्चिम बंगाल
हाल ही में पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने गुटखा पान मसाला के उत्पाद और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है जो 7 नवंबर से लागू किया जाएगा यह प्रतिबंध अगले 1 साल तक मान्य होगा पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाला के उत्पाद भंडार वितरण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए एक सूचना प्रस्तुत किए हैं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने तंबाकू उत्पादों का उपयोग करने पर होने वाले दुष्प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने मई 2013 में 1 साल के लिए इसी तरह का प्रतिबंध लगाया था |
Q.2 – (A) आर के माथुर
आर के माथुर ने केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख की पहली उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण ली है जम्मू कश्मीर के विभाजन के बाद लद्दाख अलग केंद्र शासित क्षेत्र बनाया जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने लेह तिसूरु में सिंधु संस्कृति ऑडिटोरियम में एक समारोह में माथुर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई कार्यक्रम में से एक वरिष्ठ अधिकारी ने नियुक्ति वारंट पढ़ा जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ |
Q.3 – (C) लेबनान
लेबनान में प्रधानमंत्री द्वारा व्हाट्सएप पर टैक्स लगाने के बाद लोग सड़कों पर विरोध करने के लिए उतर गए और लोग टैक्स के विरोध में लाखों लोग सेंट्रल बेरुत और अन्य शहरों में लामबंद हो गए हैं जिसके चलते लेबनान के प्रधानमंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया |
Q.4 – (B) 100
2024 तक भारत सरकार 100 अतिरिक्त हवाई अड्डे खोलने की योजना बना रही है |
Q.5 – (A) 31 अक्टूबर को
राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर मनाया जाता हैं | इस दिन की शुरुआत 2014 में की गई थी | जिन्हें भारत के सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत के ‘लौह पुरुष’ के रूप में माना जाता हैं | सरदार वल्लभभाई पटेल ने गाँधी जी के साथ स्वत्रंता आंदोलन में उनके साथ हिस्सा लिया था | सरदार वल्लभभाई पटेल के गाँधी जी से काफी लगाव थे | आजादी के बाद जब भारत देश अलग -अलग राज्यों में बट रहा था | तब सरदार वल्लभभाई पटेल ने सबको एक साथ मिलाने का योगदान इन्ही का था |इसलिए उन्हे भारत के राजनितिक एकीकरण के पिता के रूप में जाना हैं |
Q.6 – (D) वर्ष 2014 में
सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में शुरू की गई थी यह दिवस सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया गया था जिन्हें भारत के सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत के लौह पुरुष के रूप में माना जाता है | जिन्होंने ने भारत के स्वत्रंता संग्राम के दौरान भारतीय एकीकरण के समय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी | सरदार वल्लभभाई पटेल ने सबको एक साथ मिलाने का योगदान इन्ही का था | इसलिए उन्हे भारत के राजनितिक एकीकरण के पिता के रूप में जाना हैं |
Q.7 (B) सिल्वर मेडल
भारत के बॉक्सर आशीष ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट 69 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जापान के सेवोन ओकोजावा से हार के बाद भारत के बॉक्सर आशीष को सिल्वर मेडल से संतोष होना पड़ा |
Q.8 (A) 29 अक्टूबर
हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया जाता हैं | वैश्विक ,क्षेत्रीय स्थानीय स्तर पर स्ट्रोक के बोझ को कम करने की वचनबद्धता बनाने , अभियानों के आयोजन एवं जागरूकता उत्तपन्न करने के लिए प्रतिवर्ष 29 अक्टूबर को स्ट्रोक दिवस मनाया जाता है |
Q.9 ( C) मिताली राज ( भारत )
हाल ही में भारतीय महिला की कप्तान मिताली राज ( भारत ) सबसे ज्यादा इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली महिला बनी है | जिन्होंने लम्बे समय तक क्रिकेट खेला हैं मिताली राज सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के ओर से सबसे ज्यादा लम्बे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली महिला बनी है | मिताली के नाम 203 वनडे में 6720 रन उनके नाम हैं |6000 रन बनाने वाली मिताली राज महिला क्रिकेट की अकेली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं |
Q.10 ( C) 12 समझौतों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं | यह समझौते रक्षा उद्योग के सहयोग , नवीकरण ऊर्जा और सुरक्षा सहयोग आदि क्षेत्रों के लिए समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं |