Current Affair Quiz in Hindi : 22 August 2019 : करंट अफेयर्स जीके डॉट को डॉट इन के सभी पाठकों के लिए हम ‘Current Affair Quiz in Hindi’ प्रोवाइड कर रहे हैं जिसमें की इंपॉर्टेंट क्वेश्चन को सम्मिलित किया गया है जो कि आपके नॉलेज को बढ़ाने के लिए काफी मददगार होगा पाठकों से निवेदन है कि यदि Current Affair Quiz in Hindi : 22 August 2019 से आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Current Affair Quiz in Hindi : 22 August 2019
Q.1- भारत के किस राज्य सरकार ने “महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना” लॉन्च की है ?
- उत्तर प्रदेश सरकार
- पंजाब सरकार
- दिल्ली सरकार
- मध्य प्रदेश सरकार
Q.2- Chandrayaan-2 लैंडर विक्रम निम्न में से किस दिन ऑर्बिटर से अलग होगा ?
- 1 सितंबर
- 2 सितंबर
- 3 सितंबर
- 4 सितंबर
Q.3- निम्न में किस दिन विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है ?
- 21 अगस्त
- 22 अगस्त
- 23 अगस्त
- 24 अगस्त
Q.4- भारत के किस राज्य सरकार के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने 25 दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन किया और उनके विधायकों ने शपथ ली ?
- केरल
- पंजाब
- गुजरात
- कर्नाटक
Q.5- किस संस्था द्वारा निर्मित मोबाइल मैटेलिक रैंप हाल ही में भारतीय सेना को सौंपा गया ?
- डीआरडीओ
- इसरो
- जेबीएल
- एल एंड टी
Q.6- वह पहला पश्चिमी देश कौन-सा होगा जहां पर भारत अपना रुपे (RuPay) कार्ड लांच करेगा ?
- भूटान
- संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
- रूस
- अमेरिका
Q.7- किस इंटरनेशनल एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे वर्ल्ड में बढ़ रहे जल प्रदूषण के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है ?
- UNICEF
- WHO
- World Bank
- NASA
Q.8- BCCI ने Spot Fixing के आरोपी भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को कम कर के कितने साल कर दिया हैं ?
- 6 साल
- 7 साल
- 8 साल
- 9 साल
Q.9- INF संधि से अलग होते ही हाल ही में किस देश ने मीडियम रेंज क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है ?
- भारत
- चीन
- रूस
- अमेरिका
Q.10- हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र के निवासी समन्वय प्रणाली के लिए विशेष उद्देश्य न्यास कोस में कितने लाख डॉलर का योगदान दिया है ?
- 10 लाख डॉलर
- 20 लाख डॉलर
- 30 लाख डॉलर
- 40 लाख डॉलर
Current Affair Quiz in Hindi : 22 August 2019
Answer-
Q.1.b ( पंजाब सरकार )
Mahatma Gandhi Sarbat Helth Insurence Scheme
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ‘Mahatma Gandhi Sarbat Helth Insurence Scheme‘ लॉन्च किया है इस योजना के माध्यम से लगभग 46 लाख परिवारों को इसका फायदा मिलेगा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के साथ अपनी इस योजना को जोड़ दिया है इस योजना को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वे वर्षगाठ पर लॉन्च किया है |
- इस योजना के माध्यम से व्यक्ति को 5 लाख तक का हेल्थ कवर दिया जाएगा |
- इस योजना के तहत 1396 ट्रीटमेंट पैकेज लिए गए हैं।
- इस योजना के माध्यम से लगभग 450 प्राइवेट इंपैनल्ड अस्पताल और 200 सरकारी अस्पताल में इस योजना का लाभ लेकर इलाज करवा सकेंगे |
- इस योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा |
- इस योजना में सर्जिकल पैकेज भी शामिल है जिसमें 3 दिन का प्री हॉस्पिटलाइजेशन तथा 15 दिन का पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन भी सम्मिलित है |
- इस योजना के प्रीमियम का भुगतान केंद्र तथा राज्य सरकार 60:40 के अनुपात में किया जाएगा |
Q.2.b (2 सितंबर)
Chandrayaan-2 को 20 अगस्त के दिन पृथ्वी की कक्षा से निकालकर चांद की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है इस समय Chandrayaan-2 चांद की कक्षा में चक्कर लगा रहा है आपको बता दें कि 2 सितंबर के दिन Chandrayaan-2 के लैंडर को ऑर्बिटर से अलग कर दिया जाएगा |
जब लेंडर को ऑर्बिटर से अलग किया जाएगा उसके बाद 3 सितंबर को लगभग 3 सेकंड की एक छोटी सी प्रक्रिया होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके लैंडर के सभी कल पुर्जे सही से काम कर रहे हैं , 7 सितंबर को चंद्रमा की सतह पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर Chandrayaan-2 की सॉफ्ट लैंडिंग कराई जाएगी |
जब Chandrayaan-2 को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराई जाएगी तो उस समय के लगभग 15 मिनट इसरो के वैज्ञानिकों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य होगा क्योंकि इसमें थोड़ी सी भी गलती होने पर अंतरिक्ष यान के क्रैश होने का डर बना रहेगा Chandrayaan-2 के सॉफ्ट लैंडिंग के बाद भारत विश्व का चौथा ऐसा देश बन जाएगा जो चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला बन जाएगा |
Q.3.a (21 अगस्त )
हर वर्ष 21 अगस्त को ‘वर्ल्ड सीनियर सिटिजन डे’ के रूप में मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को सहायता प्रदान करना और बुजुर्गों के देख-रेख के लिए जागरूकता फैलाना है इस दिवस के माध्यम से जो भी वरिष्ठ नागरिक होते हैं उन को प्रभावित करने वाले जितने भी कारक हैं उससे लोगों को अवगत कराया जाता है
Current Affairs Quiz In Hindi : 21 August 2019
इस दिवस के माध्यम से समाज के प्रति सीनियर सिटीजन के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया जाता है इस दिवस की शुरुआत 19 अगस्त 1988 को अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने अपने घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करके 21 अगस्त को अमेरिका में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस घोषित किया उसके बाद से यह दिवस 21 अगस्त को लगातार मनाया जा रहा है एवं इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 दिसंबर 1990 को 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की |
सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए इनकम टैक्स में छूट दी हुई है साथ में बैंकों की सेविंग स्कीम में अधिक ब्याज दी है ,सिविल अस्पताल में फिजियोथैरेपी की सुविधा, सिविल अस्पताल में अलग पंजीकरण और दवा की विंडो ,रेलवे और रोडवेज बसों में 50 परसेंट किराए में छूट ,समाज कल्याण विभाग की तरफ से हर महीने ₹2000 पेंशन, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की तरफ से फ्री कानूनी मदद इन्हें मिली हुई है |
Q.4.d (कर्नाटक)
बीएस येदुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं उन्होंने 25 दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन किया और उनके 17 विधायकों को राज्यपाल वजूभाई वाला ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई बीएस येदुरप्पा ने 26 जुलाई को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी |
Q.5.a (डीआरडीओ)
20 अगस्त 2019 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO ने भारतीय सेना को मोबाइल मैटेलिक रैंप डिजाइन सौंपा डीआरडीओ के एक समारोह में भारतीय सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और डीआरडीओ अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी उपलब्ध थे यह डिजाइन सेना प्रमुख को सौंपा गया |
World Senior Citizen Day : 21 August
इस मोबाइल मटैलिक रैप का इस्तेमाल 70 मीट्रिक टन भार उठाने में सक्षम है इसके द्वारा आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल्स को किसी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में आसानी होगी | DRDO एक सरकारी एजेंसी है यह भारत सरकार के लिए काम करते हैं और यह केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अधीन भी है इसकी स्थापना 1958 में की गई थी |
यह ‘मोबाइल मैटेलिक’ रैप सेना द्वारा बख्तरबंद वाहनों को जुटाने हेतु तथा समय को कम करने के लिए अनुमानित आवश्यकताओं पर आधारित है यह पोर्टेबल डिजाइन में मॉड्यूलर है जिसे आसानी से इकट्ठा या बनाया जा सकता है
Q.6.b (संयुक्त अरब अमीरात)
RuPay Card will be launched by UAE
पश्चिमी देशों में संयुक्त अरब अमीरात ऐसा पहला देश होगा जहां पर भारत अपना रुपे कार्ड लांच करेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान वहां पर रुपे कार्ड को लांच करेंगे और यूएई उन्हें जायद पदक से भी सम्मानित करेगा आपको बता दें कि अभी हाल ही में रूपए कार्ड भारत के पड़ोसी भूटान और सिंगापुर में लांच किया गया
Mahatma Gandhi Sarbat Helth Insurence Scheme Launched By Panjab Government
यह रुपे कार्ड एक पेमेंट गेटवे है यह मास्टर और वीजा जैसे अंतरराष्ट्रीय पेमेंट गेटवे की तरह काम करता है यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा कि यह भारत और यूएई के पेमेंट प्लेटफॉर्म के बीच इंटरफेस के लिए टेक्नोलॉजी स्थापित की जाएगी इस संदर्भ में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एंड पीसीआई और यूएई के मरकरी पेमेंट सर्विसेज के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होगा |
RuPay Card लांच होने से भारतीय समुदाय को इसका फायदा होगा
यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह ने कहा की यूएई संयुक्त अरब अमीरात एक बड़ा कारोबारी Hub है यह यहां पर बड़ी संख्या में इंडियन रहते हैं और यहां पर सबसे अधिक पर्यटक भारत से आते हैं रुपे कार्ड लांच करने से कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे कि भारतीय समुदाय को लाभ होगा |
Q.7.c (World Bank)
वर्ल्ड बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में यह कहा है की जल प्रदूषण बढ़ने से विश्व की समस्या बढ़ी है क्योंकि पानी के प्रदूषण से होने वाली बाढ़ ,बारिश जैसी आपदाओं के चलते पूरे वर्ल्ड में अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है वर्ल्ड बैंक ने कहा कि वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि समुद्र में बढ़ रहे जलस्तर के कारण तालाबों झीलों का पानी भी खारा होता जा रहा है जिससे कृषि पर असर पड़ रहा है और कम पैदावार हो रही है जिसका सीधा असर विश्व की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है |
Q.8.b (7 साल)
भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत के ऊपर IPL मैच के दौरान 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर BCCI ने उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2019 को श्रीसंत पर IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था और यह प्रतिबंध अब 2020 में 13 सितंबर को समाप्त हो जाएगा कोर्ट ने अपने जजमेंट में यह कहा कि BCCI के पास अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित है |
Q.9.d (अमेरिका)
अभी हाल ही में अमेरिका ने अपनी इंटरमीडिएट ट्रेन न्यूक्लियर फोर्स इस संधि से अलग होते ही मीडियम रेंज क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है इस मिसाइल को मोबाइल लांचर से छोड़ा गया जिसने 5000 किलोमीटर की दूरी पर अपने लक्ष्य को सटीक निशाना बनाया |
Q.10.a (10 लाख डॉलर)
इस कोष के सभी भागीदारों के योगदान तथा वित्तीय लेन-देन का ट्रांसपेरेंट एवं प्रभावी तरीका से लेखा जोखा रखने के लिए बनाया गया है इसके अलावा भारत संयुक्त राष्ट्र के अभियानों के लिए शांति रक्षक और पुलिस बल भी मुहैया कराता है |