Current Affairs Digest : 22 September 2019 : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए Current Affairs Digest प्रोवाइड कर रहे हैं जो आपकी नॉलेजबेस को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होंगे |
Current Affairs Digest : 22 September 2019
भारतीय डाक विभाग ने 6 देशों में अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट की सेवा शुरू की-
भारतीय डाक (India Post) ने 6 देशों में अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट की सेवा शुरू की है केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय के अधीन भारतीय डाक ने यह सेवा अमेरिका ,यूरोप और एशिया के देशों के लिए शुरू की है |
डाक विभाग ने यह स्पीड सेवा बोस्निया और हेर्ज़ेगोविना, ब्राजील इक्वेडोर, लिथुआनिया, कजाकिस्तान उत्तरी मेसेडोनिया के लिए इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट की शुरुआत की |
इस सेवा के अंतर्गत EMS सर्विस प्रीमियम सेवा की शुरुआत की है इसके माध्यम से लोग अपने दस्तावेज अधिक तेजी से गंतव्य जगह तक भेज सकते हैं और इसके माध्यम से अपने सामानों को भेजने वाला व्यक्ति ट्रैकिंग भी आसानी से कर सकता है.
डाक विभाग के इस सेवा के शुरू हो जाने से दूसरे देशों में रहने वाले लोगों के साथ संपर्क करना और सामान के आदान-प्रदान के लिए काफी मददगार साबित होंगे. इसके साथ ही व्यापार में भी वृद्धि होगी।
EMS छोटे उद्यमियों और मध्यम वर्ग के उद्यमियों के लिए यह सबसे पॉपुलर माध्यम है. लेकिन यह सेवा छोटे डाकघरों में उपलब्ध नहीं होगी. केवल कुछ चुने हुए डाकघरों में उपलब्ध होगी .
भारतीय डाक विभाग-
दूरसंचार मंत्रालय के अधीन कार्य कर रहे इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक विभाग की स्थापना 1 अप्रैल 1854 को हुई थी. यह भारतीय डाक विभाग विश्व के सबसे बड़े डाक संचार में से एक है .इस डाक विभाग का मुख्य उद्देश्य चिट्ठियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना ही नहीं है इसके अलावा डाक विभाग लघु बचत योजनाओं के साथ-साथ जमा स्वीकार करना एवं डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा जैसे बहुत से कामों में इसका कार्य बटा हुआ है .इसके साथ साथ बिल जैसी रिटेल सेवाएं प्रदान करना तत्वों की बिक्री आदि इसके महत्वपूर्ण कार्य है.
गृह मंत्री अमित शाह ने E-Beat Book और E-Saathi App को लांच किए-
गृह मंत्री अमित शाह ने अभी हाल ही में ERSS , E-Beat Book, e-Sathi एप को लांच किया. जिसके माध्यम से आम नागरिकों को सुरक्षा की दृष्टि से आपातकाल में सहायता के लिए इस ऐप को लांच किया गया है . इसके माध्यम से नागरिकों को अलग-अलग नंबर याद करने की जरूरत नहीं होगी .
जिस तरह से सिस्टम डायल इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम डायल 112 पर सभी तरह की सहायता आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएगी .उसी के मद्देनजर इस सर्विस को लांच किया गया है इसके माध्यम से बच्चों और महिलाओं के लिए गृह मंत्रालय ने निर्भया फंड के अंतर्गत इस तरह के ऐप को जनता के लिए उपलब्ध कराया है जिससे कि बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराध को रोका जा सके|
E-Beat Book क्या है-
हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने E-Beat Book सिस्टम को लांच किया,E-Beat Book सिस्टम के माध्यम से E-Beat Book के इंचार्ज को एक एंड्रॉयड फोन दिए जाएगा, जिसके माध्यम से ही E-Beat Book इंचार्ज के पास पुलिस का सारा रिकॉर्ड होगा. इस फोन पर एक क्लिक करते हैं शहर के सारे रिकॉर्ड जैसे कि शराब के ठेके वरिष्ठ नागरिकों की सूची ,आभूषण केंद्र ,पीजी क्षेत्र के अच्छे बुरे नागरिक इत्यादि के बारे में सूचनाएं मिल सकेगी.
E-Beat Book पर अपराधियों के सारे रिकॉर्ड दर्ज होंगे . इसके माध्यम से कोई भी अच्छा बुरा व्यक्ति होगा या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि जैसे नशा ,जुआ ,सट्टा-बाजी आदि की जानकारी पुलिस को आसानी से दे सकेगा . इसके माध्यम से शहर के वरिष्ठ नागरिक भी इस ऐप के माध्यम से संपर्क में रहेंगे.
E-Saathi App-
E-SAATHI App की मदद से आम जनता को थाने पर नहीं जाना होगा . इस ऐप के माध्यम से पुलिस आपके द्वार पर पासपोर्ट सत्यापन, किराएदार का सत्यापन, चरित्र सत्यापन ,नौकर सत्यापन ,आदि सेवाओं की अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष को सूचना देनी होगी और उसके एक बटन दबाने पर थानाध्यक्ष उनके दिए हुए समय पर बिट सिपाही भेजकर वांछित सेवा प्रदान करेगा |