Current Affairs One Liner : 19 October 2019

Current Affairs One Liner : 19 October 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है, जो की आपको SSC, UPSC , Banking, Railway, IBPS, IAS, PCS etc. के परीक्षाओं में आपके नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार होगा,पाठकों से निवेदन है यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Current Affairs One Liner 

Current Affairs One Liner : 19 October 2019

Q.1- अभी हाल ही में भारत में किस राज्य क्रिकेट संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी ?– रूपा गुरुनाथ

Q.2- अभी हाल ही में भारत की ओर से सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला T-20 क्रिकेट खेलने वाली का नाम क्या है ?– शेफाली वर्मा

Q.3- अभी हाल ही में किस तिथि को अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार पूर्ण उन्मूलन दिवस मनाया गया ?26 September

Q.4- हाल ही में किस भारतीय को IAAF के वेटेरन पिन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?पीटी उषा

Q.5- अभी हाल ही में बिल एंड मेलिंडा गेट्स का फाउंडेशन ने समाज में बदलाव लाने के लिए किस भारतीय को “चेंजमेकर अवार्ड” से सम्मानित किया गया ?पायल जांगिड़

Q.6- अभी हाल ही में निम्न में से किस दिन वर्ष 2019 को “विश्व समुद्र दिवस” मनाया गया ?– 26 सितंबर 2019

Q.7- अभी हाल ही में इंडियन आर्मी ने जनवरी 2018 से लेकर के अब तक कौन से ग्लेशियर से लगभग 130 टन ठोस अपशिष्ट (सॉलि़ड वेस्ट) को हटाया है ?– सियाचिन ग्लेशियर

Q.8- अभी हाल ही में किस  3 देशों के बीच मालाबार सैन्य अभ्यास का शुभारंभ हुआ ?– भारत, अमेरिका, जापान

Q.9- अभी हाल ही में किसे “ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड” से सम्मानित किया गया है ?– नरेन्द्र मोदी

Q.10- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया है ,यह सोलर पार्क कितने किलो वाट का है ?– 50 किलो वाट

Current Affairs One Liner : 19 October 2019

Q.11 – हाल ही में, जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक – 2019 में भारत को कौन सा स्थान मिला है ? – 140 वां 

Q.12 – वह राज्य , जहां भारतीय वायु सेना ने एडवांस लैंडिग ग्राउंड रनवे को पुनर्जीवित किया ? – अरुणाचल 

Q.13 – हाल ही में, कौन FIFA परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय बने है ? – प्रफुल्ल पटेल 

Q.14 – गहरे समुद्री क्षेत्र में खनिज खनन हेतु किस परियोजना को शुरू किया जायेगा ? – समुद्रायन 

Q.15 RBI ने हाल ही में , 16 अप्रैल 2019 को कितने रूपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है ? – 50 रु.

Q.16 .हाल ही में , केलिफोर्निया में दुनिया के सबसे बड़े विमान ने पहली बार उड़ान भरी , जिसका नाम है ? – स्ट्रैटोलान्च 

Q.17 . जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक किस वर्ष तक भारत सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा ? – वर्ष 2060 तक

Q.18. जम्मू – कश्मीर जन सुरक्षा अधिनियम को लागू किया गया था ? – 8 अप्रैल 1978 

Q.19. भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य नौसैनिक युद्धाभ्यास ऑसीइंडैक्स – 19 आरंभ हुआ है, बताइए यह कौन सा युद्धाभ्यास है ?– तीसरा

Q.20 बिहार राज्य का प्रथम सामुदायिक रिजर्व घोषित किया गया ? – गोगाबिल

Current Affairs One Liner : 19 October 2019

Q.21- अभियंता (Engineers) दिवस निम्न में से किस दिन को मनाया जाता है ? 15 September

Q.22- हाल ही में जारी की गई दुनिया के सबसे ज्यादा सुरक्षित शहरों की सूची में विश्व के किस शहर का नाम प्रथम स्थान पर है ?– टोक्यो

Q.23- हाल ही में स्वच्छ कोयला अनुसंधान व विकास के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया है ?IISC बेंगलुरू

Q.24- हाल ही में दूरदर्शन की स्थापना के कितने वर्ष पूरे हुए ? 60 वर्ष

Q.25- हाल ही में ऑक्सफोर्ड इंटरनेट इंस्टिट्यूट की एक रिपोर्ट के मुताबिक किस देश में आज भी हर पांचवां व्यक्ति इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करता है ?– ब्रिटेन

Q.26- हाल ही में निम्न में से कौन भारत की पहली महिला सैन्य और राजनयिक बनी है ? – विंग कमांडर अंजली सिंह

Q.27- हाल ही में शुरू हुई दुनिया के सबसे बड़ी फुटबॉल लीग UEFA चैंपियन लीग में चैंपियन बनाने वाली टीम को  लगभग कितने करोड रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है ? – 632 करोड़

Q.28- हाल ही में डीआरडीओ ने हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल  का सफल परीक्षण किया है इस मिसाइल को किस लड़ाकू विमान से परीक्षण किया गया ?– सुखोई-30 एमकेआई

Q.29- हाल ही में किस सरकारी विभाग ने एक पोषण जागरूकता मुहिम शुरू की जिसके तहत गुजरात के आणंद जिले में करीब 5000 स्कूली बच्चों को इस सप्ताह निशुल्क दूध मुहैया करवाया जाएगा ? – राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड

Current Affairs One Liner : 19 October 2019

Q.30- हाल ही में किस अरब देश में आतंकी ड्रोन हमले के कारण कच्चे तेल का उत्पादन प्रतिदिन 57 लाख बैरल तक घट गया है ? सऊदी अरब

Q.31- प्रतिवर्ष ओजोन दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?– 16 September

Q.32- हाल ही में किस राज्य सरकार ने जन सूचना पोर्टल लॉन्च की है ? – राजस्थान

Q.33- हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना” लॉन्च की है ? उत्तराखंड

Q.34- हाल ही में हिंदी दिवस निम्न में से किस दिन  मनाया गया ?– 14 September

Q.35- हाल ही में किस राज्य की सरकार ने सीएम और मंत्रियों की अपनी सैलरी से इनकम टैक्स भरने का निर्णय लिया है ? – उत्तर प्रदेश

Q.36- किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में “अंडर-19 एशिया कप” का खिताब जीता है  ?भारत

Q.37- हाल ही में किस देश ने दूसरा FIBA बास्केटबॉल विश्व कप का खिताब जीता ? स्पेन

Q.38- हाल ही में 16 सितंबर 2019 को प्रसिद्ध अमेरिकी संगीतकार BB King की कौन सी जयंती मनाई गई ?94वीं

Q.39- हाल ही में किस राज्य सरकार ने चोरी हुए मोबाइल  फोन को ट्रैक करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है ?– महाराष्ट्र सरकार

Q.40- हाल ही में हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर किस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को नियुक्त किया गया है ? कपिल देव

Q.41. इसरो ने हाल ही में चंद्रयान – 2 का मिशन लॉन्च किया है बताइए इस तरह सतह पर रहकर चांद की कक्षा सतह और वातावरण में विभिन्न प्रयोगों का संचालन करने वाला भारत कौन सा राष्ट्र बन जाएगा ? – चौथा

Q.42. हाल ही में, कौन ग्लोबल इवेंट में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय बनी है ? – दुती चंद 

Q.43. हाल ही में कौन प्रेजिडेंट  कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं ? – शिव थापा

Q.44. इनमें से किस कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV  कार लांच की है? – Hyundai 

Q.45. हाल ही में UNEP  एवं………….द्वारा पारे के घातक प्रभाव को रोकने हेतु नई परियोजना की घोषणा की गई है?– जापान 

Q.46. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में गरीबी से जूझ रहे पद पुरस्कार विजेताओं को मासिक भत्ता देने की घोषणा की है ? – उड़ीशा 

Q.47. अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है ?– 18 जुलाई को

Q.48. इनमें से किस टीम ने हाल ही में कोपा अमेरिका 2019 का खिताब जीता है ? – ब्राजील

Q.49. हाल ही में इंग्लिश खिलाड़ी जेड डर्नबैक  ने अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास लिया है वह किस खेल से संबंधित है ? – क्रिकेट

Q.50. हाल ही में हुई घोषणा के मुताबिक किस शहर में भारत की पहली हाइड्रोजन संचालित बसे चलेगी ?– दिल्ली

Weekly Current Affairs One Liners

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.