Current Affairs Question and Answer in Hindi : 25 October 2019

Current Affairs Question and Answer in Hindi : 25 October 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है, जो की आपको SSC, UPSC , Banking, Railway, IBPS, IAS, PCS etc. के परीक्षाओं में आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार होगा,पाठकों से निवेदन है यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Current Affairs Question and Answer in Hindi

Current Affairs Question and Answer in Hindi : 25 October 2019

Q.1- पूर्व राष्ट्रपति APJ Abdul Kalam की 88 वी जयंती कब मनाई जाती है ? – (15 October 2019)

Q.2- हॉल ही में विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित वृद्धि दर को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ? – (06 प्रतिशत)

Q.3- भारत ने कोरोमास के लिए कितने मिलियन डॉलर की “Line of Credit” जारी की ? – (60 मिलियन डॉलर )

Q.4- अंतरास्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस किस दिन मनाया जाता है ? – (15 अक्टूबर)

Q.5- हाल ही में अमेरिका ने तेल संयंत्रों को ड्रोन से सुरक्षा के लिए 3000 अतिरिक्त सैनिको को तैनात करने की घोषणा किया है ? – (सऊदी अरब)

Q.6- हाल में ही उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को कौन से नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया ? – (द ऑर्डर ऑफ द ग्रीन क्रिसेंट पुरस्कार)

Q.7- हाल ही में भारत ने एशियाई विकास बैंक के साथ कितने  मिलियन डॉलर के ऋण पर समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ? – (190 Million Doller)

Q.8- हाल ही में की भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है ? – (अभिजीत बनर्जी )

Q.9- हल ही में  विश्व मानक दिवस-2019 कब मनाया गया ? – (14 October)

Q.10- हाल ही में आपदा दिवस किस दिन मनाया गया ? – (13 अक्टूबर  2019)

Current Affairs Question and Answer in Hindi

Q.11- 17 अक्टूबर कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ? – (अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस)

Q.12- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के कौन नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं ? – ( सौरव गांगुली ) 

Q.13 – हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार ने ड्राइविंग के लिए सड़कों पर दुर्घटना एवं जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए कौन सा मोबाइल एप लांच किया है ? –  ( MRADMS महाराष्ट्र ) 

Q.14 – हाल ही में कौन से राजनेता Instagram पर विश्व में सबसे ज्यादा फॉलो किये गए हैं ? – ( नरेंद्र मोदी )

Q.15 – विश्व खाद्य दिवस (World food day) हर वर्ष कब मनाया जाता है ? – 16 अक्टूबर को

Q.16- दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी किस देश की फुटबॉल टीम के कप्तान है ? – ( अर्जेटीना )

Q.17- किस बैंक ने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए एक संपर्क रहित मोबाइल भुगतान सुविधा शुरू की है ? -( बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया )

Q.18 – निम्न में से किस क्रिकेटर ने दिल्ली जिला एवं राज्य क्रिकेट संघ के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है ? – ( गौतम गंभीर )

Q.19 – अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस हर वर्ष मनाया जाता है ? – (15 अक्टूबर को ) 

Q.20 – मेक्सिको के माइग्रेशन अधिकारियों ने हाल ही में कितने भारतीयों को वापस भेज दिया है ? – ( 311 भारतीय )

Current Affairs Question and Answer in Hindi

Q.21 – विश्व मानक दिवस प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है ? – (14 अक्टूबर ) 

Q.22 -ग्लोबल हंगर इंडेक्स पर 2019 में भारत कौन से स्थान पर रहा है ? – ( 102)

Q.23 – हाल ही में 8 अक्टूबर 2019 को राजनाथ सिंह किस विमान में उड़ान भरने वाले भारत के पहले रक्षा मंत्री बने हैं ? -( राफेल )

Q.24 – वर्ष 2016 मैं T-20 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज टीम की कमान छोड़ने वाले फिल सिमंस को किस क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है ? – ( वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ) 

Q.25 – हाल ही में किसे वर्ष 2019 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला है ? – ( पीटर हैंडके ) 

Q.26 हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह घोषणा की है कि उनका देश बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर को कितने नवंबर को खोलेगा ? ( 9 नवंबर)

Q.27- हाल ही में ऐसा कौन सा राज्य है जहां की सरकार द्वारा यह घोषणा किया गया है कि जिन लोगों के 2 से अधिक बच्चे हैं उन्हें वर्ष 2021 से राज्य में सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ेगा ?( असम)

Q.28- हाल ही में भारत में किस तारीख को पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया ? (21 अक्टूबर)

Q.29- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने इस वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है ? (6.1%)

Q.30- हाल ही में इतिहास में पहली बार किस देश ने भारत के साथ डाक मेल सेवा बंद कर दी है ?(पाकिस्तान)

Current Affairs Question and Answer in Hindi

Q.31- सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अभी हाल ही में नई सुविधाओं के साथ किस ऐप को 2.o संस्करण के साथ लॉन्च किया है ?  (पाकिस्तान)

Q.32- हाल ही में भारत सरकार ने किस देश में बने राष्ट्रीय ध्वज के आयात पर प्रतिबंध लगाया है ?(चीन)

Q.33- इंडिया एनर्जी फोरम में किस शहर में न्यूक्लियर एनर्जी कांक्लेव 2019 का आयोजन किया गया ? (नई दिल्ली)

Q.34-  हाल ही में किस तारीख को आजाद हिंद सरकार के 76 वी वर्षगांठ मनाया गया ? (21 अक्टूबर)

Q.35- हाल ही में भारत एवं मालदीव के बीच 10वां संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया जिसका नाम_______ है | (एक्यूवरिन 2019)

Q.36- हाल ही में कौन BCCI के नए अध्यक्ष बने हैं ?

– (सौरव गांगुली)

Q.37- हाल ही में इंडियन एयर फोर्स ने सतह से सतह पर मार करने वाली किस मिसाइल का अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सफल परीक्षण किया है ? (ब्रह्मोस मिसाइल)

Q.38- हाल ही में NCRB की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में कौन सा प्रदेश सबसे आगे हैं -(उत्तर प्रदेश)

Q.39- हाल ही में UN ने भारत में कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता लाने के लिए किस अभियान की शुरुआत की ?– (Feed our Future)

Q.40- हाल ही में जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों को किसने सातवें केंद्रीय वेतन आयोग भत्ते के भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ? – (केंद्र सरकार)

Q.41- 24 अगस्त के दिन विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ? – (विश्व विकास सूचना और विश्व पोलियो दिवस)

Q.42- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निम्न में से किसे ऊर्जा मंत्री पद के लिए नामित किया है ? – (डैन ब्राईलेट)

Q.43- हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किस स्थान पर कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का उद्घाटन किया गया ?-(लद्दाख)

Q.44- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “ब्रिजिटल नेशन” पुस्तक का विमोचन किया जिसके लेखक हैं ?– (एन चंद्रशेखरन और रूपा पुरुषोत्तम)

Q.45- हाल ही में किस टीम ने प्रो कबड्डी लीग 7 का खिताब जीता है ? – (बंगाल वारियर्स)

Current Affairs Quiz In Hindi : 24 September 2019

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.