Current Affairs in Hindi 03 July 2020 :- Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए 3 जुलाई 2020 का लेटेस्ट करंट अफेयर प्रोवाइड किया जा रहा है. अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- हाल ही में भारत सरकार ने नागालैंड राज्य को कितने महीने के लिए और अशांत क्षेत्र घोषित किया है ?
- 3 महीना
- 6 महीना
- 10 महीना
- 14 महीना
सही उत्तर देखें
उत्तर:b. 6 महीना – नागालैंड राज्य में आंतरिक विद्रोह के कारण भारत सरकार ने 6 महीनों के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया हुआ है. वहां पर अफ्सपा कानून के तहत सेना के जवान केवल संदेह के आधार पर किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर सकते. इस तरह का उन्हें अधिकार प्राप्त है लेकिन गिरफ्तारी के दौरान सेना के जवान उस व्यक्ति को घर में घुसकर संदेह के आधार पर तलाशी ले सकते हैं
Q.2- हाल ही में रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किस वर्ष तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते हैं ?
- 2022
- 2026
- 2028
- 2036
सही उत्तर देखें
उत्तर:d. 2036 – हाल ही में रूस में संविधान संशोधन को मंजूरी मिल गई है जिसकी वजह से रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2036 तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर आसीन रह पाएंगे. इसके साथ ही पुतिन का वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें 6-6 वर्ष के लिए 2 अतिरिक्त कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद मिलेगा. संविधान संशोधन के तहत इस तरह का प्रावधान है
Q.3- हाल ही में डाक कर्मचारी दिवस किस तिथि को मनाया गया ?
- 30 जून
- 1 जुलाई
- 2 जुलाई
- 29 जून
सही उत्तर देखें
उत्तर:b. 1 जुलाई – हाल ही में 1 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस मनाया गया. इस दिवस का बनाने का मुख्य उद्देश्य डाक कर्मियों द्वारा की जाने वाली सेवा के सम्मान में मनाया जाता है. भारत में कोविड-19 महामारी के दौरान डाक विभाग के कार्यकर्ताओ ने कोरोनावायरस (कोविड-19) के खिलाफ भारत की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने में मददगार साबित हो रहे हैं
Q.4 – निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक 62 मैन ऑफ द मैच रिकॉर्ड है ?
- विराट कोहली
- सचिन तेंदुलकर
- रोहित शर्मा
- विरेंद्र सेहवाग
सही उत्तर देखें
उत्तर:b. सचिन तेंदुलकर – भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम यह उपलब्धि हासिल है. उन्होंने अभी तक 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के दौरान सबसे अधिक 62 बार उन्हें मैन ऑफ द मैच नवाजा गया जो एक रिकॉर्ड है इसके साथ-साथ उन्हें 15 बार मैन ऑफ द सीरीज भी उन्हीं के नाम पर है
Q.5 – हाल ही में पतंजलि के करोनिल दवा को भारत के किस मंत्रालय के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया गया ?
- गृह मंत्रालय
- आयुष मंत्रालय
- रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
- मानव संसाधन मंत्रालय
सही उत्तर देखें
उत्तर:b. आयुष मंत्रालय – हाल ही में बाबा रामदेव की पतंजलि ने कोरोना वायरस के लिए करोनिल नामक दवा बनाई थी. इस दवा के विवादों में आने की वजह से इस दवा पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था. लेकिन अब आयुष मंत्रालय ने कहा है की पतंजलि के करोनिल को रोग प्रतिरोधक बताकर इस दवा को बेचा जा सकता है।
Q.6- लद्दाख के गलवन घाटी में चल रहे विवाद के बीच किस देश ने भारत के समाचारपत्रों और वेबसाइट को प्रतिबंधित कर दिया है ?
- नेपाल
- चीन
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
सही उत्तर देखें
उत्तर:b. 1 जुलाई – लद्दाख के गलवन घाटी में चल रहे भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच हो रहे तनाव को लेकर चीन की सरकार ने चीन में चल रहे भारतीय वेबसाइट और समाचार पत्रों को प्रतिबंधित कर दिया है. इसके साथ ही चीन में केबल नेटवर्क और डीटीएच से भी भारतीय टीवी चैनल गायब हो गए हैं
Q.7- हाल ही में विश्व बैंक ने गंगा पुनरुद्धार कार्यक्रम को लेकर कितने करोड़ डॉलर की सहायता राशि को मंजूरी दी है ?
- 40 करोड़ डॉलर
- 50 करोड़ डॉलर
- 60 करोड़ डॉलर
- 70 करोड़ डॉलर
सही उत्तर देखें
उत्तर:a. 40 करोड़ डॉलर – विश्व बैंक ने गंगा पुनरुद्धार कार्यक्रम के लिए ₹40 करोड़ डॉलर की सहायता राशि की मंजूरी दी है. इससे नदी के प्रदूषण को कम करने में काफी सहायता होगी. विश्व बैंक ने कहा है कि इस सहायता राशि से नदी बेसिन के प्रबंधन को मजबूती प्रदान करने में काफी सहायता मिलेगी
Q.8- हाल ही में यूनेस्को ने अपनी ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग रिपोर्ट का कौन सा संस्करण लांच किया है ?
- पहला संस्करण
- दूसरा संस्करण
- तीसरा संस्करण
- चौथा संस्करण
सही उत्तर देखें
उत्तर:d. 1 जुलाई – हाल ही में अपनी ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग रिपोर्ट में यूनेस्को ने चौथा संस्करण जारी किया है. जिसमें किताबों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कमतर बताया गया है
Q.9- हाल ही में किस वरिष्ठ राजनयिक को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थाई प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है ?
- राहुल सचदेवा
- निर्मल त्यागी
- मनोज पांडे
- इंद्रमणि पांडे
सही उत्तर देखें
उत्तर:d. इंद्रमणि पांडे – हाल ही में वरिष्ठ राजनयिक को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन के लिए भारत के अगले स्थाई प्रतिनिधि के रूप में इंद्रमणि पांडे को नियुक्त किया गया है. इंद्रमणि पांडे 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा के एक अधिकारी हैं और इस समय वे विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव है.
Q.10 – हाल ही में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार किसने संभाल लिया है?
- राहुल प्रसाद
- अनिल सचदेवा
- अनमोल सिन्हा
- श्रीकांत माधव वैद्य
सही उत्तर देखें
उत्तर:d. श्रीकांत माधव वैद्य -इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार श्रीकांत माधव वैद्य ने संभाल लिया है. इसके पहले इस अध्यक्ष पद पर संजीव सिंह विराजमान थे. संजीव सिंह 30 जून 2020 को सेवानिवृत्त हो गए