Current Affairs One Liner Quiz : 02 November 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है, जो की आपको SSC, UPSC , Banking, Railway, IBPS, IAS, PCS etc. के परीक्षाओं में आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार होगा,पाठकों से निवेदन है यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Current Affairs One Liner Quiz
Q.1 – हाल ही में किस टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का खिताब जीता है ? – कर्नाटक
Q.2 – हाल ही में किस राज्य सरकार ने ठेका कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का फैसला किया है ? – दिल्ली सरकार
Q.3 – सूचना के अधिकार नियम 2019 के तहत सूचना आयुक्त का कार्यकाल निर्धारित किया गया है ? – 3 वर्ष
Q.4 – ईपीएफओ का मुख्यालय कहां स्थित है ? – नई दिल्ली
Q.5 – हाल ही में किस देश ने विकसित देशों के लिए वीजा की जरूरतों को खत्म कर दिया है ? – ब्राजील
Q.6 – इनमें से कौन सी क्रिकेट टीम ने पहली बार T 20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है ? – पापुआ न्यू गिनी
Q.7 – वह राज्य जहां स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए अटल अमृत अभियान का संचालन किया जा रहा है ? – असम
Q.8- 31 अक्टूबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है ? – नेशनल एकता दिवस
Q.9 – हाल ही में किस राज्य की सरकार ने ‘कन्या सुमंगला योजना’ का शुभारंभ किया है ? – उत्तर प्रदेश
Q.10 – मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में हरियाणा के कौन से मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है ? – 11 वें मुख्यमंत्री
Current Affairs One Liner Quiz
Q.11- भारत की प्रथम अंतरिक्ष आधारित वेधशाला है ? -AstroSat
Q.12 – हाल ही में कौन व्यक्ति भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं ? – एस ए बोबडे
Q.13 – विश्व भर में 30 अक्टूबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है ? – विश्व मितव्ययिता दिवस
Q.14 – अंतरराष्ट्रीय एनिमेशन दिवस कब मनाया जाता है ? – 28 अक्टूबर
Q.15 – हाल ही में जम्मू कश्मीर की कौन पहले उप राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं ? – गिरीश चंद्र मुर्मू
Q.16 – भारतीय सेना द्वारा प्रति वर्ष इंफेंट्री दिवस आयोजित किया जाता है ? – 27 अक्टूबर
Q.17 – निम्न में से किस देश की सरकार ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा को गैर भारतीय सीख श्रद्धालुओं को पर्यटक वीजा देने की घोषणा की है ? – पाकिस्तान सरकार
Q.18 – भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने वाला देश कौन सा है ? – Philipines
Q.19 – यूएन ने हाल ही में भारत में कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता लाने हेतु किस अभियान की शुरुआत की है ? – फीड अवर फ्यूचर
Q.20 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं ? – सऊदी अरब
Q.21 – हाल ही में राज्य की सरकार ने गुटखा पान मसाला के उत्पाद और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है ? – पश्चिम बंगाल
Q.22 – लद्दाख के पहले उप राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की ? – आर के माथुर
Q.23 – किस देश के प्रधानमंत्री हैं व्हाट्सएप पर टैक्स लगाने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है ? – लेबनान
Q.24 – 2024 तक भारत सरकार कितने अतिरिक्त हवाई अड्डे खोलने की योजना बना रही है ? – 100
Q.25 – हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है ? – 31 अक्टूबर को
Q.26 – सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजित किया गया था ? – वर्ष 2014 में
Q.27 – भारत के बॉक्सर आशीष ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट में कौन सा मेडल जीता है ? – सिल्वर मेडल
Q.28 – विश्व स्ट्रोक दिवस कब मनाया गया था ? – 29 अक्टूबर
Q.29 – हाल ही में कौन सबसे ज्यादा इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली महिला बनी है ? – मिताली राज ( भारत )
Q.30 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं ? – 12 समझौतों