Current Affairs One Liner : 19 July 2019 : – करंट अफेयर्स जीके डॉट कॉम अपने पाठकों की सुविधा हेतु करंट अफेयर से संबंधित संक्षिप्त रूप में वन लाइनर Question एंड Answer प्रस्तुत कर रहा है
Current Affair One Liner 19 July 2019 आपके लिए बेस्ट है |

- L & T के ग्रुप चेयरमैन का यह नाम है जिन्हें हाल ही में आईटी कंपनी माइंडट्री कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है – ए.एम. नाइक
- अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस (International Nelson Mandela Days) प्रतिवर्ष मनाया जाता है – 18 जुलाई को
- हाल ही में किस राज्य में केंद्रीय विश्वविद्यालय और जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए राज्यसभा में केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2019 पारित किया – आंध्र प्रदेश
- हाल ही में प्रसिद्ध व्यक्तित्व ‘स्वरूप दत्त’ का निधन हुआ है वह थे -अभिनेता
- अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है – 29 जुलाई
- हाल ही में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किन दो खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है – रोहन बोपन्ना – स्मृति मंधाना
- हाल ही में किस स्थान पर दुनिया का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र आरंभ किया गया है -आंध्र प्रदेश (अमरावती)
- केंद्र सरकार सितंबर 2019 तक सभी राज्यों में जिस टीकाकरण अभियान लागू करने की योजना बना रही है – रोटावायरस
- हाल ही में इंग्लिश खिलाड़ी Z.Durnback ने अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास लिया वह किस खेल से संबंधित है – क्रिकेट
- किस देश ने हाल ही में हाइपरसोनिक विमान का सफल परीक्षण किया है – चीन
- वह राज्य जो देश में जल नीति पेश करने वाला पहला राज्य बन गया है – मेघालय
- वह कौन है व्यक्ति है जो हाल ही में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं -कलराज मिश्र
- हाल ही में किसे पेप्सीको के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है – Ramol Lagurta
- वह देश जो अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 76 वां देश बना है – पलाऊ
- हाल ही में किस ने विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीता है – नोवाक जोकोविच
- चीन ने जिस देश के साथ ब्रह्म पुत्र और सतलुज नदियों के पानी संबंधी आंकड़े साझा करने पर सहमति जताई है – भारत
- किस राज्य के विधि आयोग ने मॉब लिंचिंग की बढ़ रही घटनाओं को मद्देनजर ऐसे मामलों में शामिल आरोपियों को उम्र कैद की सजा देने की सिफारिश की है – उत्तर प्रदेश
- अभी हाल ही में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में किस टीम ने विश्व कप 2019 का खिताब जीता – इंग्लैंड
- उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में इस देश के राष्ट्राध्यक्ष से उनके देश जाकर मुलाकात की – चीन
- इसरो के द्वारा chandrayaan-2 की लॉन्चिंग की नई तारीख बताई है – 22 जुलाई
- वह कौन व्यक्ति हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (B.J.P) के नए संगठन महासचिव बने – बीएल संतोष
- उत्तर प्रदेश में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम अब यह लिखे जाने का फैसला लिया गया – डॉक्टर भीमराव ‘रामजी’ अंबेडकर
- रेस्टोरेंट्स चेन सरवडा भवन के मालिक का यह नाम था जिन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन उनका हृदयाघात (Heart Attack) के कारण निधन हो गया – पी0 राजगोपाल
- हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान के रूप में नियुक्त किए गए – राशिद खान
- किस राज्य की विधान सभा ने विधायकों के वेतन में वृद्धि करने के लिए हाल ही में एक बिल पारित किया है ? – केरल
- वह कौन है भारतीय हाल ही में विश्व बैंक की एमडी और सीईओ बनी है – अंशुला कांत
- हाल ही में मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर रखा गया है – दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
- अभी हाल ही में जारी यूनाइटेड नेशन के रिपोर्ट के अनुसार साल 2006 से 2016 के बीच कुल कितने लोग भारत में गरीबी रेखा से मुक्त हुए – 27.10 करोड़
- हाल ही में सुजुकी ने किस कंपनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में एक दूसरे के वाहन बेचने का निर्णय किया – टोयोटा
- विश्व जनसंख्या दिवस व हर वर्ष मनाया जाता है – 11 जुलाई को
- हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस स्थान का दौरा करके 170 किलोमीटर लंबी 3473 करोड रुपए की अनुमानित लागत वाली सड़क पर योजना का शिलान्यास किया – वाराणसी
- हाल ही में कौन ग्लोबल इवेंट में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय बनी – दुती चंद
- किस टीम ने हाल ही में महिला फीफा विश्व कप 2019 का खिताब जीता – अमेरिका
2019 ky carnt