Current Affairs in Hindi : 25 December 2019: Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए आगामी परीक्षा हेतू Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बताएं |
Current Affairs in Hindi
Q.1- हाल ही में किसे भारत का अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया है ?
- कृति चौधरी
- नेहा श्रॉफ
- हर्षवर्धन श्रिंगला
- अमित शरण
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. हर्षवर्धन श्रिंगला – हाल ही में Central Government ने हर्षवर्धन सिंगला को भारत का अगला विदेश सचिव नियुक्त किया है, वह वर्तमान में अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं, वह 29 जनवरी 2020 से अपना पदभार ग्रहण करेंगे, आपको बता दें हर्षवर्धन श्रिंगला 1984 बैच के भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) के अधिकारी है |
Q.2- हाल ही में 8 पश्चिमी अफ्रीकी देशो ने कामन करेंसी को क्या नाम दिया है ?
- NAT
- COIN
- ECO
- ROAR
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. ECO -हाल ही में 8 पश्चिमी अफ्रीकी देशों ने
कॉमन करेंसी को इको नाम दिया है, पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन, बुर्किना, फासो, गिनी, बसाव, माली, आइवरी कोस्ट, सेनेगल, टोगो और नाइजर अभी इस मुद्रा का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह घोषणा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कि आईवेरी कोस्ट की यात्रा के दौरान की गई |
Q.3- हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने यूरोपियन काउंसिल तथा यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है ?
- फ्रांस
- इराक
- बेल्जियम
- स्विट्जरलैंड
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. बेल्जियम – बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने यूरोपियन काउंसिल तथा यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है इस निकाय के यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के साथ सभी सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख या सरकार के प्रमुख शामिल होते हैं |
Q.4- अभी हाल ही में किसने चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) को मंजूरी दे दी है ?
- हाई कोर्ट
- सुप्रीम कोर्ट
- नीति आयोग
- केंद्रीय बजट
सही उत्तर देखें
उत्तर : d.केंद्रीय बजट- अभी हाल ही में केंद्रीय बजट ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को मंजूरी दी है, इस CDS के माध्यम से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 4 स्टार जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी |
Q.5- हाल ही में पूरे भारत में 24 घंटे बिजली की सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2020 से किस योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है ?
- श्रेयस योजना
- उदय टू योजना
- निष्ठा योजना
- ध्रुव योजना
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. उदय टू योजना- हाल ही में पूरे भारत में 24 घंटे बिजली की सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने सन 2020 से उदय टू योजना की शुरुआत की है, इस योजना के माध्यम से सरकार गैस से बिजली पैदा करेगी,वर्तमान में सरकार कोयले और लकड़ी के माध्यम से बिजली पैदा करती है |
इसे भी पढ़े !
Current Affairs Quiz : 20 December 2019
Q.6- नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2019 में किसे सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म अवार्ड मिला है ?
- अंधाधुन
- पैडमैन
- कबीर सिंह
- केसरी
सही उत्तर देखें
उत्तर : a.अंधाधुन- हाल ही में नेशनल फिल्म अवार्ड प्रदान किए गए जिसमें सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवार्ड अंधाधुन को मिला वहीं अभिनेता अक्षय कुमार को पैडमैन के लिए बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू के लिए सम्मानित किया गया, इसके अलावा महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
Q.7- हाल ही में किस राज्य कैबिनेट ने वायु प्रदूषण से निपटने हेतु एक बड़ा कदम उठाते हुए इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019 को मंजूरी दे दी है ?
- बिहार कैबिनेट
- झारखंड कैबिनेट
- पंजाब कैबिनेट
- दिल्ली कैबिनेट
सही उत्तर देखें
उत्तर : d. दिल्ली कैबिनेट- प्रदूषण की समस्या से देश ही नहीं अपितु पूरा विश्व प्रदूषण का दंश झेल रहा है,सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देने का भी प्रावधान किया है |
Q.8- हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष बल का गठन किया है ?
- भारत
- चीन
- फ्रांस
- अमेरिका
सही उत्तर देखें
उत्तर : d. अमेरिका- हाल ही में अमेरिका ने अंतरिक्ष बल का गठन किया है , इसके माध्यम से अंतरिक्ष में होने वाली हर गतिविधि पर यह बल निगरानी रखेगा, अंतरिक्ष में पृथ्वी का चक्कर लगा रहे सैटेलाइट की भी निगरानी रखेगा |
Q.9- फीफा ने बेल्जियम फुटबॉल टीम को हाल ही में लगातार कौन सी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
- पहली बार
- दूसरी बार
- तीसरी बार
- चौथी बार
सही उत्तर देखें
उत्तर : b. दूसरी बार- हाल ही में फीफा ने बेल्जियम फुटबॉल टीम को दूसरी बार लगातार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जबकि फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर कायम है |
Q.10- हाल ही में इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा कितने मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है ?
- 25 मैच
- 30 मैच
- 35 मैच
- 40 मैच
सही उत्तर देखें
उत्तर : c. 35 मैच- टीम इंडिया इस वर्ष 2019 में पूरे विश्व में जीत के मामले में चौथे साल भी पहले स्थान पर है इस वर्ष टीम इंडिया ने 7 टेस्ट 19 वनडे और दो टी-20 सहित 35 में जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है |
Thanks sir good app system