Current Affairs Daily in Hindi 03 January 2022: इस लेख में हम आपको भारत और विदेश से संबंधित ‘3 जनवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स’ के सवाल और जवाब हिंदी में प्रोवाइड कर रहे हैं. जो आपके आने वाले एग्जाम जैसे Bank, SSC, Railway, Clerk, PO आदि की परीक्षाओं में सहायक होंगे. 3 जनवरी 2022 के कर्रेंट अफेयर के बारे में यदि आपके कोई प्रश्न अथवा सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.
Current Affairs Daily in Hindi
Q.1- हाल ही में निम्न में से किस देश ने Inmarsat-6 F1 संचार उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में लांच किया ?
- चीन
- जापान
- अमेरिका
- भारत
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. जापान में Inmarsat-6 F1 उपग्रह को H-2A रॉकेट से 22 दिसंबर 2021 को जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से इस भारी-भरकम उपग्रह को लांच किया. H-2A रॉकेट जापान का एक प्राथमिक मध्यम लिफ्ट लांचर है. इस रॉकेट H-2A में जापान के hayabusa2 छुद्र ग्रह सैंपल रिटर्न में (Mission 2014 में )और संयुक्त अरब अमीरात के होप मार्स ऑर्बिटर (2020 में)को भेजा है.
Q.2- निम्न में से किस देश ने विश्व रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनने के लिए पंचवर्षीय योजना (Five Year Plan) की शुरुआत की है?
- अमेरिका
- चीन
- जापान
- भारत
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. चीन ने अपने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विश्व रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनने के लिए पंचवर्षीय योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत चीन के रोबोटिक्स उद्योग से परिचालन आय 2021 और 2025 के बीच लगभग 20% तक बढ़ने का अनुमान है. China ने रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनने के लिए 5 साल का रोड मैप बनाने की घोषणा की है
Q.3- 2021 में विश्व एड्स दिवस किस तिथि को मनाया गया?
- 1 दिसंबर
- 15 दिसंब
- र 25 दिसंबर
- 5 दिसंबर
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. पिछले वर्ष यानी 2021 में यह दिवस 1 दिसंबर को मनाया गया और इस दिन का मुख्य विषय (Theme) असमानता ओं को समाप्त करें, (End inequalities. End AIDS).
Q.4- ‘रुर्बन मिशन’ क्रियान्वयन में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
- तेलंगाना
- केरल
- राजस्थान
- बिहार
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. 2016 में ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (SPMRM) को शुरू किया गया था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (SPMRM) तेलंगाना पहले पायदान पर है. इसके अलावा तमिलनाडु और गुजरात क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है
Q.5 – ह्यूस्टन COVID-19 वैक्सीन Corbevax को हाल ही में भारत के किस संस्थान ने मंजूरी दी है?
- नीति आयोग
- स्वास्थ्य मंत्रालय
- ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
- सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. ह्यूस्टन कोविड-19 वैक्सीन Corbevax को हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत में इसके इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है.
Q.6- किस देश ने अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “नगदग पेल गि खोरलो या द ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्याप्लो” से सम्मानित करने का निर्णय लिया है?
- बांग्लादेश
- भूटान
- यूएई
- ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. हाल ही में भूटान में अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘नगदग पेल गि खोरलो या द ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्याप्लो’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है. भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे त्शरिंग ने कहा है कि भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने देश के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने की घोषणा की है. जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वे एक महान आध्यात्मिक इंसान है और वह व्यक्तिगत रूप से इस सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं.
Q.7- हाल ही में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के सबसे लंबे पुल ‘टी-सेतु’ (T-Setu) का उद्घाटन किया यह पुल किस नदी पर बना है?
- बैतरनी
- सुबर्णरेखा
- भार्गवी
- महानदी
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महानदी पर बने सबसे लंबे पुल ‘टी-सेतु’ (T-Setu) का 20 दिसंबर 2021 को उद्घाटन किया. इस पुल की आधारशिला खुद नवीन पटनायक ने 28 फरवरी 2014 को रखी थी. इस पुल को बनाने में कुल 111 करोड रुपए की लागत आई एवं इस पुल का निर्माण अंग्रेजी वर्णमाला के T आकार का बनाया गया है.
Q.8- किस तिथि को मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा ,कौशल रोजगार गम पोर्टल, को लॉन्च किया है?
- 26 दिसंबर 2021
- 27 दिसंबर 2021
- 28 दिसंबर 2021
- 29 दिसंबर 2021
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 26 दिसंबर 2021 को कौशल रोजगार निगम पोर्टल को लांच किया. इसके साथ ही गुरुग्राम में अटल पार्क और स्मृति केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की एवं सुशासन दिवस के अवसर पर 2022 के अधिकारीक कैलेंडर के साथ एक पत्रिका ‘स्वस्थ परिवर्तन से सुशासन’ का भी शुभारंभ किया एवं मनोहर लाल खट्टर ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी सम्मानित किया.
Q.9- निम्न में से हाल ही में इस्पात मंत्रालय के सचिव के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
- संजय कुमार सिंह
- मनोज कुमार सिंह
- राजेश कुमार सिंह
- प्रवीण कुमार सिंह
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. संजय कुमार सिंह ने इस्पात मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है इससे पहले वे सचिव प्रशासनिक सुधार और लोक विभाग के पद पर थे उन्होंने श्री पीके त्रिपाठी सचिव कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की जगह ली इससे पहले श्री त्रिपाठी सचिव इस्पात का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे.
Q.10- निम्न में से किस तिथि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेजर ध्यान चंद्र खेल विश्वविद्यालय’ की आधारशिला रखी?
- 30 दिसंबर 2021
- 31 दिसंबर 2021
- 1 दिसंबर 2022
- 2 दिसंबर 2022
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
मेजर ध्यान चंद्र विश्वविद्यालय की आधारशिला 2 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में रखी. यह विश्वविद्यालय 700 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से स्थापित किया गया एवं यह विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांव में स्थापित किया गया. इस विश्वविद्यालय में 540 महिलाएं और 540 पुरुष खिलाड़ियों सहित कुल 1080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की क्षमता होगी.
Read More:
Like this:
Like Loading...