Top 50 Computer GK Quiz in Hindi : computer Science Quiz

Top 50 Computer GK Quiz in Hindi : computer Science Quiz : करंट अफेयर्स जीके डॉट को डॉट इन के सभी पाठकों के लिए हम omputer Science  से रिलेटेड Computer GK Quiz प्रोवाइड कर रहे हैं जो कि आपके नॉलेज को Increase करने में काफी मददगार होगा दोस्तों पाठकों से निवेदन है कि यदि आपकी कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Top 50 Computer GK Quiz in Hindi : computer Science Quiz

Computer GK Quiz in Hindi : computer Science Quiz

Q.1- निम्न में से किस विधि द्वारा एक में सैल डाटा नहीं डाला जा सकता है-
(A) एरो कुंजी दबाकर
(B) टेब कुंजी दबाकर
(C) हेडर कुंजी दबाकर
(D) फॉर्मूला बार में एंटर कुंजी दबाकर
Ans- हेडर कुंजी दबाकर 

Q.2- 1 MB बराबर है –
(A) प्रत्येक कंप्यूटर में रैम के साइज के
(B) 1 बिलीयन बाइट्स
(C) 1024 KB
(D) 1 हज़ार बाइट्स
Ans- 1024 KB 

Q.3- फाइल का फोल्डर को नाम देने के लिए………’की’ का प्रयोग किया जाता है-
(A) F1
(B) F2
(C) F3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- F2 

Q.4-निम्न में से कौन सा एक भिन्न है-
(A) TFT- LCD
(B) LCD
(C) LED
(D) Printer
Ans- Printer 

 

Q.5- एक वर्कशीट में सैलेक्ट किया जा सकता है-
(A) सम्पूर्ण वर्कशीट
(B) रो
(C) कॉलम
(D) उपरोक्त्त सभी
Ans- उपरोक्त्त सभी 

Q.6- एक्सेल के किस भाग में आंकड़े वा फार्मूले लिखे जा सकते हैं-
(A) टाइटल बार
(B) मेन्यू बार
(C) फॉर्मूला बार
(D) स्टैंडर्ड बार
Ans- फॉर्मूला बार 

Q.7- निम्न में से क्या एक स्लाइड के डिजाइन का भाग नहीं है-
(A) डिजाइन टेंप्लेट
(B) कलर स्कीम
(C) एनीमेशन स्कीम
(D) स्लाइड लेआउट
Ans- स्लाइड लेआउट 

Q.8- ड्रॉ टेबल टूल बटन आप कहां पाएंगे-
(A) स्टैंडर्ड टूलबार
(B) फॉर्मेटिंग टूलबार
(C) ड्रॉइंग टूलबार
(D) टेबल व बॉर्डर टूल बार
Ans- टेबल व बॉर्डर टूल बार 

Q.9- निम्न में से किस ऑप्शन द्वारा MS वर्ड की फाइल को बंद किया जा सकता है-
(A) क्विट
(B) क्लोज
(C) एग्जिट
(D) न्यू
Ans- क्लोज 

Q.10- निम्न में से कौन-सी एक सबसे पुरानी स्प्रेडशीट का प्रकार है-
(A) VisiCalc
(B) Lotus 1-2-3
(C) Excel
(D) StarCale
Ans- VisiCalc 

Top 50 Computer GK Quiz in Hindi : computer Science Quiz

Q.11- स्प्रेडशीट में जब कोई स्टेटमेंट गणनाए करता है वह कहलाता है-
(A) फॉर्मूला
(B) रेफरेंस
(C) आर्यग्युमेंट
(D) पैरामीटर
Ans- फॉर्मूला 

Q.12- ग्राफिक्स package के प्रेजेंटेशन विश्लेषण में निम्न में से कौन-सा चार्ट सम्मिलित नहीं किया जाता-
(A) बार
(B) पाई
(C) टेम्परेचर
(D) लाइन
Ans- टेम्परेचर 

Q.13- एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो किसी प्रोग्राम को मशीनी भाषा में बदलता है-
(A) इंटरप्रेटर
(B) सिम्युलेटर
(C) कंपाइलर
(D) कमांडर
Ans- कंपाइलर 

Q.14- एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो एक समय में एक ही प्रोग्राम के आदेशों को मशीनी भाषा में बदलता है-
(A) इंटरप्रेटर
(B) CPU
(C) कंपाइलर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- इंटरप्रेटर 

Q.15- कंप्यूटर का भाग है-
(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(B) मेमोरी
(C) इनपुट व आउटपुट यूनिट
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.16- क्लिपबोर्ड पर रखा पुराना डाटा कब तक सामान्य रहता है-
(A) जब तक कोई अन्य पाठ को कट न किया जाए
(B) जब तक कंप्यूटर बंद ना हो जाए
(C) जब तक कोई अन्य पाठ कॉपी ना किया जाए
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.17- प्रोग्राम की गति बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है-
(A) डिस्क फ्रागमेंटर
(B) डिस्क क्लीनअप
(C) डिस्क फॉमेटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- डिस्क फ्रागमेंटर 

Q.18-एक प्रिंटर जो डाटा को दबाव के साथ प्रिंट करता है तथा जिसमें सामने की ओर एक प्रिंटर रिबन लगा होता है-
(A) इंपैक्ट प्रिंटर
(B) स्कैनिंग प्रिंटर
(C) नॉन-इंपैक्ट प्रिंटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- इंपैक्ट प्रिंटर 

Q.19-निम्न में से कौन एक डायग्नोस्टिक सॉफ्टवेयर है-
(A) विंडोज-XP
(B) ऑफिस-XP
(C) नोर्टन एंटीवायरस
(D) यूनिक्स
Ans- नोर्टन एंटीवायरस 

Q.20-निम्न में से कौन सा एक भिन्न है-
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) ए.एल.यू
(C) रजिस्टर
(D) प्रिंटर
Ans- प्रिंटर 

Q.21-प्रिंटर का रिजॉल्यूशन मापा जाता है-
(A) मेगाबाइट में
(B) Hz में
(C) डॉट्स/इंच (DPI) मे
(D) इंच (Diagonal) में
Ans- डॉट्स/इंच (DPI) मे 

Q.22-नॉलेज (Knowledge) प्रोसेसिंग कॉन्सेप्ट है-
(A) पहली पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चौथी पीढ़ी
Ans- चौथी पीढ़ी 

Q.23-पेन्टीयम 1 से 4 प्रोसेसर है-
(A) पहली पीढ़ी के
(B) द्वितीय पीढ़ी के
(C) तृतीय पीढ़ी के
(D) चौथी पीढ़ी के
Ans- चौथी पीढ़ी के 

Q.24-निम्न में से क्या एक स्लाइड में जोड़ा जा सकता है-
(A) एक वेब पेज
(B) एक ऑडियो क्लिप
(C) एक वीडियो क्लिप
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

‘Top 50 Computer GK Quiz in Hindi : computer Science Quiz’

Q.25-निम्न में से कौन एक Bootable डिस्क है-
(A) कम्प्य़ूटर की हार्ड डिस्क
(B) एक डिस्क जो रैम में डोस को डालती है
(C) एक मिनी-फ्लापी डिस्क
(D) एक सी.डी रोंम
Ans- एक डिस्क जो रैम में डोस को डालती है 

Q.26- निम्न में से किसके प्रयोग से एक प्रेजेंटेशन में नई स्लाइड जोड़ी जा सकती है-
(A) स्लाइड पैनल पर राइट क्लिक करके और नई स्लाइड चुनकर
(B) इंसर्ट मेन्यू में नई स्लाइड चुनकर
(C) टूलबार में स्लाइड बटन पर क्लिक करके
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.27- एक स्लाइड की दूसरी कॉपी बनाने के लिए निम्न में से सबसे अच्छा तरीका क्या है-
(A) Ctrl + A का प्रयोग करने के बाद दूसरी स्लाइड में पेस्ट करके
(B) इंसर्ट मेन्यू से डुप्लीकेट स्लाइड चुनकर
(C) नई स्लाइड पर सभी कुछ दोबारा से करके
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- इंसर्ट मेन्यू से डुप्लीकेट स्लाइड चुनकर 

Q.28- एक डॉक्यूमेंट में पेज नंबर लिखने की बहुत सी विधि हैं निम्न में से आप किसका प्रयोग करेंगे-
(A) इंसर्ट मेन्यू से पेज नंबर का प्रयोग
(B) फाइल मेन्यू से पेज सैटअप का प्रयोग
(C) इंसर्ट मेन्यू से फुट नोट का प्रयोग
(D) (a)व (c) दोनों
Ans- इंसर्ट मेन्यू से पेज नंबर का प्रयोग 

Q.29- प्राइमरी मैमोरी के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है-
(A) कार्टेज टेब
(B) हार्डडिस्क
(C) ऑप्टीकल डिस्क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Q.30- निम्न में से कौन-सी एक आउटपुट डिवाइस नहीं है-
(A) प्रिंटर
(B) मॉनीटर
(C) की-बोर्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- की-बोर्ड 

Q.31- निम्न में से कौन सा भिन्न है-
(A) नॉर्टन (Norton)
(B) मकैफी (McAFee)
(C) इ-स्केन (eScan)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Q.32- MS-Word में पेज ब्रेक किया जा सकता है-
(A) निर्धारित स्थान पर कर्सर ले जाकर और F1 ‘की’ दबाने से
(B) इंसर्ट/सेक्शन ब्रेक के प्रयोग द्वारा
(C) निर्धारित स्थान पर कर्सर ले जाकर और Ctrl + Enter ‘की’ दबाने से
(D) डॉक्यूमेंट का फ़ॉन्ट साइज बदलकर
Ans- निर्धारित स्थान पर कर्सर ले जाकर और Ctrl + Enter ‘की’ दबाने से 

Q.33- वर्कशीट के एक भाग की फॉर्मेटिंग को कॉपी करके वर्कशीट के दूसरे भाग में लागू करने के लिए-
(A) एडिट > कॉपी फॉर्मेट और एडिट > मेन्यू द्वारा फॉर्मेट कमांड को पेस्ट करना
(B) कॉपी और एप्लाई फॉर्मेटिंग डायलॉग बॉक्स जो फॉर्मेट से नीचे आता है > कॉपी और एप्लाई मेन्यू
(C) एक्सेल में यह सुविधा नहीं है इसे मेन्यूअली करना पड़ेगा
(D) स्टैंडर्ड टूलबार में फॉर्मेट पेंटर बटन द्वारा
Ans- स्टैंडर्ड टूलबार में फॉर्मेट पेंटर बटन द्वारा 

Q.34- एक नंबर सिस्टम जो कम्प्यूटर प्रणाली का मूल है-
(A) हेक्साडेसीमल सिस्टम
(B) ऑक्टल सिस्टम
(C) ASCII
(D) बाइनरी सिस्टम
Ans- बाइनरी सिस्टम 

Q.35- डेडीकेटेड (Dedicated) कम्प्यूटर से क्या आशय है-
(A) जो केवल एक व्यक्ति द्वारा प्रयोग किया जाता हो
(B) जिससे केवल और केवल एक ही कार्य किया जाता हो
(C) जो केवल एक ही प्रकार का सॉफ्टवेयर चलाता हो
(D) जो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर चलाता हो
Ans- जिससे केवल और केवल एक ही कार्य किया जाता हो 

Q.36- एक ऐसा एप्लीकेशन प्रोग्राम जो यूजर को एक नंबर बदलने की सुविधा प्रदान करता है व तुरंत ही बदले हुए नंबर की सूचना भी प्रदान करता है-
(A) डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम
(B) डाटाबेस
(C) स्प्रेडशीट
(D) उपरोक्त सभी
Ans- स्प्रेडशीट 

Q.37- कम्प्यूटर को चलाने के लिए निर्देश सुरक्षित होते हैं-
(A) रैम में
(B) सी.डी. रोम में
(C) रोम में
(D) उपरोक्त सभी
Ans- रोम में 

Q.38- F8 कुंजी को दो बार दबाने से क्या सिलेक्ट होगा-
(A) एक शब्द
(B) एक वाक्य
(C) एक पैराग्राफ
(D) पूरा डॉक्यूमेंट
Ans- एक शब्द 

Q.39- मैग्नेटिक टेप के विषय में सत्य है-
(A) यह प्लास्टिक रिबन है
(B) दोनों तरफ आयरन ऑक्साइड की परत होती है
(C) इसे मिटाया जा सकता है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- यह प्लास्टिक रिबन है 

Q.40-  FLASH है-
(A) रोम
(B) सॉफ्टवेयर
(C) हार्डवेयर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सॉफ्टवेयर 

Q.41- कॉपीराइट के निशान को बनाने की शॉर्टकट ‘की’ क्या है-
(A) Alt + Ctrl + C
(B) Alt + C
(C) Ctrl + C
(D) Ctrl + Shift + C
Ans- Alt + Ctrl + C 

Q.42- फॉर्मेटिंग टूलबार पर फॉन्ट साइज टूल में सबसे बड़ा और सबसे छोटा फॉन्ट साइज उपलब्ध होता है-
(A) 8 और 12
(B) 8 और 64
(C) 12 और 72
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- 8 और 12 

Q.43- Extended सलेक्शन मोड को कैसे बंद किया जा सकता है-
(A) दोबारा से Shift + F8 को दबाकर असक्रिय करके
(B) Del
(C) Esc
(D) Enter
Ans- दोबारा से Shift + F8 को दबाकर असक्रिय करके 

Q.44- मैग्नेटिक डिस्क की स्टोरेज क्षमता निर्भर करती है-
(A) सतह की ट्रेक/इंच पर
(B) ट्रेक की बिट्स/इंच पर
(C) डिस्की की सतह पर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.45- निम्न में से कौन-सी एक कंप्यूटर भाषा नहीं है-
(A) हाई लेवल भाषा
(B) मीडियम लेवल भाषा
(C) लो लेवल भाषा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मीडियम लेवल भाषा 

Computer Science Quiz | Computer Gk Questions | Computer Network Mcq


Q.46- निम्न में से कौन-सी भाषा कंप्यूटर द्वारा सीधे समझी जा सकती है और बिना किसी अनुवाद के-
(A) मशीनी भाषा
(B) एसेंबली भाषा
(C) हाई लेवल भाषा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मशीनी भाषा 

Q.47- WAN का पूरा नाम है-
(A) वेप एरिया नेटवर्क
(B) वाइड एरिया नेटवर्क
(C) वाइड ऐरे नेटवर्क
(D) वायरलेस एरिया नेटवर्क
Ans- वाइड एरिया नेटवर्क 

Q.48- एक प्रिंटर की इमेज की क्वालिटी को मापा जाता है-
(A) कैरेक्टर/सेकंड
(B) पेज/मिनट
(C) डॉट्स/इंच
(D) पिक्सल
Ans- डॉट्स/इंच 

Q.49- फोल्डर के द्वारा आप क्या कर सकते हैं-
(A) डिस्क पर फाइलों को व्यवस्थित (organize) कर सकते हैं
(B) यह निर्धारित करता है कि कंप्यूटर सही से काम कर सके
(C) फाइलों को नाम दे सकते हैं
(D) फाइलों की एक टेबल बना सकते हैं
Ans- डिस्क पर फाइलों को व्यवस्थित (organize) कर सकते हैं 

Q.50- वर्ड प्रोसेसर के लिए निम्न में से कौन सा Graphics Solution है-
(A) क्लिप आर्ट
(B) वर्ड आर्ट
(C) ड्राप केस
(D) उपरोक्त सभी
Ans- क्लिप आर्ट 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.